बनना चाहती हैं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर? इन 7 वायरल ट्रिक्स से बढ़ा सकती हैं Instagram पर Followers

How to get quick followers on Instagram: क्या आप सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनना चाहती हैं? क्या आप जानती हैं किन ट्रिक्स से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकती हैं? अगर नहीं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम ऐसी 7 वायरल ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ा सकती हैं। 
How to increase followers on Instagram app?

Tricks to get followers on Instagramआज सोशल मीडिया सिर्फ एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं रह गया है। बल्कि, एक फुल-टाइम करियर ऑप्शन भी बन गया है। सोशल मीडिया पर अपनी पहचान, हुनर और सोच को लाखों-करोड़ों को पहुंचाकर लोग इंफ्लुंसर बन रहे हैं, साथ ही जमकर कमाई भी कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी सोचती हैं कि आपके अंदर कुछ खास है, जिसे आप लोगों तक पहुंचा सकती हैं, तो आप भी इंफ्लुएंसर बन सकती हैं। लेकिन, इंफ्लुएंसर बनने का मतलब सिर्फ फोटो या वीडियो पोस्ट करना नहीं होता है, बल्कि अपनी ऑडियंस तक पहुंचना और उनसे कनेक्शन बनाना भी होता है।

ऑडियंस तक पहुंचना, कनेक्शन बनाना और उन्हें अपने पेज से जोड़ना इतना आसान नहीं होता है, जितना पहली बार में लगता है। जी हां, आप भले ही एक या दो हजार फॉलोअर्स थोड़ी मेहनत में बना लें। लेकिन, उन्हें जोड़कर रखना और बढ़ाना मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आप भी नई-नई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनी हैं या बनने जा रही हैं तो यहां हम 7 ऐसे ट्रिक्स लेकर आए हैं जो इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि किन टिप्स और ट्रिक्स से इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ सकते हैं।

इन वायरल ट्रिक्स से इंस्टाग्राम पर बढ़ा सकती हैं फॉलोअर्स

नाम में कीवर्ड जोड़ें

tips for instagram influencers

अगर आप सोशल मीडिया पर जल्दी फेमस होना चाहती हैं और फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती हैं, तो सबसे पहले ऐसा यूजरनेम बनाएं जिसमें कीवर्ड्स शामिल हों। दरअसल, इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम उन्हें सर्च रिजल्ट में दिखाता है जिनके नाम और यूजरनेम में कीवर्ड्स शामिल होते हैं। जैसे अगर आप अपने पेज पर स्किनकेयर के बारे में बताना चाहती हैं तो यूजरनेम में स्किनकेयर शब्द का इस्तेमाल जरूर करें।

इसे भी पढ़ें: क्या Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज होने पर पैसे मिलते है? जानें कितनी होती है कमाई

अट्रैक्टिव बनाएं बायो

इंस्टाग्राम पर भले ही 150 शब्द में बायो लिखना होता है। लेकिन, आप इसे जितना छोटा और क्रिस्पी रखेंगी, यह उतना ही ऑडियंस को जोड़ने में आपकी मदद कर सकता है।

ट्रेंडिंग ऑडियो

आजकल इंस्टाग्राम पर कई गाने वायरल होते हैं। ऐसे में अगर आप ट्रेंडिंग या वायरल सॉन्ग का अपनी वीडियो या रील में इस्तेमाल करती हैं, तो उसके भी वायरल होने के चांस बढ़ जाते हैं। अगर आपकी रील या वीडियो में वॉयसओवर है तो आप ट्रेंडिंग सॉन्ग को म्यूट करके भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

बिजनेस अकाउंट

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बिजनेस अकाउंट आपकी मदद कर सकता है। क्योंकि, इसकी रीच पर्सनल अकाउंट से ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आपने पर्सनल अकाउंट बनाया है तो उसे बिजनेस पर स्विच कर लें। इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स और प्राइवेसी में जाएं और वहां अकाउंट टाइप एंड टूल्स पर क्लिक करें।

नया पेज ओपन होगा, तो उसमें स्विच टू प्रोफेशनल अकाउंट पर जाएं और डायरेक्शन्स को फॉलो करके आगे बढ़ें। यहां दो ऑप्शन मिलेंगे क्रिएटर या बिजनेस अकाउंट। आप बिजनेस अकाउंट पर क्लिक कर दें। यह ट्रिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने में आपकी मदद कर सकती है।

स्मार्ट हैशटेग स्ट्रेटर्जी

अपने इंस्टाग्राम पेज के लिए स्मार्ट हैशटेग स्ट्रेटर्जी का इस्तेमाल करें। इस स्ट्रेटर्जी में 3 ट्रेंडिंग हैशटेग लें, 5 अपनी वीडियो और कंटेंट के हिसाब से हैशटेल लगाएं और 2 ब्रांड या यूनिक हैशटेग का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि बहुत ज्यादा हैशटेग लगाना पोस्ट की रीच या फॉलोअर्स बढ़ाने की गारंटी नहीं होते हैं।

कोलैब्रेट करें

viral tricks to increase insta followers

साथी इंफ्लुएंसरों को कॉम्पिटिशन नहीं समझें, बल्कि उनके साथ कोलैब्रेशन करें। क्योंकि, आप जितना कोलैब्रेशन करेंगी उतना ही एक्सपोजर मिलेगा। आप इसके लिए छोटे इंफ्लुएंसरों के साथ कोलैब्रेट कर सकती हैं, जिनका हायर एंगेजमेंट है और जो आपको फ्रेश ऑडियंस दे सकते हैं। आप इंस्टाग्राम रील और लाइव सेशन से कोलैब्रेट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: बिना पैसे खर्च किए Instagram पर 10K फॉलोअर्स पा सकते हैं आप भी, यहां जानें खास टिप्स

ऑडियंस के साथ एंगेज करें

इंस्टाग्राम पर सिर्फ पोस्ट न करें, बल्कि अपनी ऑडियंस के साथ एंगेज भी करें। इसके लिए आप मैसेज या कमेंट्स के रिप्लाई कर सकती हैं। इसके अलावा अपनी पसंद के इंफ्लुएंसर और पेज पर समझदारी से कमेंट करना भी फायदेमंद हो सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP