बॉयफ्रेंड के मैसेज का करती हैं घंटों इंतजार? हो जाएं सावधान और रिलेशनशिप में रखें इन बातों का ध्यान!

Why does my boyfriend ignore my texts for hours: क्या आपका बॉयफ्रेंड भी एक मैसेज का रिप्लाई करने में घंटों का इंतजार कराता है? अगर हां, तो सबसे पहले सावधान हो जाएं। क्योंकि, यह आपके रिलेशनशिप के लिए अलार्म हो सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि रिलेशनशिप में किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। 
image

Is it normal to not text your boyfriend for hours: क्या जब भी फोन की स्क्रीन पर नोटिफिकेशन की आवाज आती है और आपका दिल जोर-जोर से धड़कने लगता है? क्या आप घंटों सिर्फ इस उम्मीद में रहती हैं कि शायद उसका मैसेज आ जाए? अगर, इन सवालों पर आपका जवाब हां है तो यहां आपको रुककर सोचने और समझने की जरूरत है। जी हां, डिजिटल युग में रिश्तों की परिभाषा बदल गई है। प्यार सिर्फ मुलाकातों और बातों तक सीमित नहीं रह गया है, अब रिश्तों की दिशा और दशा टेकस्ट मैसेज, ब्लू टिक और लास्ट सीन भी तय करने लगे हैं। ऐसे में अगर आप खुद को बार-बार ऐसी सिचुएशन में पाती हैं, जहां हमेशा आप ही पहल करती हैं और जवाब का घंटों इंतजार करती हैं, तो यह आपके लिए किसी अलार्म से कम नहीं है।

रिश्ता दो लोगों से चलता है और दोनों ही लोगों के बराबर एफर्ट लगते हैं। इन एफर्ट्स में आपसी कॉम्यूनिकेशन से लेकर आपसी समझदारी और एक-दूसरे की कद्र अहम होती है। लेकिन, अगर रिश्ता एकतरफा है, जहां सिर्फ एक इंसान ही पूरी कोशिश करता है तो इसे मजबूत बनाना तो दूर बचाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आपका बॉयफ्रेंड आपकी फीलिंग्स को इग्नोर या नजरअंदाज करता है या हमेशा इंतजार करवाता है तो आपको किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है, जिससे आप सिर्फ रिश्ते को सही दिशा न दें, बल्कि खुद को भी निखार सकें।

रिलेशनशिप में रखें इन बातों का ध्यान

खुद को प्रॉयरिटी दें

relationship tips in hindi (2)

रिश्ते में हैं तो सिर्फ बॉयफ्रेंड या पार्टनर पर ध्यान न दें। जी हां, रिश्ते में रहकर भी अपनी हॉबीज, करियर, दोस्तों और खुद की खुशी को प्रॉयरिटी देना जरूरी है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए कि आपका पूरा दिन सिर्फ बॉयफ्रेंड के रिप्लाई का इंतजार करने में चला जाए।

इसे भी पढ़ें: किसी रिश्ते में आने से पहले इन टिप्स से जानें पार्टनर की पर्सनैलिटी, आगे चलकर नहीं होगा ब्रेकअप

इमोशनल इंडिपेंडेंट बनें

आपकी हर खुशी और फीलिंग पार्टनर पर डिपेंड नहीं होनी चाहिए। अपनी खुशी के लिए खुद जिम्मेदार बनें। किसी दूसरे से उम्मीद करेंगी कि वह आपको खुश रखे, तो शायद ही कभी खुशी मिल पाएगी।

रेसीप्रोकेट करें

रिश्ते में रेसीप्रोकेट करना बेहतर रहता है। अगर पार्टनर एक मैसेज करता है, तो आप भी उसी तरह से चलें। ऐसा बिल्कुल भी न करें कि आप मैसेज की झड़ी लगा दें और फिर घंटों तक बॉयफ्रेंड के रिप्लाई का इंतजार करें। यह आपको परेशान कर सकता है और रिश्ते का बैलेंस भी खराब कर सकता है।

डिजिटल साइलेंस पर ओवरथिंक न करें

ऐसा संभव नहीं है कि बॉयफ्रेंड हमेशा फोन हाथ में लेकर बैठा रहे और जैसे ही आपका मैसेज जाए, तो वह तुरंत रिप्लाई करे। हो सकता है कि वह सच में किसी काम में बिजी हो, तो हमेशा ओवरथिंक करना और रिश्ते पर सवाल उठाना भी गलत हो सकता है।

पहले करें कम्युनिकेशन पर बात

अगर आप लेट रिप्लाई नहीं पसंद करती हैं, तो इस बारे में पहले बताना फायदेमंद हो सकता है। ऐसे में बॉयफ्रेंड भी अपनी सिचुएशन बता देगा और इससे आपको फैसला लेने में आसानी होगी।

मैसेज नहीं प्यार का पैमाना

red flags in relationship

हर दिन 100 मैसेज और 10 कॉल करना प्यार का पैमाना नहीं होता है। अगर आपके रिश्ते में सम्मान, विश्वास और सपोर्ट है तो वह स्थिति में टिका रहेगा।

इसे भी पढ़ें: क्या आपके और पति के नेचर में है सूरज-चांद जैसा डिफरेंस? तो इन टिप्स की मदद से रिश्ता बना सकती हैं मजबूत

सेल्फ-वैल्यू पहचानें

अगर बॉयफ्रेंड घंटों में भी रिप्लाई नहीं करता है, तो ऐसे में अपनी अहमियत कम नहीं होने दें। याद रखें कि चाहे सामने वाला बात करे या न करे, आप जितनी वैल्यूबल थीं उतनी ही रहेंगी।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP