अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में व्हाट्सएप एप्लिकेशन के यूजर हैं तो ये आपके लिए एक खुशखबरी हो सकती है। हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए मेटा कंपनी ने व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना और भी आसान बना दिया है। क्योंकि WhatsApp की नई मल्टीपल अकाउंट्स सुविधा यानी आपको एक ही डिवाइस पर एक ही समय में दो अलग-अलग WhatsApp अकाउंट्स का इस्तेमाल करने के लिए विकल्प मिल रहा है। यह सुविधा अभी भी बीटा मोड में है, लेकिन मेटा के मुताबिक जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होने वाली है।
इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको सबसे पहले अपने WhatsApp ऐप को अपडेट करना होगा। अगर आप एन्ड्रायेड या iOS प्रोसेस के यूजर हैं तो आप अपने ऐप को प्ले स्टोर से अपडेट कर सकते हैं। एक बार अपडेट हो जाने के बाद, आप अपनी प्रोफाइल पर टैप करें और फिर "ऐड अकाउंट" चुन सकते हैं। फिर, आपको अपना फोन नंबर और वन-टाइम पासवर्ड OTP रजिस्टर्ड करना होगा।
एक बार जब आप अपने सभी मोबाइल नंबर अकाउंट से जोड़ लेते हैं, तो आप उनके बीच आसानी से स्विच कर के एक दूसरे अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपनी प्रोफाइल पर टैप कर के उस अकाउंट के लिए नाम चुन सकते हैं जिस पर आप स्विच करना चाहते हैं।
मल्टीपल अकाउंट्स सुविधा उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है जिन्हें काम के लिए अलग-अलग WhatsApp अकाउंट की जरूरत पड़ती है। यह उन लोगों के लिए भी बेहतर हो सकता है जो एक ही फोन का इस्तेमाल देश-विदेश में करते हैं। ऐसे विजिटर्स के लिए यह एक आसान साधन हो सकता है, क्योंकि उन्हें नए मोबाइल फोन या फिर दूसरे व्हाट्सएप की जरूरत पड़ती है, ऐसे यूजर्स एक ही फोन के एक ही व्हाट्सएप में दो अकाउंट चला सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: Whatsapp Features: टेलिग्राम की तरह अब वॉट्सएप में भी बन सकेंगे चैनल्स, यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे
अगर आप एक ही डिवाइस पर दो WhatsApp अकाउंट्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो मल्टीपल अकाउंट्स सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। WhatsApp पर दूसरा अकाउंट सेट अप करने के लिए, आपको एक दूसरा फोन नंबर यानी दूसरे सिम कार्ड की जरूरत हो सकती है या एक ऐसा फोन जो मल्टी-सिम या ई-सिम को एक्सेस करता हो।
इसे भी पढ़ें: Whatsapp की इन 5 ट्रिक्स के बारे में क्या जानती हैं आप?
इसके अलावा आप अपनी अकाउंट के सेटिंग्स को कंट्रोल कर सकते हैं कि कौन आपके प्रोफाइल पिक्चर और आपके स्टेटस को देख सकता है। इसको सेटिंग में जा कर लॉक किया जा सकता है। वहीं नए फीचर में शामिल हुए सेटिंग्स से आप एक ही समय में दो WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अपने दूसरे अकाउंट पर स्विच करना चाहते हैं, तो आपको अपने पहले अकाउंट से लॉग आउट करना होगा।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।