सोशल मीडिया पर अक्सर अजब-गजब वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर छाया हुआ है। वायरल वीडियो में एक ऑटो रिक्शा चालक ने अपने ऑटो में इतने यात्रियों को बैठाया हुआ है कि आप गिनते-गिनते थक जाएंगे। यह घटना मध्य उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की है। आमतौर पर ऑटो रिक्शा में 4 से 5 लोग बैठ सकते हैं लेकिन इस वीडियो में ढेर सारे यात्री बैठे हुए नजर आ रहे हैं। लोगों को यह वीडियो बहुत गुदगुदा रहा है। आप भी जानिए कि आखिर इस वीडियो में क्या खास है?
#WATCH In this auto rickshaw of #Fatehpur, 27 people including the driver had gone to offer prayers for #Bakrid.
— KafirOphobia (@socialgreek1) July 10, 2022
One by one the police counted twenty-seven people including children and brought them down.#UttarPradeshpic.twitter.com/CfjPotBsJ0
ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो में एक ऑटो रिक्शा में 27 लोग बैठे दिख रहे हैं। यह बात किसी को भी मजाक लग सकती है पर ऐसा हकीकत में हुआ है। ट्विटर पर काफिर ओ फोबिया नाम के यूजर ने इस वीडियो को 10 जुलाई को पोस्ट किया था। वह वीडियो को कैप्शन में लिखते हैं कि फतेहपुर के इस ऑटो रिक्शा में बकरीद की नमाज अदा करने ड्राइवर समेत 27 बैठे हुए हैं। पुलिस ने एक-एक करके बच्चों समेत सत्ताईस लोगों को गिना और उन्हें नीचे उतारा। 1 मिनट 17 सेकंड के इस वीडियो में एक ऑटो नजर आ रहा है। ऑटो में बैठे लोग एक-एक करके नीचे उतरना शुरू करते हैं। बच्चों और बढ़ों समेत कुल 27 लोग ऑटो से बाहर आते हैं। लोगों को यह वायरल वीडिया बहुत पसंद आ रहा है।
इसे भी पढ़ेंःViral Video: दूल्हे और दुल्हन ने किया ऐसा शानदार डांस तालियां बजाते थक गए लोग
वायरल वीडियो पर अभी तक 800 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। एक ऑटोरिक्शा में से 27 लोगों को निकलता देख लोग हैरान हो रहे हैं। एक यूजर मजाक करते हुए लिखता है कि इस ऑटो रिक्शा चालक ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। वहीं कुछ लोग ऑटो रिक्शा में 27 लोगों को बैठा हुआ देखकर यात्रियों की सुरक्षा की बात कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंःIAS Tina Dabi अपने पति संग ले रही हैं वेकेशन का मजा, देखिए वायरल फोटोज
इससे पहले भी सोशल मीडिया पर एक ऑटो रिक्शा वाले का वीडिया वायरल हुआ था। वायरल वीडिया में ऑटो रिक्शा चालक ने छत पर बगीचा बनाया हुआ था। ऐसा करने पर ऑटो रिक्शा चालक की ट्विटर और अन्य प्लेटफार्मों पर भारी प्रशंसा हासिल की थी।
लोग इस वीडियो को देखने के बाद मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं। आपको यह वीडियो कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।