herzindagi
toxic relationship signs

जब बॉयफ्रेंड की केयरिंग बन जाए कंट्रोलिंग, तो नोटिस करें ये 10 मेल टॉक्सिक बिहेवियर

केयर और कंट्रोल में एक बारीक अंतर होता है। लेकिन, जब हम प्यार में होते हैं तो इस अंतर को समझना मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि आज हम यहां 10 मेल टॉक्सिक बिहेवियर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पार्टनर के बर्ताव में नोटिस जरूर करें। 
Editorial
Updated:- 2025-08-28, 17:20 IST

रिलेशनशिप में केयर और सपोर्ट होना जरूरी है। केयर और सपोर्ट ही हेल्दी रिश्ते की पहचान होती है। यही वजह है कि हर लड़की चाहती है कि उसका बॉयफ्रेंड उसकी परवाह करे, उसे सिक्योर फील कराए और हर खुशी-गम के मौके पर साथ दे। लेकिन, यही केयरिंग एक समय आता है जब कंट्रोलिंग में बदल जाती है और आपको महसूस भी नहीं होता कि आप एक टॉक्सिक रिश्ते में फंस गई हैं।

रिश्ते की शुरुआत में यही केयर आपको प्यार महसूस होती है, जैसे बार-बार कॉल करना, लोकेशन पूछना, क्या पहन रही हो उस पर राय देना। लेकिन, एक समय के बाद यही बातें रिश्ते में घुटन की वजह बन जाती हैं और आपकी आजादी को धीरे-धीरे खत्म कर देती हैं। अगर आप भी केयर और कंट्रोलिंग में अंतर नहीं कर पाती हैं, तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां, यहां हम ऐसे 10 मेल टॉक्सिक बिहेवियर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको केयर और कंट्रोल के बीच का अंतर बता सकते हैं।

ये 10 मेल टॉक्सिक बिहेवियर कर सकते हैं रिश्ता खराब

तुम सिर्फ मेरी हो 

red flags in relationship

अगर आपका बॉयफ्रेंड बात-बात पर कहता है कि तुम सिर्फ मेरी हो, तो यह एक टॉक्सिक बिहेवियर की पहचान है। आपको यह लग सकता है कि आपका पार्टनर आपसे बहुत प्यार करता है। लेकिन, आप उसकी गर्लफ्रेंड हैं कोई प्रॉपर्टी नहीं।

इसे भी पढ़ें: किसी रिश्ते में आने से पहले इन टिप्स से जानें पार्टनर की पर्सनैलिटी, आगे चलकर नहीं होगा ब्रेकअप

किसी दूसरे के देखने पर गुस्सा होना

यह रिश्ते की शुरुआत में क्यूट लग सकता है। लेकिन, यह बिल्कुल भी रोमांटिक या क्यूट नहीं, बल्कि रेड फ्लैग है। अगर कोई आपको देखता है और आपका पार्टनर नाराज या गुस्सा हो जाता है तो यह इनसिक्योरिटी के रैपर में सिर्फ ईगो है।

दूसरों लड़कों से बात करना नहीं पसंद

अगर आपका पार्टनर यह कहता है कि तुम्हारा दूसरे लड़कों से बात करना पसंद नहीं है। क्योंकि, वह दूसरे लड़कों की नीयत जानता है तो यह केयर बिल्कुल भी नहीं है। इसका साफ मतलब है कि आपका पार्टनर विश्वास नहीं करता है और आपको कंट्रोल करना चाहता है।

सजा देना

अगर आप पार्टनर की कोई बात नहीं मानती हैं और इसके बदले वह गु्स्सा हो जाता है या फिर बात नहीं करता है, तो यह टॉक्सिक बिहेवियर की पहचान है।

कभी माफी नहीं मांगना

अगर गलती करने पर भी पार्टनर माफी नहीं मांगता है तो यह कुछ नहीं, सिर्फ Man Ego और टॉक्सिक बिहेवियर है।

करियर चुनना

आप क्या कर सकती हैं और आपको क्या करना चाहिए, इसका फैसला भी आपका ही होना चाहिए। अगर आपका पार्टनर करियर भी चुन रहा है तो आपको संभल जाने की जरूरत है।

प्राइज की तरह करता है ट्रीट

अगर आपका पार्टनर दोस्तों के सामने आपको अपना सबकुछ बताता है और तारीफों के पुल बांधता है। वहीं, अकेले में आप पर हुकुम चलाता है और आपके हर एक्शन को कंट्रोल करता है तो यह भी टॉक्सिक बिहेवियर की पहचान है।

घर के काम में मदद

पार्टनर घर के काम में मदद करता है और उसका गुणगान पूरी दुनिया के सामने करता है तो भी संभल जाइए। 

कपड़ों और सोशल मीडिया पर कंट्रोल 

toxic relationship

अगर आपका पार्टनर सोशल मीडिया से लेकर कपड़ों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है तो संभल जाइए। यह पूरी तरह से रेड फ्लैग हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: पहली डेट में ही पहचान सकती हैं लड़के का नेचर, गलत रिश्ते में फंसने से बचाएंगे ये 7 संकेत

इमोशनल जिम्मेदारी नहीं लेना

पैसे कमाना और इमोशनल जिम्मेदारी नहीं लेना ज्यादातर पुरुषों की समस्या है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर भी इमोशनल जिम्मेदारी लेने से बचता है तो इसपर उससे जरूर बात करें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।