Travel Quotes & Wishes:घूमने का शौक कई लोगों को होता है। कुछ vlog बनाने के लिए घुमते हैं तो कुछ हर स्थान, क्षेत्र, शहर, राज्य और देश से जुड़ी संस्कृति को जानने के लिए घूमते हैं। वहीं, अगर घूमने का मकसद सपनों को पूरा करना हो या फिर अपने परेंट्स, भाई-बहन या परिजनों के साथ दुनिया देखना हो, तब तो घूमने की ललक और भी बढ़ जाती है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि घूमने का मन बहुत करता है मगर वो इंस्पिरेशन नहीं मिल पाती है या यूं कहें कि वो जज्बा नहीं मिल पाता जो घूमने के लिए प्रोत्साहित करे। अगर आप भी घूमने की इच्छा रखते हैं या गांव की भाषा में कहें कि घुमक्कड़ स्वभाव के हैं तो खुद के साथ-साथ अपनों में ट्रेवल के प्रति जोश भरने के लिए हमारे इस आर्टिकल में बताए गएMessages, Shayari और Quotes को अपने परिजनों या दोस्तों के साथ शेयर करें।
ट्रैवल मैसेज इन हिंदी (Travel Messages in Hindi)
1. हर किसी को दुनिया घूमने का शौक नहीं होता,
पर जिन्हें होता है
वो इसकी असली कीमत समझते हैं !
2. नक़्शे की दुनिया सभी दे देखी है,
पर दुनिया ने उसे ही देखा है
जिसने पूरी दुनिया देखी है !
#Musafir !
3. ये खूबसूरत नज़ारे आंखों में कैद कर लीजिए
इस से पहले की जिम्मेदारियां
आपको कैद कर लें !
#Safar
ट्रैवल कोट्स इन हिंदी (Travel Quotes in Hindi)
4. कुछ सपने पूरे करने हैं
कुछ मंजिलों से मिलना है
अभी सफर शुरू हुआ है
मुझे बहुत दूर तक चलना है !
#Musafir !
इसे भी पढ़ें:Miss You Quotes in Hindi: अपनों को याद कर अगर बेचैन हो जाते हैं आप, तो इन मैसेज से करें प्यार का इजहार
5. समुंदर की लहरें
वो ताज़ी हवाएं,
रेत की नमी
वो पेड़, वो जमीन,
सब मुझे अब अपने घर बुला रहे हैं !
#Safarnama !
6. जिंदगी है एक खूबसूरत सफर
इसका हर एक पल जी भर जियो
जिंदगी में करते रहो हमेशा सफर
क्या पता ये समां फिर हो न हो !
#Musafir !
7. दुनिया एक किताब है
और जो यात्रा नहीं करते हैं
वे केवल एक पन्ना ही पढ़ते हैं !
#Safarnama !
ट्रैवल शायरी इन हिंदी (Travel Shayari in Hindi)
8. मुझे खबर थी मेरा इन्तजार घर में रहा
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफर में रहा !
#Musafir !
9. मैं उड़ना चाहता हूं
दौड़ना चाहता हूं
गिरना भी चाहता हूं
बस रुकना नहीं चाहता !
#Musafir !
10. सफर पर न जाओ तो घूमे बिना
छुट्टियां बर्बाद हो जाती है
सभी संग घूमते है
तो चेहरे पर खुशियां छा जाती है !
#Safarnama !
इसे भी पढ़ें:Anniversary Wishes In Hindi: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपनों को इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए बधाई
11. हर किसी को दुनिया घूमने
का शौक नहीं होता
पर जिन्हें होता है वो इसकी
असली कीमत समझते हैं !
#Musafir !
12. किसी जगह के बारे में
ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है कि एक बार उसे जाकर खुद देख लिया जाए !
#Safarnama !
13. मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं
जिनकी जिंदगी में सफर होता है !
#Musafir !
14. सफ़र के साथ सफ़र की कहानियां होंगी
हर एक मोड़ पे जादू-बयानियां होंगी!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों