Gmail Account को घर बैठे सुरक्षित बनाने के लिए लें इन टिप्स की मदद

How to Secure Gmail Account: फोन में मौजूद हर एक एप्लिकेशन के डेटा को सुरक्षित रखने में कुछ टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। ऐसा ना करने पर आपके पूरे फोन का डेटा लीक हो सकता है। 

 
Why is my Gmail not secure

How to Secure Gmail Account:हम सभी के फोन में जीमेल अकाउंट होता है। बहुत से लोग मेल आदि भेजने के लिए जीमेल को लगातार इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जीमेल का इस्तेमाल नहीं करते हैं। हालांकि, दोनों ही लोगों के लिए जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखना जरूरी है।

आपके फोन नंबर से लेकर आप कहां रहते हैं समेत तमाम जानकारी जीमेल पर स्टोर होती है। इतना ही नहीं, आप फोन में क्या सर्च करते हैं, इसका भी जीमेल के पास एक्सेस होता है।

Gmail Account को सुरक्षित रखना क्यों जरूरी है?

Keep your Google account secure on Android

जीमेल अकाउंट को अक्सर लोग सिर्फ मेल तक सीमित समझते हैं, जो गलत है। बता दें कि जीमेल अकाउंट आपके यूट्यूब, गूगल मैप्स, गूगल न्यूज, गूगल फोटोज, गूगल मीट, गूगल ड्राइव, गूगल कैलेंडर जैसी एप्लिकेशन से भी जुड़ा होता है। एक तरह से आपके पूरे फोन का डेटा जीमेल अकाउंट में सेव होता है।

इसे भी पढ़ेंःकैसे पहचानें साइबर स्टॉकिंग के लक्षण?

Gmail Account को कैसे रखें सुरक्षित?

बहुत बार ब्राउजर, ऑपरेटिंग सिस्टम या ऐप्लिकेशन पुराने हो जाते हैं, जिन्हें अपडेट के नोटिफिकेशन को हम नजरअंदाज करते रहते हैं। बता दें कि गूगल के मुताबिक जीमेल को हैकरों से बचाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखना बहुत जरूरी है।

Gmail Account पासवर्ड को क्यों ना करें शेयर?

Gmail Account के पासवर्ड को अलग-अलग वेबसाइट पर इस्तेमाल करने से बचें। ऐसे में अगर किसी एक साइट पर आपके खाते का पासवर्ड हैक हो जाता है, तो उसका इस्तेमाल अन्य खातों में साइन इन करने के लिए भी किया जा सकता है।

कैसे हो Gmail Account का पासवर्ड

How to secure my Gmail account from hackers

बहुत बार हम जल्दी-जल्दी में जीमेल का पासवर्ड कुछ भी रख देते हैं, जो गलत है। जीमेल का पासवर्ड सिर्फ नाम और डेट ऑफ बर्थ ना रखें। पासवर्ड को स्ट्रांग बनाने के लिए कुछ यूनिक कैरेक्टर जरूर इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ेंःमोबाइल के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए लें इन टिप्स की मदद

सिक्योरिटी मेल को ना करें नजरअंदाज

इन सभी टिप्स के अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि आप कभी भी जीमेल पर आने वाले सिक्योरिटी मेल को नजरअंदाज ना करें। दरअसल जैसे ही किसी नए डिवाइस में जीमेल अकाउंट लॉगिन होता है, तो उसका मेल आता है। अगर आपको ऐसा मेल आए, तो तुरंत अपने मेल का पासवर्ड को बदल दें। (6 बातों का विशेष ध्यान रखें इंटरनेट पर खुद को सुरक्षित रखने के लिए)

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP