Friendship Day Shayari 2024: इश्क मेरी रुह.. तो दोस्ती मेरा ईमान है... इस फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को इन शायरी के जरिए भेजें बधाई संदेश

Friendship Day 2024 Heart Touching Shayari: अगर आपके पास भी कोई ऐसा खास दोस्त है, जिसे आप कभी खोना नहीं चाहते हैं और उसे बताना चाहते हैं कि आपको उनसे कितना ज्यादा प्यार है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। 

 

friendship day dosti par heart touching shayari

Dosti par Shayari: बिना पंख के...उड़ने की ख्वाब होती है...दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है...Happy Friendship Day!!

दोस्ती हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा होता है। इस साल 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे बनाया जाएगा। यह दिन उन लोगों के लिए सबसे खास है, जिसके पास एक अच्छा और सच्चा दोस्त है। क्योंकि, आपकी जिंदगी में चाहे कोई भी परेशानी हो, केवल दोस्त ही है जो इससे आपको बाहर निकाल सकता है।

आधे से ज्यादा चिंता तो केवल दोस्तों से परेशानी शेयर करने पर ही खत्म हो जाती है। एक दोस्त हर किसी के पास होना चाहिए, जिससे आप अपनी परेशानियों को शेयर कर सकें। क्योंकि दोस्तों के बिना जिंदगी खाली-खाली लगती है। जो बातें हम माता-पिता से शेयर नहीं कर पाते, वह हम दोस्तों के साथ बिना किसी परेशानी के शेयर कर लेते हैं। एक सच्चा दोस्त कभी आपको खराब नजरों से नहीं देखता। वह कभी आपके लुक और पैसों से आपको जज नहीं करेगा। अगर आपके पास कोई अच्छा और सच्चा दोस्त हैं, तो इन शायरी को भेजकर उनसे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

फ्रेंडशिप डे शायरी (Friendship Day Shayari 2024)

Friendship Day Shayari

1- दोस्ती का मतलब ही खास होता है,
साथ खड़े रहना चाहे दूर ही क्यों न हो,
भरोसा बनाए रखना चाहे मुश्किल ही क्यों न हो,
मुस्कान बनाए रखना चाहे आंसू ही क्यों न हो।

2- दिल से दिल की दूरी नहीं होती,
काश कोई मज़बूरी नहीं होती,
दोस्ती को हमेशा संभाल कर रखना चाहते हैं
भले ही हमसे कितनी भी गलती हो जाए।

3- सितारों से आगे मेरा दोस्त होगा,
जहां के सारे नजारों की कसम,
हर खुशी में शामिल मेरा दोस्त होगा,
क्योंकि उसके साथ के बिना मेरा एक दिन नहीं होगा।

4- जो दिलों से दोस्ती करते हैं, वो तूफानों के सामने घमंड नहीं करते,
हम तो दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,
हम वहां भी अपनी दोस्ती का रास्ता बना लेते हैं, जहां दरिया नहीं होते।

इसे भी पढ़ें- Friendship Day 2024: आखिर अगस्त के पहले संडे को ही क्यों मनाया जाता है 'Friendship Day'

फ्रेंडशिप डे पर दिल को छूने वाली शायरी 2024 (Friendship Day Heart Touching Shayari 2024)

Friendship Day Shayari

5-दोस्ती वो नाम है जो सुख-दुख की कहानी कहलाता है,
दोस्ती वो राज है जो सदा ही मुस्कुराता है,
दोस्ती कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
ये वो वादा है जो उम्र भर साथ निभाता है।

6- मेरे दोस्त सुन एक बात,
दोस्ती कभी किसी के लिए जान नहीं देती,
दोस्ती वो भी नहीं जो हर दिन किसी को मुस्कान देती है,
असली दोस्ती तो वो है, जो पानी में गिरा हुआ आंसू देखकर भी पहचान लेती है।

7- मेरा दोस्त बेमिसाल है,
खुशी से ज्यादा गम में साथ निभाता है,
क्यों मैं उससे रूठने की बात करूं,
मुझे तो हर जन्म में उसका साथ निभाना है।

8- लोग रूप देखते हैं, हम दिल देखते हैं,
लोग सपने देखते हैं, हम हकीकत देखते हैं,
लोग दुनिया में दोस्त देखते हैं,
हम दोस्तों में दुनिया देखते हैं।
Happy Friendship day 2022

इसे भी पढ़ें- अपनाएं ये 6 टिप्स हैं और बनाये अपनी दोस्ती को और भी मजबूत

फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के लिए शायरी (Friendship Day Par Dosto Ke Liye Shayari)

Friendship Day Shayaris

9- दोस्ती वो नाम है जो सुख-दुख की कहानी कहलाता है,
दोस्ती वो राज है जो सदा ही मुस्कुराता है,
दोस्ती कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
ये वो वादा है जो उम्र भर साथ निभाता है।

10- दोस्ती में कभी काम मत आना,
लेकिन दोस्ती पक्की होनी चाहिए,
दोस्ती में लोगों को हंसाना, रुलाना, लड़ना चाहिए,
लेकिन कभी बदलना नहीं चाहिए।

11- तेरे जैसा यार कहां,
कहां ऐसा याराना,
हर फ्रेंडशिप डे पर याद करेगी दुनिया तेरा-मेरा अफसाना।

12- उम्मीदों का जहाज़ डूब नहीं सकता,
रोशनी के दीपक को कोई नहीं बुझा सकता,
ओह मेरे सबसे अच्छे दोस्त,
तुम वो ताज महल हो, जिसे कोई दोबारा नहीं बना सकता।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP