herzindagi
aditya narayan and neha kakkar main

नेहा कक्कड़ और आदित्य की शादी पर पापा उदित नारायण ने क्‍या बोला? जानें

नेहा कक्कड़ और आदित्य की शादी पर पापा उदित नारायण ने क्‍या बोला? इस आर्टिकल के माध्‍यम से आप भी जानें। 
Editorial
Updated:- 2020-01-20, 16:26 IST

अगर आप इंडियन आइडल के फैंन हैं और इसे रेगुलर देखते हैं तो आपको इस शो को होस्‍ट करने वाले आदित्‍य नारायण और जज नेहा कक्‍कड़ के मेल के बारे में काफी जानकारी होगी। जी हां इस शो में सबसे ज्यादा इंट्रस्टिंग न सिर्फ सिंगर्स रहते हैं बल्कि नेहा और आदित्य के नोक-झोंक वाले मूवमेंट्स भी रहते हैं। आदित्य नारायण हमेशा नेहा कक्कड़ से फ्लर्ट करते दिखाई देते हैं। और यह सब फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। हाल ही में जब उदित नारायण और अलका यागनिक जब शो में गेस्‍ट के रूप में आए तो नेहा के पेरेंट्स भी आए, जो उनके लिए एक आश्‍चर्य की बात थी। आदित्‍य के उत्‍साह के लिए, दोनों ने आदित्‍य और नेहा की शादी के लिए सहमति व्‍यक्‍त की। हालांकि यह सब सिर्फ टीआरपी रेटिंग्स के लिए के लिए हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या इस तारीख को हो रही है नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी? नेशनल टीवी पर शेयर किया कार्ड

 

 

 

View this post on Instagram

💕 @nehakakkar #IndianIdol @thecontentteamofficial @sonytvofficial Styled by @itsme_shwetaagarwal @studiodhananjay Make up @vinay0703 Picture courtesy @sajidkhan_photography

A post shared by Aditya Narayan (@adityanarayanofficial) onNov 21, 2019 at 10:03pm PST

आदित्य की मां भी एक सरप्राइज के रूप में शो पर आईं और उन्होंने कहा कि अगर नेहा उनकी बहू बन जाए, तो उन्हें यह बहुत पसंद आएगा, इस पर नेहा भी उन्‍हें सासू मां कहती हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

Judge Neha Kakkar ke parents toh hai iss rishte ke liye raazi, par kya Neha bhi hogi taiyaar? Jaanne ke liye dekhiye #IndianIdol11 #AlkajiUditjiSpecial aaj raat 8 baje. #IndianIdol #EkDeshEkAwaaz. @adityanarayanofficial @nehakakkar @vishaldadlani @realhimesh @therealalkayagnik

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) onJan 12, 2020 at 2:33am PST

 

जी हां पिछले कुछ दिनों से आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ की शादी की बात चल रही है। ये सारा मामला इंडियन आइडल 11 के सेट से शुरू हुआ था। सेट पर ही आदित्य और नेहा के पेरेंट्स एक-दूसरे के लिए रिश्ता लेकर पहुंचे थे। यहां तक कि दोनों के परिवार ने शादी की तारीख भी पक्की कर दी थी। शादी 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन तय हुई है। अब आदित्य और नेहा की शादी की खबर पर पिता उदित नारायण ने भी कुछ कहा है। आइए जानें उन्‍होंने क्‍या कहा। 

 

 

 

View this post on Instagram

@nehakakkar और मेरी तरफ़ से आप सबको आमंत्रण आज रात 8 बजे सिर्फ़ @sonytvofficial पर 💕

A post shared by Aditya Narayan (@adityanarayanofficial) onJan 12, 2020 at 12:35am PST

हालांकि यह सब कुछ हम पहले से ही शो पर देख रहे हैं, उदित जी ने हाल ही में एक बड़े मीडिया हाउस से इस बारे में बात की कि वह वास्तव में नेहा को पसंद करते हैं और अगर वह उनके बेटे से शादी करना चाहती हैं तो उन्हें यह अच्‍छा लगेगा।

 

यहां जानें उन्‍होंने क्‍या कहा

''नेहा कक्कड़ बहुत प्यारी लड़की है। वह बहुत खूबसूरती से गाने गाती है। मैं उसे बहुत पसंद करता हूं। सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि लोग भी उसे पसंद करते हैं। उसने इंडस्ट्री में अपने लिए एक नाम कमाया है। मैं भी उसके गाने सुनता रहता हूं। वे दोनों भी साथ में हैं, लेकिन बाकी चीजों के बारे में मुझे बिल्कुल जानकारी नहीं है। यह सब केवल टीवी पर ही चल रहा है, लेकिन अगर वे दोनों शादी करते हैं तो मुझे अपने परिवार में एक फीमेल सिंगर को आता देख काफी अच्छा लगेगा।"

इसे जरूर पढ़ें: नेहा कक्कड़ की फीस अनु मलिक और विशाल से ज्यादा है, जानें बाकी शोज के जजों और होस्‍ट की फीस

 

हालांकि, अपनी शादी की इन अफवाहों को लेकर दोनों कलाकारों में से किसी ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया। अब, जब पिता ने कहा है तो इसे सिर्फ टीआरपी एक्टिविटी के रूप में सोचना मुश्किल है, है ना? आदित्य और नेहा की जोड़ी के बारे में आपको क्‍या लगता हैं?

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।