जब शादीशुदा जिंदगी अच्छी कट रही होती है, तो वक्त का जैसे पता ही नहीं लगता। साल ऐसे बीत जाता है, जैसे कुछ ही दिन बीते हों। साथ में खाना-पीना, घूमना और क्वालिटी टाइम स्पेंट करना पति और पत्नी दोनों के लिए ही बहुत स्पेशल होता है। इस बीच शादी की पहली सालगिरह भी आ जाती है और वक्त का पता ही नहीं चलता। क्या इस बार आप भी अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रही हैं? इस समय देशभर में लॉक डाउन चल रहा है, जिसकी वजह से शादी की पहली सालगिरह का जश्न मनाने के लिए कहीं बाहर घूमने या डिनर पर नहीं जाया जा सकता। लेकिन इससे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। आप घर पर भी कई मजेदार तरीकों से अपनी मैरिज एनिवर्सरी को यादगार बना सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान तरीकों के बारे में-
घर पर साथ मिलकर बनाएं खाना
मैरिज एनिवर्सरी पर अपना फेवरेट फूड घर पर साथ मिलकर बनाएं। इसके लिए आप दोनों पहले से ही तैयारी करके रख सकते हैं और खाने-पीने का मेन्यु तैयार कर सकते हैं। दाल मखनी, पालक पनीर, पनीर बटर मसाला या नवरतन कोरमा, अपनी पसंद की कोई भी डिश साथ मिलकर बनाएं। घर का बना टेस्टी खाना साथ में खाते हुए आपको काफी स्पेशल फील होगा। घर पर खाना खाते हुए आपको कहीं बाहर से वक्त पर लौटने के लिए भी परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे जरूर पढ़ें:1st Wedding Anniversary: आकाश अंबानी-शलोका मेहता ने इस तरह बिताया शादी का 1 साल, इन 10 तस्वीरों में देखें
साथ में देखें एक बढ़िया फिल्म
अगर आप दोनों साथ में कुछ अच्छे पल बिताना चाहते हैं तो घर पर अपनी मनपसंद फिल्म साथ देख सकते हैं। चाहे अंग्रेजी हो या हिंदी या फिर कोई रीजनल भाषा वाली फिल्म, आप नेटफ्लिक्स या फिर डीटीएच पर अपनी फेवरेट फिल्म का मजा ले सकती है। फुर्सत में बिताए गए ये पल आपको हमेशा याद रहेंगे।
साथ में खेलें गेम्स
बहुत से इंडोर गेम्स खेलते हुए भी पति-पत्नी अच्छा वक्त गुजार सकते हैं। मसलन आप स्क्रैंबल, चैस, कैरम बोर्ड या कोई वीडियोगेम खेलते हुए खूब मस्ती की जा सकते हैं। गेम्स खेलते हुए सभी तरह की चिंताएं दूर हो जाती हैं और मन खुश रहता है।
इसे जरूर पढ़ें:Raveena Tandon Wedding Anniversary: रवीना टंडन ने अपनी शादी की सालगिरह पर शेयर कीं ये रोमांटिक तस्वीरें
अपने हाथ से बनाया प्यारा सा गिफ्ट दें
बाजार से खरीदे हुए महंगे गिफ्ट के बजाय घर पर अपने हाथ से एक ऐसा गिफ्ट तैयार करें, जिसके साथ अपने पार्टनर को एक इमोशनल मैसेज भी लिखें। पति-पत्नी, दोनों एक-दूसरे के लिए क्या फील करते हैं, यह जानना उन्हें बहुत अच्छा लगता है। आज के दिन आप उन्हें बता सकती हैं कि आप उनकी केयर और प्यार को कितनी ज्यादा अहमियत देती हैं।
लाइफ पार्टनर के लिए लिखें चिट्ठी या कविता
शब्दों के जरिए अपने प्रेम को जाहिर करना एक बेहद खूबसूरत एहसास है। आप पहली एनिवर्सरी पर अपने पति से चिट्ठी और कविता के जरिए अपने दिल की भावनाओं का इजहार कर सकती हैं। ये गिफ्ट आपके जीवन साथी के लिए हमेशा ही बहुत स्पेशल रहेगा।
वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करें
आप चाहें तो घर पर ही मैरिज एनिवर्सरी से पहले अपने लाइफ पार्टनर को सरप्राइस करने के लिए एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर सकती हैं। स्मार्टफोन या टेबलेट आदि पर आप अपना एक प्यारा सा वीडियो रिकॉर्ड कर सकती हैं, जिसमें आप मैरिज एनिवर्सरी पर अपने लाइफ पार्टनर को शुभकामना दे सकती हैं और उनके लिए अपनी प्यार भरी फीलिंग्स का इजहार कर सकती हैं। आप उन्हें बता सकती है कि आपकी जिंदगी में वह कितनी ज्यादा अहमियत रखते हैं।
खूबसूरत यादों पर करें चर्चा
शादी से पहले भी कपल्स की ढेर सारी मुलाकातें होती हैं और इस समय की यादें हमेशा ही कपल्स के लिए खास मायने रखती हैं। पहली एनिवर्सरी पर आप ऐसी ही खूबसूरत यादों पर चर्चा कर सकती हैं कि आपने कहां पहली बार साथ में खाना खाया था, कहां घूमने गए थे और कौन-कौन सी एक्टिविटीज का साथ में मजा लिया था।
साथ में करें डांस
शादी के बाद जिम्मेदारियों के चलते जिंदगी काफी ज्यादा मुश्किल हो जाती है। पहली एनिवर्सरी पर आप दोनों घर पर खुद को रिलैक्स कर सकते हैं, अच्छा म्यूजिक सुनते हुए आप दोनों एक दूसरे के साथ डांस कर सकते हैं। अपने मनपसंद गानों पर डांस करते हुए आप न सिर्फ अपनी शादी की सालगिरह को बेहतरीन तरीके से इंजॉय कर सकते हैं बल्कि इन खुशनुमा पलों को हमेशा के लिए अपनी यादों का हिस्सा भी बना सकते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों