मेटा कंपनी का इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉट्सएप अब धीरे-धीरे बहुत अपग्रेड होता जा रहा है। हाल ही में इसमें एक और फीचर एड हुआ है जिसका नाम है चैनल्स (Whatsapp Channels)। यह एक तरह का नया अनुभव होगा जिसकी मदद से यूजर्स जरूरी मैसेज और बिजनेस अपडेट्स आदि प्राइवेट मैसेज के रूप में रिसीव कर पाएंगे। दरअसल, इसे आप ब्रॉडकास्ट मैसेजिंग का नया तरीका भी समझ सकते हैं।
वॉट्सएप ग्रुप्स में कोई एक मैसेज ग्रुप के सभी मेंबर्स के लिए होता है और वह रिसीव भी सिर्फ ग्रुप में ही होता है, लेकिन चैनल्स के साथ ऐसा नहीं होगा। यह ज्यादा आसान और प्राइवेट तरीका है जिससे आप अलग-अलग तरह के अपडेट्स एक ही बार में ले सकते हैं।
What are WhatsApp Channels?
— WhatsApp (@WhatsApp) June 8, 2023
WhatsApp Channels are a simple and private way to get updates from people and organizations you care about.
Channels sit within your Updates tab, separate from chats with family and friends.
वॉट्सएप चैनल्स वन-वे ब्रॉडकास्ट नेटवर्क होगा। मौजूदा समय में आप जब भी ब्रॉडकास्ट करते हैं, तब आपके सभी कॉन्टैक्ट्स को एक साथ एक मैसेज चला जाता है, लेकिन चैनल्स के साथ यह मैसेज उन लोगों को जाएगा जिन्होंने चैनल को फॉलो कर रखा है। यह बिजनेस अकाउंट और ऑर्गेनाइजेशन के लिए अच्छा ऑप्शन है। सबसे यूनिक बात यह है कि चैनल्स में फॉलोवर्स की कोई लिमिट नहीं है। इस तरह का फीचर कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर भी लॉन्च हुआ था और अगर आप इंस्टाग्राम रेगुलरली यूज करती हैं, तो चैनल्स के बारे में पता ही होगा।
इसे जरूर पढ़ें- Whatsapp की इन 5 ट्रिक्स के बारे में क्या जानती हैं आप?
नई अपडेट वॉट्सएप के 'Updates' कॉलम में मौजूद होगी। एक बार आपके फोन में यह आ गया, तो आप अपनी पसंद के टॉपिक्स और उनसे जुड़े चैनल्स को फॉलो कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर शाहरुख खान आपको पसंद है और वॉट्सएप पर शाहरुख खान से जुड़ा कोई चैनल है, तो आप उसे फॉलो कर सकते हैं और आपको उस चैनल की सारी अपडेट्स डायरेक्टली मिल जाएंगी। आप अपनी पसंद का कोई भी टॉपिक चुन सकते हैं।
इसकी मदद से आप खुद कोई चैनल भी बना सकते हैं। अगर कोई ग्रुप एडमिन है, तो ग्रुप मेंबर्स के लिए एक अलग चैनल बनाया जा सकता है। इसमें कोई लिमिट नहीं है कि टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और पोल जैसी चीजें एक चैनल में मौजूद कितने लोगों को दी जा सकती हैं। अगर आपको बड़ी ऑडियंस से डील करना है, तो वॉट्सएप चैनल्स बहुत अच्छे साबित हो सकते हैं।
वॉट्सएप के स्टेटमेंट के अनुसार यह सबसे प्राइवेट ब्रॉडकास्ट सर्विस है। इसका मतलब यह कि इस सर्विस के जरिए एडमिन्स और फॉलोवर्स दोनों की पर्सनल इन्फॉर्मेशन सुरक्षित रह सकती है। चैनल एडमिन के तौर पर फॉलोवर्स को आपकी फोटो और प्रोफाइल के बारे में कुछ जानकारी नहीं होगी। आपका फोन नंबर भी नहीं दिखाया जाएगा। अन्य किसी भी प्लेटफॉर्म पर चैनल्स इतने सुरक्षित नहीं हैं। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए सुविधाजनक हैं जो इन्फ्लुएंसर्स हैं, बिजनेस ओनर हैं, न्यूज आदि की फील्ड में काम करते हैं, अडेट्स देते रहते हैं, सेलेब्स हैं या फिर किसी एक खास फील्ड से जुड़े हैं जिसमें उन्हें हजारों लोगों तक इन्फॉर्मेशन पहुंचानी होती है।
वॉट्सएप अनाउंसमेंट में बताया गया, "हम नई प्राइवेट ब्रॉडकास्ट सर्विस बनाने के लिए प्रेरित हैं। इससे एडमिन और फॉलोवर्स की पर्सनल इन्फॉर्मेशन को सुरक्षित रखा जा सकता है। सभी अपडेट्स वॉट्सएप के अंदर ही आएंगी। चैनल्स एक वन-वे ब्राडकास्टिंग टूल है जिससे टेक्स्ट, फोटोज, वीडियो, स्टीकर्स और पोल्स एक ही बार में कई लोगों को फॉरवर्ड किए जा सकते हैं। " (यहां पढ़ें वॉट्सएप से जुड़े हैक्स)
अभी यह कुछ देशों में ही लॉन्च हुआ है और धीरे-धीरे यह पूरी दुनिया में रोल आउट होगा। अगर आप वॉट्सएप बेटा टेस्टर हैं, तो मुमकिन है कि यह फीचर आपके पास आ गया हो।
इसे जरूर पढ़ें- व्हाट्सएप के इन कूल फीचर्स के बारे में कितना जानती हैं आप?
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।