herzindagi
th wedding anniversary wishes messages

Wedding Anniversary Wishes: शादी की 25वीं सालगिरह पर अपने प्रियजनों को भेजें ये प्यारी शुभकामनाएं और बधाई संदेश

25th Wedding Anniversary Wishes: अगर आप भी शादी की 25वीं सालगिरह पर अपने प्रियजनों को खूबसूरत बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो फिर इन्हें भेज सकते हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-12-16, 18:02 IST

शादी का बंधन बेहद पवित्र होता है। इसलिए इसे सात जन्मों का सफर कहा जाता है। शादी के रिश्ते का समय जैसे-जैसे निकल जाता है, पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ने लगता है। इसलिए शादी की सालगिरह किसी भी पत्नी और पति के लिए बेहद ही खास दिन होता है।

भारतीय लोग शादी की सालगिरह बड़े ही उत्साह के साथ मानते तो हैं, लेकिन जब शादी की 25वीं सालगिरह हो तो ख़ुशी और भी अधिक बढ़ जाती है। इस ख़ुशी के मौके पर कई लोग अपने प्रियजन को बधाई देने के लिए एक-दो सप्ताह पहले से ही बधाई संदेश भेजना शुरू कर देते हैं।

अगर आप भी शादी की सालगिरह पर अपनों को भेजने के लिए कुछ प्यारे बधाई संदेशों की तलाश कर रहे हैं, तो आप इन संदेश को भेज सकते हैं।     

 

1-आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप दोनों एक दुसरे से ना रूठे
आप दोनों मिलकर ज़िंदगी बिताएं
आप दोनों से खुशियां एक पल ना छूटें।
Happy 25th Wedding Anniversary

th wedding anniversary  messages facebook

2-आज के ही दिन आप लोगों ने एक दुसरे का हाथ थामा था
हम दुआ करते हैं कि केवल आप 25 साल ही नहीं
50-75 साल तक एक दुसरे का हाथ थामे रहें।
25वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं!

 

3-प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे
साथी का विश्वास बना रहे
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो
इसी कामना के साथ 25वीं शादी की सालगिरह मुबारक हो!

th wedding anniversary facebook and whatsapp status 

4-आपके चेहरे से मुस्कुराहट कभी दूर न हो,
हर ख्वाहिश आपकी खुदा को मंजूर हो,
एक दूसरे से कभी खफा न हों हम,
शादी की 25वीं सालगिरह आपको भी मुबारक हो।

 

5-थामे रहें ताउम्र एक-दूसरे का हाथ,
इस जीवन में यूं ही बना रहे दोनों का साथ,
मुबारक हो शादी की ये 25वीं वर्षगांठ।

इसे भी पढ़ें: शादी की 50वीं सालगिरह पर अपने प्रियजनों को भेजें ये चुनिंदा शुभकामनाएं और बधाई संदेश

th wedding anniversary wishes

6-विश्वास की ये डोर यूं ही बंधी रहे,
जिंदगी में प्यार का दरिया बहता रहे,
हमारी तो बस दुआ है रब से,
सुख-समृद्धि और खुशियों से आपका जीवन भरा रहे।
शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो!

 

7-जैसे फूल सबसे सुंदर लगते हैं बाग में,
वैसे ही आपकी ये जोड़ी जंचती है साथ में।
हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी!

th wedding anniversary wishes messages in hindi 

8-आसमान में जब तक सूरज और चांद रहे,

आप दोनों के जीवन में खुशियों का यूं ही अंबार रहे।

शादी की 25वीं सालगिरह की शुभकामनाएं!

9-हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,

 आप जो चाहे आप की राह में हो,

 किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,

Happy 25th Wedding Anniversary!

th wedding anniversary whatsapp status 

10-फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं

बाग में वैसे ही आप दोनों जचते हैं 

साथ में शादी की 25वीं सालगिरह की ढेरों बधाई!

इसे भी पढ़ें: Christmas Day Wishes In Hindi: क्रिसमस डे के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश

11-एक दूसरे की आंखों में खिलते रहो,

एक दूजे के दिल में महकते रहो,

सफलता की सीढ़ियां साथ में चढ़ते रहो,

हर प्यार व तकरार का लम्हा यूं ही साथ बिताते रहो।

हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी!

 

12.आपकी शादी में देखा मैंने प्यार, त्याग और समर्पण,

सही मायने में आप दोनों हैं सच्चे प्यार के दर्पण।

शादी की 25 वीं सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं!

 

13. जैसे फूल सबसे सुंदर लगते हैं बाग में,

वैसे ही आपकी ये जोड़ी जंचती है साथ में।

हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी!

 

14.कोई चाहे भी तो तोड़ न पाए,

आप दोनों का यह प्यार भरा बंधन,

मेरी तो भगवान से बस यही है दुआ,

सदा यूं ही महके आपके रिश्तों का चंदन।

हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी भैया-भाभी!

 

15. आपके चेहरे से मुस्कुराहट कभी दूर न हो,

हर ख्वाहिश आपकी खुदा को मंजूर हो,

एक दूसरे से कभी खफा न हों हम,

शादी की 25वीं सालगिरह आपको भी मुबारक हो।

 

16. पूरी जिंदगी के लिए मांगा है तुम्हारा साथ

हमेशा हाथों में रहे तुम्हारा हाथ

प्यार से बंधा रहे हमारा ये बंधन

मुबारक हो आपको शादी का यह दिन

Happy 25th Anniversary

 

17. आपका साथ और प्यार हमेशा यूं ही बना रहे,
और आपका जीवन खुशियों से भरा रहे।
Happy 25th Wedding Anniversary

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(@freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।