व्हाट्सएप एक फ्री मैसेजिंग ऐप है। यह ऐप, आईफोन, एंड्रॉइड और मैक और विंडोज पीसी के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है। व्हाट्सएप से, दुनिया भर में लोगों से फ्री में कॉल किया जा सकता है और टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो और वीडियो संदेशों का आदान-प्रदान किया जा सकता है। इसके साथ ही व्हाट्सएप का इस्तेमाल 180 देशों के 2 अरब से भी ज्यादा लोग करते हैं। यह भरोसेमंद और प्राइवेट ऐप है, इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान होता है।
व्हाट्सएप से जुड़ी कुछ खास बातें
व्हाट्सएप से मैसेज प्राइवेट भेजे जा सकते हैं। इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और प्राइवेसी कंट्रोल की सुविधा है। व्हाट्सएप से ग्रुप में बातचीत करना आसान हो गया है। व्हाट्सएप से स्टिकर्स, वॉइस मैसेज, GIF आदि के जरिए अपनी बात कही जा सकती है। अडल्ट, एंटी नेशनल, क्राइम जैसे कंटेंट को शेयर करने पर अकाउंट बैन हो सकता है।
व्हाट्सएप अकाउंट बैन होने के कारण
अगर आपका व्हाट्सएप अकाउंट टम्प्रेरी तौर पर बैन हुआ है, तो आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसे लॉगिन कर सकते हैं।वहीं, अगर आपका व्हाट्सएप अकाउंट स्थाई तौर पर बैन किया गया है, तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करके इसे बैन से हटाना पड़ेगा। इसके साथ ही अगर आपके वॉट्सऐप की गाइड लाइन का वाइलेंस करते हैं, तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है।
इसे भी पढ़े: WhatsApp Feature: जानिए एक ही बार में कैसे चला सकते हैं कई सारे व्हाट्सएप अकाउंट
व्हाट्सएप अकाउंट बैन होने की कई वजहें हो सकती हैं जैसे
- कंपनी की सेवा की शर्तों का उल्लंघन करना।
- स्पैम या धोखाधड़ी में शामिल होना।
- किसी यूजर की सुरक्षा को खतरे में डालना।
- गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि, धमकाने, डराने या परेशान करने वाला कंटेंट शेयर करना।
- अनऑथराइज्ड और थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करना।
- किसी और के नाम से अकाउंट बनाना।
- WhatsApp Delta, GBWhatsApp, WhatsApp Plus जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स डाउनलोड करना।
- बहुत सारे लोग आपके अकाउंट की रिपोर्ट करना या आपके खिलाफ शिकायत करना।
- किसी भी दूसरे यूजर को अवैध, अश्लील या किसी भी तरह की धमकी देना।
- बिना समझे मैसेज फॉरवर्ड करना।
- किसी को बिना उसकी परमिशन के किसी ग्रुप में जोड़ना।
- बिना किसी को जानें मैसेज भेजना।

इसे भी पढ़े: Whatsapp Features: टेलिग्राम की तरह अब वॉट्सएप में भी बन सकेंगे चैनल्स, यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे
व्हाट्सएप अकाउंट को अनब्लॉक करने के लिए, ये तरीके अपनाएं
- व्हाट्सएप या व्हाट्सएप बिजनेस ऐप को अनइंस्टॉल करें और दोबारा डाउनलोड करें।
- रजिस्ट्रेशन इंटरफेय में मोबाइल फोन नंबर दर्ज करें।
- 6-अंक का रजिस्ट्रेशन कोड दर्ज करें।
- अगर आपका अकाउंट अभी भी प्रतिबंधित है, तो आप 30 दिन तक प्रतीक्षा कर सकते हैं और फिर से प्रयास कर सकते हैं।
- अपने फोन में आप व्हाट्सएप बिजनेस (WhatsApp Business) ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
- आपके फोन नंबर पर रजिस्ट्रेशन कोड भेजा जाएगा और फिर आपके फोन में व्हाट्सएप अकाउंट चल सकेगा।

दो तरह से बैन होता है वॉट्सऐप अकाउंट
अगर आपको लगता है कि आपका व्हाट्सएप नंबर गलती से प्रतिबंधित कर दिया गया है, तो आप समीक्षा मांगने के लिए व्हाट्सएप से संपर्क कर सकते हैं। व्हाट्सएप से संपर्क करने का तरीका जानें, आप ऐप में समीक्षा के लिए भी पूछ सकते हैं। स्थायी रूप से बैन किए गए अकाउंट को बहाल नहीं किया जा सकता। व्हाट्सएप का दोबारा उपयोग करने के लिए आपको एक नए नंबर के साथ एक नया खाता बनाना होगा।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों