इन जगहों पर दोस्तों के साथ घूमने पहुंचे, फ्रेशशिप डे को बनाएं यादगार

खास दोस्तों के संग मौज-मस्ती करने का एक अलग ही मजा होता है। फ्रेंडशिप डे के मौके पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करने जरूर पहुंचें।

 

best places to visit with your friends on friendship day

Best Places To Visit On Friendship Day 2023: 'तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो..... दुनिया बोले काश ऐसा दोस्त मेरे पास भी हो'...! एक सच्चा दोस्त जीवन का एक बेहद ही खास व्यक्ति होता है। घूमना-फिरना हो, कोई काम हो या फिर कोई लफड़ा हो तो दोस्त ही सबसे पहले पहुंचता है।

दोस्तों के साथ घूमने का फिरने का एक अलग ही मजा होता है। दोस्तों के साथ कई दिनों तक घूमने के बाद भी समय का पता नहीं चलता है। फ्रेंडशिप डे एक ऐसा दिन होता है जब दोस्त किसी न किसी खूबसूरत घूमने का प्लान बना ही लेते हैं।

अगर आप भी फ्रेंडशिप डे के मौके पर दोस्तों संग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी जरूर जाना चाहेंगे।

गोवा (Goa)

goa travel

दोस्तों संग देश में किसी बेहतरीन जगह घूमने की बात होती है तो सबसे पहले गोवा का ही नाम जरूर लिया जाता है। यह एक ऐसा डेस्टिनेशन है जहां फ्रेंडशिप डे के मौके पर लाखों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

गोवा की नाइटलाइफ और बीचेज कुछ इस कदर फेमस है कि यहां विदेशी सैलानी भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। गोवा में आप बागा बीच, पालोलेम बीच, दुधसागर वॉटरफॉल, अंजुना बीच और चोराओ द्वीप जैसी हसीन जगहों को दोस्तों संग एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:गोवा ट्रिप को बनाना है यादगार तो इन गलतियों को करने से आप भी बचें

ऋषिकेश (Rishikesh)

Rishikesh in hindi

योग नगरी के नाम से फेमस ऋषिकेश भी फ्रेंडशिप डे के दिन घूमने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन है। अगर आप दिल्ली से अधिक दूरी पर नहीं जाना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं।(अगस्त में पार्टनर संग घूमने की जगहें)

ऋषिकेश में दोस्तों संग रिवर राफ्टिंग करने के अलावा ट्रैकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। ऋषिकेश में ऋषिकुंड, बीटल्स आश्रम, त्रिवेणी घाट और लक्ष्मण झुला जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

एबॉट माउंट (Abbott Mount)

Abbott Mount in hindi

मसूरी, अल्मोड़ा या नैनीताल आप दोस्तों संग एक बार नहीं, बल्कि कई बार घूमने और मौज-मस्ती के लिए गए होंगे, लेकिन अगर आप फ्रेंडशिप डे के मौके पर उत्तराखंड की असल खूबसूरती देखना चाहते हैं, तो फिर आपको एबॉट माउंट पहुंचना चाहिए।

उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित एबॉट माउंट हसीन वादियों के साथ-साथ मनमोहक दृश्यों के लिए फेमस स्थान माना जाता है। उत्तराखंड की सबसे लंबी, उंची और चौड़ी पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित एबॉट माउंट बेहद ही खास लगता है। यहां से आप त्रिशूल, मैक्ट्रोली, नंदकोट, नंदघोंती और नंददेवी की चोटियों की खूबसूरती को भी देख सकते हैं। आपको बता दें कि एबॉट माउंट नैनीताल से 152 किमी की दूरी पर मौजूद है।

इसे भी पढ़ें:ट्रैकिंग का शौक रखते हैं तो Delhi-NCR की इन जगहों पर जरूर पहुंचें


दोस्तों संग रायगढ़ घूमने पहुंचें (Raigad)

Raigad maharashtra

महाराष्ट्र में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, लेकिन अगर आप फ्रेंडशिप के खास मौके पर भरपूर एन्जॉय करना चाहते हैं, तो फिर आपको रायगढ़ पहुंचना चाहिए।(मुंबई की खूबसूरत झीलें मन मोह लेंगी)

सह्याद्री पर्वत श्रृंखला में स्थित रायगढ़ अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस है। खूबसूरत पहाड़, हर तरफ हरियाली और घास के मौदान इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इसलिए रायगढ़ को महाराष्ट्र का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। यहां आप मधे घाट वॉटरफॉल, दिवेआगर बीच और टकमक टोक जैसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

फ्रेंडशिप डे पर घूमने की अन्य बेहतरीन जगहें

गोवा, ऋषिकेश, और रायगढ़ के अलावा फ्रेंडशिप डे पर मनाली, लाद्द्ख, जयपुर, हम्पी, कसोल, शिमला और कूर्ग जैसी बेहतरीन जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@shutterstocks)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP