Wedding Anniversary Wishes For Sister And Jiju: बहन और जीजा का हर घर में खास स्थान होता है। घर का हर सदस्य उनसे खूब प्यार करता है। और जब बाद दीदी और जीजा के शादी की सालगिरह की हो तो कोई भी पीछे कैसे रह सकता है। हर कोई चाहता है कि अपनी दीदी और जीजू को इस खास दिन पर खास तरीके से प्यार भरे संदेश भेजें अगर आप के दीदी और जीजू की मैरिज एनिवर्सरी आने वाली है और आप इस खास दिन पर उन्हें खास संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए प्यारे-प्यारे संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
इस लेख में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप बहन और बहनोई की शादी की सालगिरह पर भेज सकते हैं।
आपकी जोड़ी हमेशा खुशी और प्यारसे भरी रहे,
हर दिन एक नई शुरुआत हो,
और आपका रिश्ता हर साल प्यार और भरोसे से मजबूत होता जाए।
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं,
दीदी और जीजा!
हाथों में हाथ लिए,
दोनों रहें हमेशा साथ आंखों में प्यार लिए।
शादी की सालगिरह मुबारक दीदी और जीजू।
फूल जैसे पेड़ों पर ही अच्छे दिखते हैं,
वैसे आप दोनों एक दूजे के साथ ही अच्छे लगते हैं।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू!
दीदी जीजू तुम्हारी खुशियां बनी रहें,
आप जोड़ी की जोड़ी यूं ही सजी रहे।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी
खुशियों की बगिया हरी रहे,
ये जोड़ी हमेशा करीब रहे।
सौ सालों तक मिले दोनों को एक दूसरे का प्यार,
यही कामना हम करते हैं हजार बार।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू
इसे भी पढ़ें: शादी की 25वीं सालगिरह पर अपने प्रियजनों को भेजें ये प्यारे शुभकामनाएं और बधाई संदेश
एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे,
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आपका साथ,
बस यही है मेरे रब जी से मांग!
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू!
दीदी और जीजू आप हमें बहुत प्यारे हो,
आप दोनों बहुत न्यारे हो,
दुआ है हमारी बस इतनी सी,
आप दोनों को मिले इतनी खुशियां,
जितने आसमान में तारे हों।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी।
8-हसीन लोगों के हसीन पल,
हसीन पलों की रोशनियां,
आप दोनों के लिए तहे दिल से,
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ!
तुम्हारी आंखों में कभी न नमी हो,
अगर हो तो वो खुशी से भरी हो,
प्यारी दीदी और जीजू को
शादी की सालगिरह मुबारक!
10-दोनों की जोड़ी सदा बनी रहे,
दुआओं की डोली सदा सजती रहे।
मिले दोनों को सारे जहां की खुशियां,
आती रहें लाखों सौगात आप दोनों के अंगना।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू!
इसे भी पढ़ें: शादी की सालगिरह पर अपने पार्टनर को भेजें ये खूबसूरत शुभकामनाएं और बधाई संदेश
गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू!
एक-दूजे का थामे हाथ,
आप दोनों का यूं ही बना
रहे एक दूसरे का साथ,
दीदी और जीजा जी को सालगिरह की मुबारकबाद।
प्रिय बहन और जीजाजी,
आप दोनों एक साथ परिपूर्ण हैं।
इस सालगिरह पर मैं आपको एक बहुत ही खुश सालगिरह की शुभकामना देता हूं,
एक-दूसरे की देखभाल करें और हमेशा खुश रहे !
प्रिय बहन,
जब आप अपने साथी के साथ खड़े होते हैं तो आप बहुत अच्छे लगते हैं।
आप दोनों के बीच प्यार हमेशा बना रहे और यह समय के साथ बढ़ता ही जाए।
मैं तुम दोनों को शादी की सालगिरह शुभकामनाएं देता हूँ !
आपका साथ सदा रहे यूं ही बना,
दिल की गहराईयों से दुआ है यही,
खुशियों से भरी हो आपकी जिंदगी,
सालगिरह की शुभकामनाएं आपको दीदी और जीजा जी
बहुत खूबसूरती से दीदी और जीजू ने अपनी दुनिया बसाई है
दुआ है इसे किसी की नजर न लगे
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
Image Credit:(@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।