जब एक्स बॉयफ्रेंड भेजे टैक्स्ट मैसेज तो जवाब देते हुए इन बातों का रखें ध्यान

अगर पिछले कुछ दिनों से एक्स बॉयफ्रेंड के टेक्स्ट मैसेज आ रहे हैं तो उनका जवाब देने से पहले इन अहम बातों का रखें ध्यान

respond to ex boyfriend this way main

रिलेशनशिप में अच्छे और बुरे हर तरह के एक्सपीरियंस सामने आते हैं। कई बार रिलेशनशिप में बात नहीं बन पाती तो संबंध टूट भी जाते हैं। लेकिन ब्रेकअप होने के बाद अगर एक्स बॉयफ्रेंड फिर से कॉन्टेक्ट करने का प्रयास करे तो उस पर बिना सोचे-समझे रेसपॉन्ड नहीं करना चाहिए। रिलेशनशिप बहुत नाजुक होती हैं और किसी से अगर एक बार संबंध बिगड़ जाएं तो उस सिचुएशन को हैंडल करना मुश्किल हो जाता है। अगर आप ब्रेकअप के बाद अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं तो आपको एक्स बॉयफ्रेंड के मैसेज पर जवाब देने से पहले कई बातों पर विचार करना चाहिए।

ब्रेकअप करना हमेशा ही मुश्किल होता है, फिर चाहें वह आम सहमति से हो या फिर तनाव के साथ हो। रिलेशनशिप का खत्म होना हमेशा ही तकलीफ देता है। ब्रेकअप के बाद खुद को नॉर्मल लाइफ की तरफ वापस लाने में काफी वक्त लग जाता है। और जब आपकी लाइफ ट्रैक पर आ चुकी हो, ऐसे में एक्स बॉयफ्रेंड के मैसेज आएं तो इस स्थिति को आपको समझदारी से हैंडल करना चाहिए। आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीके, जिससे आप अपनी सिचुएशन को बेहतर तरीके से संभाल सकती हैं-

अतीत से अपने आज को प्रभावित होने से बचाएं

how to handle ex boyfriend message relationship tips

अगर आपका एक्स बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप खराब रहा है और उससे बाहर आने में आपको काफी वक्त लगा है तो आपको एक्स बॉयफ्रेंड को रेसपॉन्ड करने को लेकर बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। खासतौर पर अगर आपकी लाइफ अब नॉर्मल हो चुकी है और आप अपनी जिंदगी में खुश हैं तो अतीत की कड़वी यादों को फिर से ताजा ना करें, क्योंकि इससे आपको तकलीफ ही होगी। यह कतई जरूरी नहीं है कि आप अपने एक्स के मैसेज का जवाब दें।

इसे जरूर पढ़ें:पति तनाव और डिप्रेशन में हैं तो इन बातों का खयाल रखने से मजबूत रहेगी रिलेशनशिप

सोच-समझकर लें फैसला

अगर ब्रेकअप आपका और आपके बॉयफ्रेंड का सोचा-समझा फैसला था और उसके साथ किसी तरह की कड़वाहट नहीं जुड़ी है तो मुमकिन है कि उनका मैसेज आने पर आपको तुरंत ही उस पर जवाब देने का मन हो। लेकिन ऐसी स्थिति में किसी भी तरह की हड़बड़ी दिखाना सही नहीं होगा। जवाब देने से पहले हर पहलू पर विचार करें और संभल-संभल कर कदम आगे बढ़ाएं। किसी भी तरह की जल्दबाजी आपको मुश्किल में डाल सकती है, इसीलिए सब्र से काम लें और आराम से उस पर जवाब दें।

इसे जरूर पढ़ें:पति को लंबे वक्त तक रखना चाहती हैं खुश तो जरूर अपनाएं ये तरीके

नई रिलेशनशिप हो सकती है प्रभावित

ways to respond to ex boyfriend message

अगर आप नई रिलेशनशिप में जा चुकी हैं तो एक्स बॉयफ्रेंड के मैसेज पर रेसपॉन्ड करने में आपकी लाइफ में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आपको इस बारे में सोचने की जरूरत है कि आपकी वर्तमान रिलेशनशिप पर इसका क्या असर होगा। अगर आपका एक्स बॉयफ्रेंड फिर से आपकी लाइफ में आने की मंशा रखता हो, तो इससे आपकी रिलेशनशिप में मुश्किलें आ सकती हैं। इसीलिए अगला कदम बढ़ाने से पहले सभी पहलुओं पर विचार कर लेना जरूरी है।

दोस्ताना रिश्तों में भी संभलकर बढ़ाएं कदम

अगर एक्स बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप खराब नहीं हुई है तो भी उनसे बातचीत में बहुत ज्यादा इंट्रस्ट जाहिर ना करें। अगर आप अपने एक्स के साथ फिर से जुड़ना चाहती हों तो भी किसी तरह की जल्दबाजी ना करें और उनके मन की बात जानने की कोशिश करें। इस तरह की बातचीत में भी संयम बरतें और धीरे-धीरे बातचीत को आगे बढ़ाएं। अगर आपके एक्स बॉयफ्रेंड आपके साथ फिर से नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहते हैं तो इस बारे में सोचने के लिए आपको पूरा मौका मिलेगा, जिससे आप बेहतर निर्णय लेने में सक्षम होंगी।

अगर आप इन रिलेशनशिप टिप्स को ध्यान में रखें तो अपनी लाइफ को बेहतर तरीके से हैंडल कर पाएंगी। यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। रिलेशनशिप से जुड़ी अन्य अपडेट्स के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

Image Courtesy: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP