यूं तो हम सभी के फोन में कई तरह के ऐप्स होते हैं। अमूमन लोग अपनी जरूरत के अनुसार अपने फोन में ऐप इंस्टॉल करते हैं। लेकिन एक ऐप ऐसा है, जो लगभग हर व्यक्ति के फोन में है और वह है व्हाट्सएप। इसे इस्तेमाल करना जितना आसान है, यह उतना ही यूजफुल भी है। अमूमन लोग फोन खरीदने के बाद सबसे पहले व्हाट्सएप ही इंस्टॉल करते हैं।
हम सभी लंबे समय से व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते आ रहे हैं, लेकिन फिर भी इससे जुड़े ऐसे कई फीचर्स हैं, जिनके बारे में अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होता है या फिर वह इसे इस्तेमाल ही नहीं करते हैं। जबकि वास्तव में यह फीचर्स व्हाट्सएप के एक्सपीरियंस को और भी अधिक बेहतर बनाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको व्हाट्सएप से जुड़े कुछ अमेजिंग फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छे लगेंगे-
व्हाट्सएप में टेक्स्ट को अंडरलाइन कैसे करें
व्हाट्सएप आपको अपने टेक्स्ट को कई अलग-अलग तरीकों से फॉर्मेट करने देता है लेकिन अभी तक आप अपने टेक्स्ट को अंडरलाइन नहीं कर सकते हैं। अगर आप सच में ऐसा करना चाहती हैं तो गूगल प्ले स्टोर से ब्लू वर्ड्स ऐप का उपयोग करें।
- सबसे पहले आप इस ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
- अब आप अंडरलाइन्ड वर्ड ऑप्शन को सलेक्ट करें और स्क्रीन पर अपना टेक्स्ट टाइप करें।
- ऐप से अपना टेक्स्ट कॉपी करें और इसे अपने व्हाट्सएप चैट में पेस्ट करें।
- ऐसे में आपको व्हाट्सएप चैट में भी टेक्स्ट अंडरलाइन के साथ नजर आएगा। इस तरह आप महत्वपूर्ण चीजों पर अतिरिक्त फोकस करने के लिए उसे आसानी से अंडरलाइन कर सकती हैं।
स्क्रीन के शीर्ष पर चैट को पिन कैसे करें
व्हाट्सएप में कुछ चैट ऐसी होती हैं, जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में आप यकीनन उस चैट को सबसे ऊपर रखना चाहेंगी। ऐसे में आप उसे पिन कर सकती हैं। इस तरह, जब आप व्हाट्सएप खोलेंगी तो आपको अपने पिन किए गए चैट सबसे पहले नजर आएंगे। भले ही आपके चैट को पिन करने के बाद अन्य चैट में मैसेज आए हों। इस तरह आपको बार-बार उस चैट को ढूंढने में समय नष्ट नहीं करना पड़ेगा-
- इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें। अब उस चैट को ढूंढें जिसे आप अपने ऐप के टॉप पर पिन करना चाहती हैं।
- अब आप उस चैट पर टैप करके रखें।
- अब आपको टॉप आइकॉन बार में पिन आइकन नजर आएगा, उस पर पर टैप करें।
- बस आपकी चैट पिन हो गई है और वह आपको हर बार टॉप पर दिखाई देगी।
- आप पिन की गई चैट को ठीक वैसे ही अनपिन कर सकती हैं जैसे आपने उसे पहले कैसे पिन किया था।
व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट के लिए डेटा यूजेस को ऐसे करें चेक
यह एक सीक्रेट व्हाट्सएप ट्रिक है, जिसकी मदद से आप बेहद आसानी से यह पता लगा सकती हैं कि आपने अपने फोन पर किए गए प्रत्येक व्हाट्सएप चैट में कितना डेटा उपयोग किया है।
- व्हाट्सएप खोलें और टॉप-राइट कॉर्नर में तीन डॉट्स पर टैप करें और सेटिंग्स चुनें।
- अब स्टोरेज एंड डेटा के ऑप्शन पर टैप करें।
- अब आप लिस्ट से मैनेज स्टोरेज ऑप्शन को सलेक्ट करें।
- अब आपको हर चैट के लिए इस्तेमाल किए गए डेटा की लिस्ट नजर आएगी।
- अगर आप चाहें तो किसी चैट पर क्लिक करके व कुछ आइटम्स को सलेक्ट करके स्पेस को फ्री भी कर सकती हैं।
तो अब आप भी व्हाट्सएप के इन अमेजिंग फीचर्स को इस्तेमाल करें और अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ फेसबुक पेज पर शेयर करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्यलेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- pexels, pixabay
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों