अमूमन लड़कियां जब एक रिश्ते में होती हैं तो वह बहुत जल्द उसे लेकर सीरियस हो जाती हैं या फिर उस रिश्ते को लेकर कई बड़े सपने देखने लगती हैं। लेकिन किसी भी रिश्ते में सपने में देखने से पहले यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि वास्तव में उस रिश्ते में सीरियस होना भी चाहिए या नहीं। दरअसल, जीवन के सफर में हमें ऐसे कई रिश्ते होते हैं, जो बेहद केजुअल होते हैं, लेकिन हम उसमें जरूरत से ज्यादा सीरियस हो जाते हैं और फिर जब वह रिश्ते दूर होते हैं तो काफी दुख होता है।
इसे जरूर पढ़ें: शादी में आ रही है अड़चन तो इन वास्तु टिप्स को अपनाने से हो जाएंगी सारी मुश्किलें दूर
किसी भी रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले एक बार यह जरूर देखना चाहिए कि वास्तव में यह रिश्ता लॉन्ग टर्म तक या फिर लाइफटाइम चलेगा या नहीं। कुछ रिश्ते केवल क्षणिक ही होते हैं और अपने शुरूआती दौर में ही वह दोनों व्यक्ति को खुशी देते हैं। वास्तव में क्षणिक रिश्ते आपको लाइफटाइम खुशी या साथ नहीं दे सकते। ऐसे रिश्तों में जब जीवन की कठिनाईयों की धूप आती है तो रिश्ता जल जाता है। इसलिए किसी भी रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले उसकी गहराई को मापना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में, जिनकी मदद से आप अपने रिश्ते की सीरियसनेस को पहचान सकती हैं-
आपसी समझ
किसी भी रिश्ते की मजबूती आपसी समझ से ही तय होती है। इसलिए सबसे पहले यह देखना जरूरी है कि आप दोनों एक-दूसरे को कितना अच्छे से समझते हैं। क्या आप दोनों बिना कहे भी एक-दूसरे की बातों को समझ जाते हैं? क्या आप दोनों एक-दूसरे के मन को पढ़ना जानते हैं? क्या आप दोनों एक-दूसरे की बातों में रूचि लेते हैं और एक-दूसरे की तरक्की में सहयोग करते हैं? क्या आप दोनों खुद को अलग-अलग व्यक्तित्व के स्थान पर एक रिश्ते में बंधी डोर के रूप में देखते हैं? अगर इन सभी सवालों के जवाब हां हैं तो यह रिश्ता केजुअल नहीं है। आप बेझिझक होकर अपने रिश्ते के भविष्य के बारे में सोच सकती हैं।
प्राथमिकताएं
किसी भी व्यक्ति के जीवन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करती है कि उसके जीवन में किस चीज का क्या महत्व है। भले ही आप दोनों कितने भी बिजी हों, लेकिन अगर आप दोनों एक-दूसरे की प्राथमिकताओं की सूची में होंगे तो यकीनन एक-दूसरे से मिलने के समय निकाल ही लेंगे। आप दोनों को एक-दूसरे की खुशी या परेशानी अपनी सी लगेगी। वहीं अगर आप दोनों ही अपने काम और एक बेहतर करियर के चक्कर में इस कदर खोए रहते हैं कि एक-दूसरे को समय ही नहीं दे पाते तो समझ लीजिए कि आपका यह रिश्ता वास्तव में सीरियस मोड़ पर नहीं है और आप दोनों लम्बे वक्त तक एक-दूसरे का हाथ नहीं थाम पाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आप भी करने जा रही हैं अरेंज मैरिज? इन सवालों के जवाब कर लें तैयार
समझें संकेतों को
आप चाहे मानें या न मानें, हर रिश्ते में व्यक्ति को ऐसे कुछ संकेत मिलते हैं, जो वास्तव में उस रिश्ते की गहराई और उसके भविष्य के बारे में बताते हैं। मसलन, अगर आपका पार्टनर अपनी बातें सिर्फ खुद तक ही सीमित रखता हो या फिर वह रिश्ते को आगे बढ़ाने की बात या कमिटमेंट की बात को टालता रहता हो। अगर वह आपको अपने परिवार से नहीं मिलवा रहा है या फिर आपके कहने पर भी आपके परिवार से नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं, अगर उसने अपने करीबियों या दोस्तों को भी आपके बारे में नहीं बताया है तो इसका मतलब है कि वह अभी अपने रिश्ते को लेकर श्योर नहीं है। ऐसे में आप भी बहुत अधिक सपने देखने से पहले कुछ वक्त ठहर जाएं तो अच्छा होगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों