Friendship Day Poems 2024: दोस्ती पर आपकी कविता सुनकर हर कोई कहेगा वाह-वाह, इस फ्रेंडशिप डे पर यहां से लें पोयम आइडिया

Dosti par Kavita: कविता के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करना दोस्तों के साथ आपके रिश्ते को और भी गहरा और मजबूत बनाने में मदद करता है। यह आपके दोस्त को यह बताने का एक तरीका है कि आपकी नजर में उनकी कितनी अहमियत है। 

 

friendship day heart touching poem par kavita

Dosti par Kavita:सच्चे सखा की पहचान है गहरी...सुख-दुख में संग हो, हो सदा सहेली... सूरदास कहते हैं, मित्रता सच्ची हो...संतोष और प्रेम की हो अद्भुत कश्ती...Happy Friendship Day 2024

सच्चे दोस्त कभी हमारा साथ नहीं छोड़ते हैं। वह हमेशा हमे हर मुश्किल स्थित से बाहर निकालने के लिए मदद करते हैं। इस खास रिश्ते में और मजबूती लाने के लिए लोग अपनी भावनाओं को कविता के जरिए पेश करते हैं। कविता दोस्ती के रिश्ते की सुंदरता और सच्चे मूल्य को दर्शाती है।

आप इन कविता को स्कूल में स्पीच देने के साथ-साथ अपने ऑफिस में स्पीच देने के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं।

अगर आप स्पीच दे रहे हैं, तो कविता की शुरुआत से पहले अपने उस खास दोस्त का नाम जरूर लें। इससे आपके दोस्त को आपके प्यार और सम्मान की कद्र होगी, साथ ही आपका रिश्ता और भी ज्यादा गहरा होगा।

फ्रेंडशिप डे पर कविताएं (Friendship Day Poem in Hindi)

Friendship Day Poem  in Hindi

कविता की शुरुआत ऐसे करें…
हरिवंशराय बच्चन जी कहते हैं कि ए दोस्त तू बेमिसाल है….
अगर बिकी तेरी दोस्ती... तो पहले ख़रीददार हम होंगे..!
तुझे ख़बर न होगी तेरी क़ीमत .. पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे..!!
दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है.. दोस्त ना हो तो महफिल भी शमशान है!
सारा खेल दोस्ती का है ऐ मेरे दोस्त, वरना जनाजा और बारात एक ही समान है !!

- हरिवंशराय बच्चन

दोस्ती का बंधन, सच्चा और प्यारा,
दिल की हर बात को समझे, बिना कहे ही सारा।
मुसीबतों में साथी, हर कदम पर संग हो,
दोस्त की मुस्कान में ही, जीवन का रंग हो।

- सुभद्रा कुमारी चौहान कवयित्री

इसे भी पढ़ें- Friendship Day Shayari 2024: इश्क मेरी रुह.. तो दोस्ती मेरा ईमान है... इस फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को इन शायरी के जरिए भेजें बधाई संदेश

दोस्ती पर दिल छूने वाली कविताएं (Heart Touching Friendship Day Poem in Hindi)

Heart Touching Friendship Day in Hindi

हिंदी भाषा के महान कवि और लेखक हरिवंशराय बच्चन कहते हैं कि
मैं यादों का पिटारा खोलू तो….
कुछ दोस्त बहुत याद आते है….!
मैं गांव की गलियों से गुजरू पेड़ की छांव में बैठू तो ..!!
कुछ दोस्त बहुत याद आते है….
वो हंसते मुस्कुराते दोस्त ना जाने किस शहर में गुम हो गए….!
कुछ दोस्त बहुत याद आते है..!!

- हरिवंशराय बच्चन

एक ऐसा व्यक्ति जो सुनेगा और निंदा नहीं करेगा
कोई ऐसा व्यक्ति जिस पर आप निर्भर हो सकते हैं
जब बुरा समय आएगा तो वे भागेंगे नहीं
इसके बजाय वे आपकी बात सुनने के लिए वहां मौजूद रहेंगे

- गिलियन जोन्स,ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री

इसे भी पढ़ें- मम्मी नहीं दे रही है गिफ्ट खरीदने के लिए पैसे, तो Friendship Day पर खुद तैयार करें दोस्त के लिए तोहफे

दोस्ती पर कविता (Dosti Par Kavita)

Dosti Par Kavita

अगर दोस्ती है बेवफा... तो भी मैं उसका साथ निभाऊंगा ….
जो रूठ गया मुझसे.. तो हर बार मैं मनाऊंगा….!
मैं सच लिखने की चाहत में.. कैसे यार को भूल जाऊं ..!!
तू गलत भी करे, तो छिपकर तेरा साथ निभाऊंगा ….
तू जो अगर राह में डगमगाएगा….!
यकीन मान मेरे दोस्त, मैं फिर भी तुझे वहां नजर आऊंगा ..!!
मैं तेरे साथ था और रहूंगा...
सच कह रहा हूं दोस्त...अगर तू होगा बेवफा... तो भी मैं तेरा साथ निभाऊंगा ..!!
तो भी मैं तेरा साथ निभाऊंगा….!

-प्रिया सिंह

सच्चे सखा की पहचान है गहरी,
सुख-दुख में संग हो, हो सदा सहेली।
सूरदास कहते हैं, मित्रता सच्ची हो,
संतोष और प्रेम की हो अद्भुत कश्ती।

- सूरदास, कवि

ये मेरे दोस्त हैं, जो मुझे हमेशा याद आते हैं….
ये स्कूल में एक टिफिन खुलते ही लूट मचा देते हैं….!
कभी सीट के लिए लड़ते हैं...तो कभी बेस्ट फ्रेंड की याद में रोते हैं ..!!
कभी दोस्त के लिए लड़ते हैं, तो कभी दोस्त के साथ लड़ते हैं….
ये मेरे दोस्त हैं जो मुझे हमेशा याद आते हैं….!
ये मेरे दोस्त हैं जो मुझे हमेशा याद आते हैं..!!

-प्रिया सिंह

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP