Why Would Instagram Ban My Account: इंस्टाग्राम आज के समय में एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है। आजकल लोग अपना बहुत ज्यादा वक्त इंस्टाग्राम पर बिताने लगे हैं। ऐसे में आपके द्वारा की गई छोटी-छोटी गलतियां आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए भारी भी पड़ सकती हैं। कुछ ऐसी भी गलतियां होती हैं, जिनसे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बैन तक हो सकता है। अगर कोई इंस्टाग्राम की गाइडलाइंस का उल्लंघन करता है, तो उसका अकाउंट हमेशा के लिए भी बैन हो सकता है। ऐसे में अगर आपके अकाउंट पर बहुत अच्छी संख्या में फॉलोअर्स हैं, तो आपको इस वजह से बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। अगर आप ऐसी गलती नहीं करना चाहते हैं, तो आइए जानें, इंस्टाग्राम किन गलतियों पर अकाउंट को बैन करता है? इंस्टाग्राम किसी अकाउंट को कब बैन करता है?
नियमों का उल्लंघन
यदि आप अपने अकाउंट से इंस्टाग्राम के नियमों का पालन नहीं करते, तो आपका अकाउंट ऐसे में बैन हो सकता है। अनुचित कंटेंट, फोटो, वीडियो या टेक्स्ट शेयर करने पर आपका अकाउंट सस्पेंड किया जा सकता है।
इन हैशटैग्स के इस्तेमाल की है मनाही
बहुत से हैशटैग इंस्टाग्राम पर बैन हैं। अगर आप प्रतिबंधित हैशटैग्स का इस्तेमाल बार-बार करते हैं, तो भी आपका अकाउंट सस्पेंड किया जा सकता है। वहीं, अगर कोई अकाउंट फेक हो या फिर उसके जरिए धोखाधड़ी की जा रही हो, तो इस कंडीशन में भी इंस्टाग्राम खुद से आपका अकाउंट ब्लॉक कर सकता है।
कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन
हर प्लेटफॉर्म की अपनी कुछ कम्युनिटी गाइडलाइंस होती हैं। ऐसे ही इंस्टाग्राम के भी कुछ कम्युनिटी गाइडलाइंस हैं। यदि कोई अकाउंट अपनी मनमानी करता है और कम्युनिटी गाइडलाइंस का पालन नहीं करता, तो उसे बैन किया जा सकता है। अगर कोई देश, धर्म या राजनीति से जुड़े मुद्दों पर नेगेटिविटी फैलाता है, तो ऐसे अकाउंट्स को सस्पेंड किया जा सकता है। ऐसे में आपको किसी भी तरह की भ्रामक या आपत्तिजनक सामग्री शेयर करने से बचना चाहिए।
अश्लील कंटेंट पोस्ट करना है मना
यदि कोई अकाउंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अश्लील कंटेंट या अश्लीलता का प्रचार करता पाया जाता है, तो उसे भी बैन किया जा सकता है। आपको इंस्टाग्राम पर फेक प्रोफाइल लगाने से भी बचना चाहिए।
इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड होने पर रिकवर कैसे करें?
- अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बैन हो गया है, तो उसे रिकवर करने के लिए इंस्टाग्राम ऐप खोलें।
- हेल्प सेंटर में जाएं और My Instagram account has been disabled के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले स्टेप में अपनी अकाउंट डिटेल्स भरें। अपनी जानकारी से साथ अकाउंट बैन होने का कारण दर्ज करें।
- इसके बाद आपको सबमिट का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको इंस्टाग्राम के रिस्पॉन्स का इंतजार करना है।
यह भी देखें- कोई और तो नहीं कर रहा आपका इंस्टाग्राम इस्तेमाल? ऐसे लगाएं पता
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों