जानें क्या होता है WhatsApp Business अकाउंट? जिससे घर बैठे ऐसे कर सकते हैं कमाई

WhatsApp Business अकाउंट एक ऐसा अकाउंट होता है जो बिजनेस को अपने ग्राहकों से जुड़ने और उनके साथ बातचीत करने में मदद करता है। यह अकाउंट रेगुलर WhatsApp अकाउंट से अलग होता है।

WhatsApp business makes money

सोशल मीडिया के Whatsapp ऐप पर सिर्फ चैटिंग, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयरिंग, वीडियो कॉलिंग, ऑडियो कॉलिंग और मनी ट्रांसफर तक ही सीमित नहीं होता है, बल्कि आप ग्राहक के तौर पर अपने व्हाट्सएप अकाउंट के जरिये बिजनेस करने का फायदा उठा सकते हैं। वॉट्सऐप बिजनेस के जरिए यूजर्स घर बैठे लाखों रुपये की कमाई किया जा सकता है।

How can I make money online with WhatsApp

WhatsApp Business अकाउंट एक ऐसा अकाउंट होता है जो बिजनेस को अपने ग्राहकों से जुड़ने और उनके साथ बात चीत करने में मदद करता है। यह अकाउंट रेगुलर WhatsApp अकाउंट से अलग होता है क्योंकि इसमें कई ऐसे फीचर्स होते हैं जो बिजनेस कम्यूनिकेशन के लिए उपयोगी साबित होते हैं।

WhatsApp Business अकाउंट के कुछ बेहतरीन फीचर्स:

  1. कस्टमर प्रोफाइल: WhatsApp Business अकाउंट आपको अपने ग्राहकों की प्रोफाइल बनाने की अनुमति देता है। इससे आपको अपने ग्राहकों को बेहतर तरीके से समझने और उन्हें सर्विस देने में मदद मिलता है।
  2. ग्रुप चैट: WhatsApp Business अकाउंट से आप ग्रुप चैट कर सकते हैं। इससे आप एक साथ कई ग्राहकों के साथ कम्यूनिकेट कर सकते हैं।
  3. कस्टमर सर्विस: WhatsApp Business अकाउंट आपको अपने ग्राहकों के साथ बेहतर कस्टमर सर्विस अवेलेबल करने में मदद करता है। इसमें लाइव चैट, ऑटो रिप्लाई और कस्टम बुलेटिन जैसी सर्विस शामिल हैं।
  4. शॉर्ट लिंक: इसकी मदद से नए कस्टमर्स आपसे आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। नए कस्टमर्स के साथ ऑटो-जनरेटेड शॉट लिंक शेयर करें, ताकि वे आपके बिज़नेस से प्रोडक्ट या सर्विस पाने के लिए मैसेज या कॉल कर सकें।

इसे भी पढ़ें: हाउस वाइफ के लिए बेस्ट हैं ये पार्ट टाइम जॉब्स

WhatsApp Business अकाउंट से कमाई करने के कई तरीके हैं:

  • प्रोडक्ट या सर्विस की बिक्री: आप WhatsApp Business अकाउंट का इस्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट या सर्विस की बिक्री कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जानकारी और तस्वीरें शेयर कर सकते हैं। आप ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए भी लिंक प्रोवाइड कर सकते हैं।
  • एजेंट सर्विस: आप WhatsApp Business अकाउंट का इस्तेमाल करके एजेंट सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं। इसके लिए आप ग्राहकों के सवालों का जवाब दे सकते हैं, उनकी समस्याओं को हल कर सकते हैं या उनके प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं।
  • मार्केटिंग: आप WhatsApp Business अकाउंट का इस्तेमाल करके अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए मार्केटिंग कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जानकारी और ऑफर प्रोवाइड कर सकते हैं। आप ग्राहकों को अपनी वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज पर जाने के लिए भी लिंक शेयर कर सकते हैं।
  • WhatsApp Business अकाउंट एक ऐसा मिडियम है जिसका इस्तेमाल बिजनेस को अपने कस्टमर से जुड़ने और उनके साथ कम्युनिकेशन करने के लिए किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करके आप अपने बिजनेस को बढ़ावा दे सकते हैं और घर बैठे कमाई कर सकते हैं।
Can I be paid for WhatsApp

एंड्रॉइड या iOS डिवाइस के लिए WhatsApp Business ऐप कैसे बनाएं

  • अपने एंड्रॉइड या iOS डिवाइस पर Google Play स्टोर खोलें।
  • "WhatsApp Business" खोजें।
  • "इंस्टॉल" पर टैप करें।
  • ऐप खोलें और "स्टार्ट करें" पर टैप करें।
  • अपने बिजनेस के लिए एक नाम और प्रोफाइल फोटो जोड़ें।
  • अपनी बिजनेस की कैटेगरी चुनें।
  • अपना देश और एरिया कोड चुनें।
  • अपना बिजनेस का फोन नंबर दर्ज करें।
  • अपने बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी जोड़ें, जैसे कि आपका पता, वेबसाइट और ईमेल पता।
  • "कंप्लिट" पर टैप करें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP