शादी का बंधन सिर्फ दो इंसानों को नहीं बल्कि दो परिवारों को जोड़ता है। ये रिश्ता समय बढ़ने के साथ और मजबूत और भरोसेमंद होते जाता है। शादी के कितने भी साल क्यों न हो जाए, लोग अपनी शादी के दिन को यादगार बनाने के लिए भरसक प्रयास करते हैं। इसी सिलसिले में आज हम आपको शादी की सालगिरह पार्टी के लिए कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपनी शादी को फिर से जी सकते हैं और उस पल को यादगार बना सकते हैं।
शादी की सालगिरह पर परिवार के अलावा आप अपने पार्टनर के साथ कोई इवेंट्स प्लान कर सकते हैं। शादी के समय जो इच्छाएं अधूरी रह गईं थी, उसे पूरा कर सकते हैं।
इनविटेशन कार्ड बनवाएं
अगर घर के आसपास कोई होटल या घर पर ही शादी की सालगिरह पार्टी का प्लान कर रहे हैं, तो शादी की तरह हीइनविटेशन कार्ड बनवा सकते हैं और अपने परिवार व रिश्तेदार को न्योता दे सकते हैं। आजकल ऑनलाइन वीडियो और ऑनलाइन कार्ड काफी ट्रेंड में है, तो आप भी ऐसे वीडियो या कार्ड का प्लान कर सकते हैं। कार्ड के डिजाइन के लिए आप कपल पिक्चर लगवा सकते हैं। इस तरह से आप अपनी शादी को दोबारा जी सकते हैं।
डेस्टिनेशन प्लान
अगर आपकी शादी की एनिवर्सरी गर्मी के सीजन में आती है, तो आप किसी हिल स्टेशन पर डेस्टिनेशन पार्टी का प्लान कर सकते हैं। अगर आपको बीच पर घूमना पसंद है तो वैसी जगह का प्लान करें, जहां बीच का भी मजा ले सकें। गर्मी के सीजन में शादी की सालगिरह पार्टी के लिए डेस्टिनेशन प्लान कर रही हैं तो कोई ठंडी और पहाड़ी जगह सिलेक्ट कर सकते हैं, जैसे- शिमला, उत्तराखंड, ऊटी और नेनीताल। ऐसी जगह पर कोई रिजोर्ट बुक करके पूरी फैमिली के साथ शादी की एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-इनमें से किस बेहतरीन जगह को शादी के लिए सेलेक्ट करना पसंद करेंगे आप
पार्टी के लिए करें थीम का इस्तेमाल
आजकल लोग पार्टी के लिए थीम इस्तेमाल करते हैं, जैसे- बॉलीवुड की रेट्रो थीम या लेटेस्ट थीम या किसी स्टेट की खास पहचान को लेकर भी थीम इस्तेमाल की जाती है। ऐसा आप भी अपनी शादी की सालगिरह के लिए थीम का प्लान कर सकते हैं। कपड़े के कलर से लेकर डेकोरेशन, स्टाइल इन सबका ख्याल रखकर आप अलग तरीके से शादी की एनिवर्सरी प्लान कर सकते हैं। इस तरह की पार्टी में आप थीम के हिसाब से गानों को भी चूज कर सकते हैं। अपने पार्टनर की पसंद के गानें व डायलोग्स की प्लेलिस्ट बनवा सकते हैं। अपने पार्टनर व फैमली के पसंद के खाने का मेन्यू सेट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-घर पर ही इन 8 तरीकों से शादी की पहली सालगिरह को बनाएं स्पेशल
करवाएं फोटोशूट
आजकल लोग शादी के लिए प्री- वेडिंग फोटोशूट या वेडिंग के लिए फोटोशूट और अलग अलग तरह के वीडियो बनवाते हैं, ठीक वैसे ही आप शादी की सालगिरह के लिए भी कर सकते हैं। सालगिरह की पार्टी से पहले भी फोटोशूट व विडियोशूट करवाकर पार्टी के दिन पर्दे पर लाइव करवा सकते हैं। इस तरह से आपकी एनिवर्सरी बेहद खास लगेगी। पार्टनर के साथ कुछ खास रोमांटिक पोज में तस्वीरों की स्लाइड-शो बनवा सकते हैं। अगर वीडियो बनवा रहे हैं तो उसमें अपनी आवाज दे सकते हैं। वॉइस ओवर के साथ अपने पार्टनर को कुछ प्यारा मैसेज दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-गर्मियों के मौसम में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए ये हिल स्टेशन होंगे सबसे बेस्ट
फन गेम्स और डांस करें एंजॉय
आजकल भागदौड़ की जिंदगी में लोग एक-दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे में साथ समय एंजॉय करने के लिए फन गेम्स एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। फैमिली या पार्टनर के साथ मस्ती करने के लिए लोग पार्टी में फन गेम्स खेलते हैं। आप सालगिरह सेलिब्रेशन में भी इस तरह के गेम्स ट्राई कर सकते हैं। यह वाकई आपके और आपके पार्टनर के बीच एक यादगार कड़ी बनाएगा। साथ ही आप अपने पार्टनर के साथ डांस भी कर सकते हैं। इसके लिए पहले से प्रेक्टिस कर लें और अपने पसंद के हिसाब से गाने सिलेक्ट करें। इन सब पार्टी आइडिया से आप अपनी एनिवर्सरी को खास बना सकते हैं।
इन बताए गए टिप्स को आप भी अपनी शादी की सालगिरह पार्टी के लिए ट्राई करें और अपनी सालगिरह को खास बनाएं। लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक व शेयर करें। ऐसे अन्य लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें herzindagi.com
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों