Relationship Tips: रिलेशनशिप को बनाना चाहती हैं मजबूत तो इन छोटी-छोटी गलतियों से बचें

पार्टनर के साथ रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए इन छोटी-छोटी गलतियों से बचें, जो संबंधों में दूरियां लाती हैं।

relationship tips to stay happy main

जब किसी से प्यार हो जाता है तो जिंदगी बहुत खुशगवार हो जाती है। पार्टनर के साथ प्यार भरे पल बिताते हुए लाइफ की मुश्किलों पर ध्यान जाना ही बंद हो जाता है। रिलेशनशिप का शुरुआती वक्त बहुत खूबसूरत तरीके से बीतता है, लेकिन वक्त के साथ इसमें उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलते हैं। पार्टनर के साथ कुछ बातों पर टेंशन और झगड़े भी हो जाते हैं। लेकिन इसका अर्थ ये नहीं है कि आप इससे दुखी हो जाएं। रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए कई छोटी-छोटी, लेकिन अहम बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं कि महिलाओं को कौन सी गलतियों से बचने की जरूरत है, जिनके कारण रिलेशनशिप में दूरियां बढ़ सकती हैं-

पार्टनर की बातें गंभीरता से ना लेना

avoid these mistakes in relationship show care

कई बार महिलाएं अपने पार्टनर की बातों को सीरियसली नहीं लेतीं। अगर आप बात-बात में अपने पार्टनर की हंसी उड़ाती हैं, उनके कहे शब्दों को महत्व नहीं देती हैं या उनकी इच्छा का सम्मान नहीं करती हैं तो इससे वे दुखी हो सकते हैं। मुमकिन है कि वे आपको यह बात जाहिर ना करें, लेकिन आपका कैजुअल रवैया आपके रिलेशनशिप में दरारें पैदा कर सकता है। रिलेशनशिप लंबी तभी चल सकती है, जब उसमें बंधे दोनों लोगों को अपनी अहमियत का अहसास हो। इसीलिए छोटी-छोटी चीजों में भी अपने पार्टनर को पूरा सम्मान दें।

इसे जरूर पढ़ें: जब एक्स बॉयफ्रेंड भेजे टैक्स्ट मैसेज तो जवाब देते हुए इन बातों का रखें ध्यान

पार्टनर की केयर ना करना

रिलेशनशिप में एक समय के बाद पार्टनर्स एक-दूसरे के लिए निश्चिंत हो जाते हैं और छोटी-छोटी चीजों को लेकर एक-दूसरे की बहुत ज्यादा केयरिंग नहीं करते। लेकिन रिलेशनशिप में यह चीज बहुत मायने रखती है। खाने-पीने से लेकर जरूरत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज की केयर करने से पार्टनर को अपनापन फील होता है और यह फीलिंग किसी मटीरियलिस्टिक चीज में नहीं मिल सकती। जब आपपार्टनर की तबियत पूछती हैं, उनके परिवार के सदस्यों का हाल-चाल पूछती हैं, उनकी लाइफ को कंफर्टेबल बनाने के लिए खुद कदम आगे बढ़ाती हैं, तब वह दिल से खुशी महसूस करते हैं। इससे आपकीपार्टनर के साथ बॉन्डिंग हमेशा मजबूत बनी रहती है।

पजेसिव होना अच्छा नहीं

रिलेशनशिप में एक-दूसरे की केयर करना हर कपल को अच्छा लगता है, लेकिन एक-दूसरे के साथ प्यार कब पजेसिवनेस में बदल जाता है, पता नहीं चलता। हालांकि अपने प्यार पर हक जताना एक सीमा तक अच्छा लगता है और इसमें अपनापन झलकता है, लेकिन अगर इसकी अति होने लगे तो इससे रिलेशनशिप बोझिल हो सकती है। पार्टनर के लिए पजेसिवनेस से रिलेशनशिप में मुश्किलें आ सकती हैं। आपकी पजेसिवनेस के कारण के कारण आपके पति को अपने सामाजिक दायित्व निभाने में परेशानी महसूस हो सकती है। ऑफिस की फीमेल वर्कर्स के साथ बातचीत या गैदरिंग के दौरान आपकी मौजूदगी में वह असहज महसूस कर सकते हैं। आगे चलकर यही चीज अलगाव की वजह बन सकती है। इस बात के लिए सजग रहें कि आप अपने पार्टनर को पूरा स्पेस दें, ताकि वह अपनी सोशल लाइफ को भी एंजॉय कर सकें।

इसे जरूर पढ़ें: Relationship Tips: स्वार्थी है पार्टनर तो इस तरह से निभेगी बेहतर रिलेशनशिप

अलग राय रखने पर झगड़ा सही नहीं

give importance to partner

रिलेशनशिप में ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं, जिन पर कपल्स के विचार एक-दूसरे से मेल नहीं खाते। जहां महिला को कोई काम जरूरी लगता है, वहीं पुरुष के लिए वह प्रायोरिटी लिस्ट में ही नहीं होता। महिलाएं जहां घर को लेकर जरूरत से ज्यादा फिक्रमंद रहती हैं, वहीं पुरुष सोशल सर्कल से जुड़ी चीजों को ज्यादा महत्व देते हैं। महिला और पुरुष, दोनों ही अपने-अपने नजरिए से सही होते हैं, लेकिन अगर महिलाएं नासमझी में ऐसी बातों के लिए अपने पार्टनर से शिकायत करने लगें या उनसे रूखे तरीके से बात करें तो इससे उन्हें बुरा लग सकता है। ऐसे में अपने पार्टनर के विचारों का सम्मान करें और अलग राय होने पर भी उसे स्वीकार करना सीखें।

इन रिलेशनशिप टिप्स को अपनाकर आप भी अपनी रिलेशनशिप को बेहतर बना सकती हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। रिलेशनशिप से जुड़ी अन्य अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

Image Courtesy: i.ytimg.com, 3.bp.blogspot.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP