Friendship Day Wishes & Quotes 2024: फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर इन खूबसूरत और फनी मैसेज से अपने प्रिय मित्रों को दीजिए बधाई

Friendship Day Message 2024: हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस खास मौके पर कई लोग अपने करीबी दोस्त को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश भेजते हैं और अपना प्यार जाहिर करते हैं। 

friendship day  wishes quotes message whatsapp and facebook status

Friendship Day Message In Hindi:दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है...दोस्ती नशा भी है और नशे का इलाज भी...दोस्ती वो गीत है जो सिर्फ हमारी है...Happy Friendship Day !

कहते हैं कि लाइफ में अगर एक सच्चा दोस्त हो तो फिर हर मुश्किल काम आसान हो जाता है। इसलिए लाइफ में माता-पिता के बाद किसी अन्य व्यक्ति का महत्व होता है तो वो एक सच्चे मित्र का होता है। एक सच्चा मित्र हर सुख और दुख में खड़ा रहता है।

हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस खास मौके पर कई लोग अपने करीबी मित्र को सोशल मीडिया या फ़ोन के माध्यम से खूबसूरत और फनी मैसेज भेजकर बधाई देते हैं।

अगर आप भी अपने मित्रों को फ्रेंडशिप डे मौके पर मैसेज भेजना चाहते हैं तो फिर हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।

Friendship Day Message 2024 (फ्रेंडशिप डे मैसेज इन हिंदी)

1. ए दोस्त जरा संभाल कर रखना यह दोस्ती
यही हमारी जिंदगी भर की कमाई है !
Happy Friendship Day !friendship day  wishes

2. भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।
Happy Friendship Day Dear !

इसे भी पढ़ें:Friendship Day Kab Hai 2023: कब और क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे? जानें इतिहास, महत्व और थीम

3. दोस्ती कोई खोज नहीं होती
और यह हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना !
Happy Friendship Day !

friendship day quotes message whatsapp

4. यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।
Happy Friendship Day !

Friendship Day Wishes In Hindi (फ्रेंडशिप डे 2024 विशेज इन हिंदी)

5. जब सुकून नहीं मिलती इश्क की बस्ती में
तब खो जाता हूं यारों की मस्ती में !
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त !friendship day message whatsapp and facebook status

6. दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है
दोस्ती नशा भी है, और नशे का इलाज भी
दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है !
Happy Friendship Day !

7. बिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त !

Friendship Day Quotes for Best Friend (फ्रेंडशिप डे कोट्स इन हिंदी)

friendship day  wishes quotes message

8. सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
और न ही करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,
कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा !
Happy Friendship Day !

इसे भी पढ़ें:बहन और जीजू की शादी की सालगिरह पर भेजें ये प्यार भरे शुभकामनाएं और बधाई संदेश

9. पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं,
दोस्त को भूल जाए वो हम नहीं,
हम भूल जाए इस बात में दम नहीं
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त !

friendship day  wishes quotes message in hindi

Friendship Day Status in Hindi (फ्रेंडशिप डे व्हाट्सअप स्टेटस इन हिंदी)

10. दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है !
Happy Friendship Day !

11. इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है !
Happy Friendship Day !

12. दोस्ती कोई खोज नहीं होती और
यह हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी
को बेवजह न समझना।
Happy Friendship Day !

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP