बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ आजकल लाइम लाइट में छाई हुई हैं। नेहा कक्कड़ आज कल रियालिटी शो 'इंडिय आइडल 11' जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। इस शो के होस्ट आदित्य नारायण के साथ नेहा कक्कड़ की झूठी शादी का एक्ट काफी फेमस हुआ था। हालाकि, अब नेहा कक्कड़ दूसरी वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, नेहा कक्कड़ ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली को वॉर्निंग दी है।
नेहा कक्कड़ और बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली लगभग एक साल तक रिलेशनशिप में थे। मगर, दोनों का निजि कारणों से ब्रेकअप हो गया था। तब नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर इस बात की खबर दी थी कि हिमांश कोहली के साथ उनका ब्रेकअप हो चुका है। नेहा कई बार अपने ब्रेकअप को लेकर रियालिटी शो में रोई भी हैं। मगर, हिमांश कोहली ने कभी भी अपने और नेहा के ब्रेकअप को लेकर कोई बात नहीं कही थी। पहली बाद हिमांश कोहली ने एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया कि नेहा कक्कड़ ही नहीं चाहती थीं रिलेशनशिप आगे बढ़े।
इसे जरूर पढ़ें: नेहा कक्कड़- आदित्य नारायण की शादी का सच आया सामने, आप भी जानें
हिमांश कोहली ने कहा, 'उन्हें बुरा लगा तो उन्होंने पोस्ट करके और रोकर अपना दुख बयान कर लिया। बुरा मुझे भी लगा था। मगर, आखिर में कहा जाता है न कि पुरुषों को ब्रेव होना चाहिए। मगर, पुरुष भी इंसान ही होते हैं। ऐसे में मैंने कभी कुछ बोला ही नहीं। मेरे मन में यह भी था कि जिस लड़की को मैं कभी इतना प्यार करता था उसके लिए बुरा कैसे बोल सकता हूं। मेरे प्यार की यह परिभाषा ही नहीं है। ब्रेकअप के बाद से मेरे करियर पर भी बहुत बुरा असर पड़ा है। लोग यही सोचते हैं कि मैंने उन्हें चीट किया है। नेहा कक्कड़ हैं बेहद भावुक, जरूरतमंद आर्टिस्ट को 2 लाख रुपये देकर मदद की
थैंक गॉड कि उन्होंने इस बात को पहले ही क्लीयर कर दिया कि मैंने उन्हे चीट नहीं किया कभी। मैनें उनके लिए अपना काम छोड़ा है क्योंकि मैं उनके साथ शोज के लिए ट्रैवल करता रहता था। सबसे बड़ी बात तो यह है कि वह खुद ही इस रिलेशनशिप को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थीं जबकि मैं तो उनसे शादी करना चाहता था।'क्या सच में शादी कर रही हैं नेहा कक्कड़?
इसे जरूर पढ़ें: सज गया है आदित्य नारायण - नेहा कक्कड़ की शादी का मंडप, देखें शादी का वीडियो
हिमांश कोहली के इस इंटरव्यू के बाद नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह एक छोटी बच्ची के साथ डांस कर रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने एक लंबा सा मैसेज भी लिखा है। नेहा ने लिखा है, 'भगवान की दया से, मैंने आजतक जो भी चाह मुझे मिला हैं। मेरे अच्छे कर्मो की वजह से आज मैं एक खुशहाल जीवन जी रही हूं। मेरे बारे में जो लोग बुरा बोलते हैं वह फेक हैं और मेरे से जलते हैं। वह केवल मेरा नाम इस्तेमाल करने के लिए यह काम कर रहे हैं ताकि वह न्यूज में बने रहें। मुझे पहले भी यूज किया गया है और पीछे से भी यूज कर रहे हैं। ओए!अपने काम की वजह से फेमस हो मेरी वजह से नहीं। मेरा नाम यूज मत करो दोबारा फेमस होने के लिए। अगर मैने अपना मुंह खोला, तो मैं तुम्हारी मां, पिता और बहन के कर्मो का चिट्ठा खोल दूंगी। उन्होंने मेरे साथ क्या किया और मुझसे क्या कहा मुझ से। खबरदार, मेरा नाम यूज किया तो और दुनिया के आगे बेचारा मत बनो। मुझे विलन न बनाओ। तुम्हें चेतावनी दे रही हूं, मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो।'कभी हिमांश के साथ ब्रेकअप तो कभी आदित्य के साथ शादी
नेहा के इस पोस्ट से साफ झलक रहा है कि वह हिमांश कोहली को वॉर्निंग दे रही हैं कि वह उने नाम का इस्तेमाल कहीं भी न करें ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों