Friendship Day 2024: आखिर अगस्त के पहले संडे को ही क्यों मनाया जाता है 'Friendship Day'

दोस्ती के अविश्वसनीय रिश्ते को निभाने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को पूरी दुनिया में फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है। चलिए जानते हैं इसकी शुरुआत क्यों और कैसे हुई।

 
International Friendship Day

दोस्ती एक अनमोल और पवित्र रिश्ता है, जिसे निभाने के लिए किसी खास चीज की जरूरत नहीं होती है। इस रिश्ते को खास और यादगार बनाने के लिए हर साल फ्रेंडशिप डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। यह डे न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जाता है। अपनी खुशी और दोस्ती को खास बनाने के लिए सभी दोस्त अपने फ्रेंड्स की कलाई में एक फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए किसी भी दिन को चुना जा सकता था। इसके बावजूद अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों चुना गया। इस लेख में आज हम आपको फ्रेंडशिप डे मनाने के पीछे की वजह और महत्व के बारे में बताने जा रहे हैं।

फ्रेंडशिप डे मनाने के पीछे का उद्देश्य (Importance of Friendship Day)

Importance of Friendship Day

प्रत्येक वर्ष फ्रेंडशिप डे को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल यह दिन 4 अगस्त को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन सभी दोस्त एक साथ मिलकर इस रिश्ते को मजबूत बनाते हैं, जहां भारत में यह 04 अगस्त को तो, वहीं बाकी देशों में यह पर्व 30 जुलाई को मनाया जाता है। साल 2024 में मनाया जाने वाले फ्रेंडशिप डे की थीम "विविधता को अपनाना, एकता को बढ़ावा देना" है।

आखिर रविवार को ही क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे (Friendship Day History in Hindi)

Friendship Day History in Hindi

30 जुलाई, 1958 को पैराग्वे में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने का प्रस्ताव रखा गया था। हालांकि 30 जुलाई, 2011 को संयुक्त राष्ट्र ने ऑफिशियल इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की थी। वहीं अगस्त के पहले रविवार को अमेरिका, भारत, बांग्लादेश जैसे कई देशों में इस दिन यह दिवस मनाया जाता है।

इस दिन फ्रेंडशिप डे को मनाने को लेकर ऐसा कहा जाता है कि साल 1935 में अमेरिका में अगस्त के पहले रविवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, जिस शख्स की हत्या की गई उसका एक खास दोस्त था। उसे जब इस घटना के बारे में पता चला तो उसने अपनी जान दे दी थी। ऐसी दोस्ती को देखकर अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने का फैसला लिया था। इसके बाद से भारत सहित अन्य देशों में अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस के रूप में मनाया जाने लगा गया।

इसे भी पढ़ें- इन जगहों पर दोस्तों के साथ घूमने पहुंचे, फ्रेंडशिप डे को बनाएं यादगार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP