Goa Travel Guide: गोवा देश का एक ऐसा राज्य है जहां घूमने जाना लगभग हर भारतीय का सपना होता है। यहां सिर्फ देश के हर कोने से ही नहीं, बल्कि दुनिया के हर कोने से भी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
गोवा शहर नाईट लाइफ, समुद्र तट, एडवेंचर एक्टिविटीज और अन्य कई चीजों के लिए दुनिया भर में फेमस है। यहां हर पर्यटक खुलकर एन्जॉय करता है। इसलिए गोवा को देश का बेस्ट पर्यटक स्थल भी माना जाता है।
लेकिन गोवा में घूमने का मजा तभी अधिक हो सकता जब आपसे कोई गलतियां न हो। जब कोई पहली बार गोवा घूमने जाता है तो कुछ गलतियां कर देता है, जिसके बाद गोवा का ट्रिप बेकार लगने लगता है। अगर आप गोवा ट्रिप को यादगार बनाना चाहते हैं, तो फिर इन गलतियों को आपको भी करने से बचना चाहिए।
कैब और टैक्सी का चुनाव सही करें
गोवा को अच्छे से एक्सप्लोर करने के लिए टैक्सी या कैब की जरूरत पड़ती ही है। ऐसे में अगर घूमने के लिए टैक्सी बुक करने से जा रहे हैं, तो फिर आपको प्रीपेड टैक्सी का चुनाव करना चाहिए। ऐसी टैक्सी का का भी चुनाव कर सकते हैं जिसमें मीटर लगी हो या कोई टैरिफ हो।
अगर गोवा में कैब या टैक्सी चालक मीटर या टैरिफ कार्ड का पालन नहीं करते वो आपसे ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा। सही टैक्सी और कैब का चुनाव करने के लिए आप तीन-चार ड्राइवर से बात भी कर सकते हैं। गोवा में बाइक टैक्सी भी बहुत चलती है।
इसे भी पढ़ें:तारापुर की इन मनमोहक जगहों को कैमरे में कैद कर लेना चाहेंगे आप
गोवा पहुंचने के बाद होटल बुक करें
अगर आप सस्ते में गोवा में ठहरकर एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको गोवा पहुंचकर ही रूम बुक करना चाहिए। कई बार ऑनलाइन साइट पर रूम का रेंट अधिक होता है। गोवा में आसानी से 2-3 दिन या इससे अधिक दिनों के लिए सस्ते में रूम रेंट पर मिल जाते हैं। शहर से थोड़ी दूर रूम बुक करते हैं, तो और भी कम पैसा खर्च होगा।(ट्रैवल पैकिंग से जुड़े हैक्स)
अधिक अल्कोहल का सेवन न करें
गोवा एक ऐसा शहर को जो अपनी नाईट लाइफ के लिए दुनिया भर में फेमस है। यहां किसी-किसी होटल या रेस्तरां में सुबह तक पार्टी चलती रहती है। इन पार्टियों को कई जब जरूरत से अधिक शराब का सेवन कर लेते हैं तो फिर घूमने का मजा किरकिरा हो जाता है।
अगर आप गोवा को अच्छे से एन्जॉय करना चाहते हैं तो फिर हद से अधिक तरल पदार्थ का सेवन न करें। अगर आपने होश खो दिया तो फिर गोवा को अच्छे से एन्जॉय नहीं करते सकते हैं। तरल पदार्थ का सेवन करके कभी भी स्थानीय लोगों से झगडा न करें।
कीमती सामान लेकर न जाएं
अगर आप गोवा को भरपूर तरीके एन्जॉय करना चाहते हैं, तो फिर आपको गोवा ट्रिप में कीमती सामान को लेकर जाने से बचना चाहिए। अगर आप गोवा में हनीमून मनाने भी जा रहे हैं तब भी आपको महंगी ज्वैलरी लेकर जाने से बचना चाहिए।(हॉलिडे पैकेज लेने से पहले याद रखें ये 4 बातें)
अगर आप समुद्र तट के किनारे घूमने जा रहे हैं तब भी आपको महंगी ज्वेलरी पहनकर जाने से बचना चाहिए। खासकर शाम के समय भूलकर भी कीमती आभूषण न पहनने। समुद्र तट के किनारे जाने से पहले जरूरत के हिसाब से पैसे कैरी करें।
इसे भी पढ़ें:इकोनॉमिक से बिजनेस क्लास में अपग्रेड हो सकता है आपका फ्लाइट टिकट, जानिए कैसे
सेल्फी लेने की जिद्द न करें
सैलानी जब गोवा जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जाते हैं, तो फोटोग्राफी के शौकीन लोग समुद्र तट, स्मारकों के साथ फोटो लेना कभी नहीं भूलते हैं। कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो विदेशी सैलानियों के के साथ भी फोटो लेने लगते हैं। ऐसे में अगर आप बिना अनुमति लिए किसी के साथ फोटो लेने की कोशिश करते हैं, तो फिर आप मुश्किल में भी पढ़ सकते हैं। अगर अंजान व्यक्ति आपके साथ भी फोटो लेने को बोलता है, तो आप भी उसे माना कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों