नेहा कक्‍कड़- आदित्‍य नारायण की शादी का सच आया सामने, आप भी जानें

नेहा कक्‍कड़ और आदित्‍य नरायण की शादी के सच से उठ चुका है पर्दा। आप भी जानें क्‍या है सच्‍चाई। 

aditya marriage neha

बुहत दिनों से बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्‍कड़ की शादी के चर्चे चल रहे हैं। नेहा कक्‍कड़ इस वक्‍त सिंगिंग रियालिटी शो 'इंडियन आइडल' की जज हैं। इस शो को होस्‍ट कर रहे आदित्‍य नारायण के साथ उनकी शादी की बातें काफी दिनों से चल रही थीं। नेहा कक्‍कड़ के फैंस भी उन्‍हें दुल्‍हन के रूप में देखने के लिए बेताब थे। यहां तक की नेहा की शादी की डेट तक फिक्‍स हो गई थी। नेहा और आदित्‍य की शादी 14 फरवरी को होनी थी। मगर, बाद में पता चला कि यह केवल शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मजाक किया गया था। हालाकि इस मजाक से कई फैंस का दिल भी टूटा है। मगर, नेहा और आदित्‍य दोनों का ही इस शादी को लेकर अलग-अलग रिएक्‍शन आया है।

जहां आदित्‍य नारायण ने इस शादी की बात पर साफ कर दिया है कि वह नेहा कक्‍कड़ से शादी नहीं कर रहे हैं वह केवल शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए एक फन एक्टिविटी थी। वहीं हाल हि में नेहा कक्‍कड़ से जब जर्नलिस्‍ट ने उनकी और आदित्‍य नरायण की शादी के बारे में पूछा तो वह केवल मुस्‍कुरा कर चली गईं।

इसे जरूर पढ़ें: सज गया है आदित्‍य नारायण - नेहा कक्‍कड़ की शादी का मंडप, देखें शादी का वीडियो

View this post on Instagram

All set for the wedding!!#adityanehakishaadi #AdityaNarayan #NehAditya #NehuWedsAdi #NehaKakkar #indianidol11

A post shared by Neha Aditya (@_nehaaditya_) onFeb 12, 2020 at 12:11pm PST

यह बात तो साफ हो गई हैं कि आदित्‍य और नेहा कक्‍कड़ शादी नहीं कर रहे हैं। मगर, उनके द्वारा किया गया यह फन एक्‍ट काफी दिलचस्‍प था। दोनों की इस झूठी शादी में उनका परिवार तक शामिल हो गया था। आदित्‍य नारायण के पिता और बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण ने तो यह तक कह दिया था कि वह नेहा कक्‍कड़ को अपने घर की बहू बनाने के लिए तैयार हैं।

इसे जरूर पढ़ें: नहीं हो रही है नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी, उदित नारायण ने कही ये बात

उदित नारायण ने एक लीडिंग इंटरटेनमेंट वेबसाइट को इंटरव्‍यू में कहा था, 'यह एक फन एक्‍ट है और केवल शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए किया जा रहा है मगर, आदित्‍य और नेहा का यदि सच में विवाह हो रहा होता तो मुझे सबसे ज्‍यादा खुशी होती है। आदित्‍य मेरा एकलौता बेटा है और मैं उसका विवाह धूमधाम से कराउंगा।'टोनी कक्‍कड़ बहन नेहा कक्‍कड़ और आदित्‍य नारायण की शादी के लिए कैसे कर रहे हैं तैयारी

View this post on Instagram

I just loved this girl😭she is so humble❤she is such a kind person😇No one like her💘Koi bhi nhi keh sakta she is a egoist celebrity ❤she is a pure soul😇she has a pure heart💜❤ Love eeu the most nehu😘 Apkoo bhut sara respect 🙏 A good human being😘😇 @nehakakkar #nehakakkar #nehuhappyneheartshappy #neheartkajal * * * * * @nehakakkar * * * * * Follow for more @neha_holic_kajal * * * * * (IGNORE TAGS) * * * * * * #nehakakkar#tonykakkar#sonukakkar#NehaKakkarLive#neheart#neheartkajal#SaReGaMaPaLilChamps#indianidol11#indiansingers#bollywoodmashup#bollywoodsingers#bollywoodmusic#bollywooddancers#bollywoodcelebs#mahirasharma#ShehnazzGill#SidNazz#siddarthShukla#neheartkajal#kundalibhagya#BiggBoss13#BB13#salmankhan#siddarthmalhotra#aliabhatt

A post shared by Neheartkajal (@neha_holic_kajal) onFeb 17, 2020 at 10:28pm PST

नेहा कक्‍कड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नेहा कक्‍कड़ अपनी कार की ओर आगे बढ़ रही हैं1 तब ही कुछ बच्‍चे उन्‍हें रोक कर पैसे मांगते हैं और नेहा उन्‍हें पैसे देने लगती हैं। उसी वक्‍त कुछ फोटो जर्नालिस्‍ट नेहा को रोक कर उनकी और आदित्‍य की शादी के बारे में पूछते हैं और नेहा शर्मा कर केवल हंस कर चली जाती हैं।नेहा कक्कड़ और आदित्य की शादी पर पापा उदित नारायण ने क्‍या बोला? जानें

नेहा का यह रिएक्‍शन साफ कर देता है कि उनके और आदित्‍य नारायण के बीच कोई लिंकअप तक नहीं है। वैसे आपको बता दें कि नेहा कक्‍कड़ और आदित्‍य नारायण का हाल हि में बेहद रोमांटिक म्‍यूजिक एलबम 'गोवा बीच'आया था। इस तस्‍वीरें भी नेहा कक्‍कड़ ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं।

खैर, अब यह बात साफ हो चुकी है नेहा और आदित्‍य शादी नहीं कर रहे हैं।कभी हिमांश के साथ ब्रेकअप तो कभी आदित्‍य के साथ शादी

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP