नेहा कक्कड़ और आदित्य की शादी पर पापा उदित नारायण ने क्‍या बोला? जानें

नेहा कक्कड़ और आदित्य की शादी पर पापा उदित नारायण ने क्‍या बोला? इस आर्टिकल के माध्‍यम से आप भी जानें। 

aditya narayan and neha kakkar main

अगर आप इंडियन आइडल के फैंन हैं और इसे रेगुलर देखते हैं तो आपको इस शो को होस्‍ट करने वाले आदित्‍य नारायण और जज नेहा कक्‍कड़ के मेल के बारे में काफी जानकारी होगी। जी हां इस शो में सबसे ज्यादा इंट्रस्टिंग न सिर्फ सिंगर्स रहते हैं बल्कि नेहा और आदित्य के नोक-झोंक वाले मूवमेंट्स भी रहते हैं। आदित्य नारायण हमेशा नेहा कक्कड़ से फ्लर्ट करते दिखाई देते हैं। और यह सब फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। हाल ही में जब उदित नारायण और अलका यागनिक जब शो में गेस्‍ट के रूप में आए तो नेहा के पेरेंट्स भी आए, जो उनके लिए एक आश्‍चर्य की बात थी। आदित्‍य के उत्‍साह के लिए, दोनों ने आदित्‍य और नेहा की शादी के लिए सहमति व्‍यक्‍त की। हालांकि यह सब सिर्फ टीआरपी रेटिंग्स के लिए के लिए हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या इस तारीख को हो रही है नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी? नेशनल टीवी पर शेयर किया कार्ड

आदित्य की मां भी एक सरप्राइज के रूप में शो पर आईं और उन्होंने कहा कि अगर नेहा उनकी बहू बन जाए, तो उन्हें यह बहुत पसंद आएगा, इस पर नेहा भी उन्‍हें सासू मां कहती हैं।

जी हां पिछले कुछ दिनों से आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ की शादी की बात चल रही है। ये सारा मामला इंडियन आइडल 11 के सेट से शुरू हुआ था। सेट पर ही आदित्य और नेहा के पेरेंट्स एक-दूसरे के लिए रिश्ता लेकर पहुंचे थे। यहां तक कि दोनों के परिवार ने शादी की तारीख भी पक्की कर दी थी। शादी 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन तय हुई है। अब आदित्य और नेहा की शादी की खबर पर पिता उदित नारायण ने भी कुछ कहा है। आइए जानें उन्‍होंने क्‍या कहा।

हालांकि यह सब कुछ हम पहले से ही शो पर देख रहे हैं, उदित जी ने हाल ही में एक बड़े मीडिया हाउस से इस बारे में बात की कि वह वास्तव में नेहा को पसंद करते हैं और अगर वह उनके बेटे से शादी करना चाहती हैं तो उन्हें यह अच्‍छा लगेगा।

यहां जानें उन्‍होंने क्‍या कहा

''नेहा कक्कड़ बहुत प्यारी लड़की है। वह बहुत खूबसूरती से गाने गाती है। मैं उसे बहुत पसंद करता हूं। सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि लोग भी उसे पसंद करते हैं। उसने इंडस्ट्री में अपने लिए एक नाम कमाया है। मैं भी उसके गाने सुनता रहता हूं। वे दोनों भी साथ में हैं, लेकिन बाकी चीजों के बारे में मुझे बिल्कुल जानकारी नहीं है। यह सब केवल टीवी पर ही चल रहा है, लेकिन अगर वे दोनों शादी करते हैं तो मुझे अपने परिवार में एक फीमेल सिंगर को आता देख काफी अच्छा लगेगा।"

इसे जरूर पढ़ें: नेहा कक्कड़ की फीस अनु मलिक और विशाल से ज्यादा है, जानें बाकी शोज के जजों और होस्‍ट की फीस

हालांकि, अपनी शादी की इन अफवाहों को लेकर दोनों कलाकारों में से किसी ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया। अब, जब पिता ने कहा है तो इसे सिर्फ टीआरपी एक्टिविटी के रूप में सोचना मुश्किल है, है ना? आदित्य और नेहा की जोड़ी के बारे में आपको क्‍या लगता हैं?

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP