herzindagi
best romantic places to visit in august with partner

अगस्त में पार्टनर संग इन रोमांटिक जगहों पर आप भी घूमने का प्लान बनाएं

Places To Visit With Partner: ऐसी कई खूबसूरत और रोमांटिक जगहें हैं जहां एक बार कपल्स जाते हैं तो दूसरी ही दुनिया में खो जाते हैं। भारत की कुछ रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-07-20, 10:00 IST

Romantic Places To Visit With Partner: अगस्त साल एक ऐसा महीना होता है जब देश के अलग-अलग राज्यों में रिमझिम बारिश होती रहती है। जुलाई के मुकाबले अगस्त में कई जगहों पर बहुत कम बारिश होती है, इसलिए कुछ खूबसूरत जगह बेहद ही रोमांटिक नजारा प्रस्तुत करती है।

कपल्स का सपना होता है कि किसी न किसी रोमांटिक जगह दोनों ही घूमने के लिए जरूर जाएंगे। कई कपल्स घूमने निकल भी जाते हैं, तो कई कपल्स रोमांटिक जगहों की तलाश ही करते रह जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ खूबसूरत और रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बिना किसी डर के पार्टनर संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए पहुंच सकते हैं। आइए जानते हैं।

मालशेज घाट (Malshej Ghat)

Malshej Ghat around mumbai

अगस्त में पार्टनर संग हसीन पल बिताने के लिए मालशेज घाट से कर सकते हैं। मालशेज महाराष्ट्र की सबसे खूबसूरत और हसीन जगह मानी जाती है। प्रेमी जोड़े और नेचर लवर्स के लिए यह जगह जन्नत मानी जाती है।

अगस्त के महीने में यहां रिमझिम बारिश होती है, इसलिए कपल्स भी यहां घूमने और हसीन पल बिताने के लिए पहुंचते रहते हैं। अपने होने वाले हमसफर के साथ यहां ट्रैकिंग का भी आनंद उठा सकते हैं। मालशेज आप मालशेज वॉटरफॉल, अजोबा पहाड़ी किला और पिंपलगांव जोगा बांध जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। (मानसून में रायगढ़ घूमने पहुंचें)

इसे भी पढ़ें: 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाना है तो 15 अगस्त को ऐसे करें प्लान

कुमारकोम (Kumarakom)

Kumarakom

दक्षिण-भारत के केरल राज्य में स्थित कई खूबसूरत और हसीन जगहों के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन अगर आप अगस्त में पार्टनर संग केरल को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको कुमारकोम की हसीन यादों में खो जाना चाहिए।

कुमारकोम कई छोटे-छोटे द्वीपों से मिलकर बना केरल का एक रोमांटिक डेस्टिनेशन है। यह खूबसूरत स्थान धान के खेत, बैकवाटर, पारंपरिक व्यंजन और हसीन दृश्यों से लिए काफी फेमस है। यह रोमांटिक रिसॉर्ट्स के लिए जाना जाता है। कुमारकोम में आप कुमारकोम नेशनल पार्क, वेम्बानाड झील, कुमारकोम बैकवाटर्स और कुमारकोम बीच जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। (ये खूबसूरत झीलें मन मोह लेंगी आपका)

नागौर में घूमने की जगहें (Nagaur)

Nagaur

राजस्थान में जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर या माउंट आबू जैसी चर्चित जगहों पर आप कई बार घूमने के लिए गए होंगे, लेकिन अगर आप इन शहरों की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह पार्टनर संग हसीन समय बिताना चाहते हैं, तो आपको नागौर पहुंचना चाहिए।

अजमेर से 149 किमी की दूरी पर मौजूद नागौर रेगिस्तान के बीच स्थित ऐतिहासिक और मनमोहक शहर भी है। यहां आप नागौर किला, दीपक महल, अमर सिंह स्मारक, खिमसर किला और सैंड ड्यून विलेज जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: मेरठ के बेहद करीब हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, वीकेंड में आप भी एक्सप्लोर करें 

मर्चुला (Marchula)

Marchula

अगर आप पार्टनर संग उत्तराखंड की हसीन वादियों के बीच शानदार पल बिताना चाहते हैं, तो फिर मसूरी या नैनीताल नहीं, बल्कि आपको मर्चुला पहुंच जाना चाहिए। नैनीताल से 99 किमी की दूरी पर मौजूद मर्चुला नेचर लवर्स के लिए जन्नत है।

मर्चुला की खूबसूरती इस कदर प्रचलति है कि यहां कई शोज और फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी हैं। हिमालय की पहाड़ियों से घिरा यह शहर कपल्स के बीच हसीन प्यार का बीज जागृत कर सकता है। मर्चुला में आप पार्टनर संग रामनगर नदी, बारसी गांव, मगरमच्छ व्यू पॉइंट और गर्जिया देवी मंदिर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@shutterstocks)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
अगस्त में घूमने के लिए अच्छी जगह कौन सी है?
अगस्त में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह कूर्ग, मुन्नार, चेरापूंजी, लद्दाख, गोवा, माउंट आबू, अंडमान और निकोबार आदि है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।