जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उसकी फ्रिक करना स्वाभाविक है। वैसे सिर्फ लड़कियां ही नहीं, लड़के भी अपने पार्टनर को लेकर काफी केयरिंग होते हैं। लेकिन किसी की केयर करने और पजेसिव व कंट्रोलिंग होने में फर्क है। कई बार ल़ड़के अपनी गर्लफ्रेंड की केयर करते-करते पजेसिव व कंट्रोलिंग होते जाते हैं और उन्हें इसका पता भी नहीं चलता। हालांकि यह स्थिति रिश्ते के लिए खतरनाक है। वो कहते हैं ना कि किसी भी चीज की अति क्षति का कारण बनती है, भले ही वह प्यार ही क्यों ना हो। जब आप किसी से बहुत अधिक प्यार करते हैं तो उसके लिए पजेसिव हो जाते हैं और अपने पार्टनर की हर एक्टिविटी को कंट्रोल करना चाहते हैं। आपको भले ही लग रहा हो कि ऐसा करके आप अपने पार्टनर का ख्याल रख रहे हैं या फिर उसे किसी भी तरह की मुसीबता से बचा रहे हैं। लेकिन इस तरह आपका पजेसिव व कंट्रोलिंग होना आपके पार्टनर के लिए घुटन का कारण बन सकता है। इतना ही नहीं, इससे रिश्ते में सच्चाई व पारदर्शिता भी खत्म होता जाता है।
अगर आपको भी कुछ दिनों से अपने रिलेशन में घुटन का अहसास हो रहा है तो हो सकता है कि यह आपके पार्टनर के पजेसिव नेचर के कारण हो। तो चलिए आज हम आपको पजेसिव बॉयफ्रेंड के कुछ संकेतों के बारे में बता रहे हैं-
फोन पर नजर
जब बॉयफ्रेंड पजेसिव नेचर का होता है तो वह सबसे पहले आपके पर्सनल स्पेस में घुसने की कोशिश करता है। वह आपसे यह जानना चाहेगा कि आपकी दोस्ती किन-किन से है या फिर आप किन लोगों के संपर्क में है। ऐसे में वह आपको बार-बार कॉल करेगा। अगर आपका फोन बिजी जाएगा तो वह आपसे बार-बार पूछेगा कि आप किससे बात कर रही थीं। इतना ही नहीं, वह आपके फोन कॉल से लेकर व्हाट्स एप व मैसेज को चेक करेगा। अगर उसे आपका किसी से बात करना पसंद नहीं होगा तो हो सकता है कि वह आपको उससे बात करने के लिए मना करे या फिर इस बात को लेकर झगड़ा या नाराजगी जताए।
इसे भी पढ़ें:अपने रिलेशनशिन के लिए सेट करें कुछ रूल्स, रिलेशन में आएंगे यह सकारात्मक बदलाव
पहनावे पर नजर
एक पजेसिव बॉयफ्रेंड सिर्फ आपके फोन पर ही नहीं, बल्कि पहनावे पर भी नजर रखता है। हो सकता है कि वह रिश्ते की शुरूआत में आपको कहे कि आप मिनी स्कर्ट की जगह जींस पहनें। इसके लिए वह आपको कोई कारण भी दे सकता है। वह आपसे कहे कि आप जींस में ज्यादा अच्छी लगती है। रिलेशन की शुरूआत में आपको यह बातें क्यूट लग सकती हैं, लेकिन यह एक कंट्रोलिंग व पजेसिव बॉयफ्रेंड की निशानी है। ऐसे लड़के चाहते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड हर चीज उनकी मर्जी से ही करें।
ब्लेम गेम
एक पजेसिव बॉयफ्रेंड की सबसे बड़ी निशानी है ब्लेम गेम खेलना। एक पजेसिव बॉयफ्रेंड हमेशा ही अपनी गर्लफ्रेंड को कंट्रोल करना चाहते हैं। ऐसे में वह खुद ही गलती होने पर भी अपनी गलती नहीं मानते और ब्लेम गेम के जरिए सारा दोष अपने पार्टनर पर मढ़ने की कोशिश करते हैं। ऐसा करके वह रिलेशन में upper hand रखते हैं और अपने पार्टनर की लाइफ को कंट्रोल करते हैं।
इसे भी पढ़ें:केजुअल रिलेशन को सीरियस समझने की न करें भूल, ऐसे करें पहचान
जल्दी गुस्सा आना
अगर आपके पार्टनर को हर छोटी बात पर बेहद जल्द गुस्सा आता है तो यह भी एक पजेसिव बॉयफ्रेंड होने का संकेत है। दरअसल, एक कंट्रोलिंग नेचर के व्यक्ति के पास धैर्य नहीं होता। ऐसे व्यक्ति से जुड़े व्यक्ति खासतौर से, जिन पर वह अपना हक समझता है, उन पर बेहद जल्द गुस्सा हो जाता है। इसलिए अगर आप अपने बॉयफ्रेंड से पूछे बिना कोई काम खुद से करती हैं तो ऐसे में वह बिना वजह आप पर गुस्सा करेगा।
अगर आपको भी अपने पार्टनर में इनमें से कोई लक्षण नजर आएं तो जरूरी है कि आप इस विषय पर अपने पार्टनर से बात करें। बहुत अधिक कंट्रोलिंग पार्टनर के साथ रहना आपके लिए यकीनन काफी मुश्किल हो सकता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों