1st Wedding Anniversary: आकाश अंबानी-शलोका मेहता ने इस तरह बिताया शादी का 1 साल, इन 10 तस्‍वीरों में देखें

आकाश अंबानी-श्‍लोका मेहता की शादी के 1 वर्ष बीत चुके हैं। इन 1 वर्षों में दोनों के साथ बिताए कुछ हसीन पलों को इन 10 तस्‍वीरों में देखें।
Anuradha Gupta

वर्ष 2019 की 9 मार्च को देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर बहुत बड़े जश्‍न का आयोजन हुआ था। मौका था मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की शादी का। दोनों की शादी को अब पूरा 1 वर्ष बीत चुका है और इस दौरान कई ऐसे अवसर आए जब श्‍लोका और आकाश ने यह साबित कर दिया कि वह दोनों ही एक दूसरे के बहुत अच्‍छे दोस्‍त, प्रेमी और जीवनसाथी है। इस 1 वर्ष में श्‍लोका मेहता और आकाश अंबानी को बहुत सारे मौकों पर साथ देखा गया। शादी का पहला वर्ष हर कपल के लिए बेहद खास होता है। जहां दोनों ही एक दूसरे के परिवार से जुड़ रहे होते हैं। वहीं दोनों की आपसी बॉन्डिंग भी उतना ही महत्‍व रखती है। आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता इन दोनों ही बातों का खास ख्‍याल रखा, दोनों का प्‍यार इन 10 तस्‍वीरों में साफ झलक रहा है। आप भी देखें।

1 कपल वर्कआउट

आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता शादी के बाद से ही अपने-अपने काम में इनवॉल्‍व हो गए थे। मगर, दोनों ने साथ वक्‍त गुजारने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। यह तस्‍वीर इस बात की गवाही देती हैं कि दोनों ने सेहत को प्राथमिकता देने के साथ ही एक दूसरे को समय देने का भी अच्‍छा बहाना खोजा और साथ में ही वर्कआउट करना शुरू किया। यह तस्‍वीर आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता के जिम की है। 

 

10 होली

शादी के बाद श्‍लोका मेहता की ससुराल में पहली होली है। यह तस्‍वीर ईशा अंबानी द्वारा दी गई पार्टी की हैं जहां आकाश और श्‍लोका दोनों ही होली खेलने के मूड में नजर आ रहे हैं1 दोनों ने ही बेहद रंग-बिरंगे कपड़े पहने हैं। 

 

2 युवराज सिंह की रिटायरमेंट पार्टी

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युवराज सिंह की रिटायरमेंट पार्टी में पुरा अंबानी परिवार शामिल हुआ था। इस पार्ट में श्‍लोका मेहता और आकाश अंबानी को एक साथ हाथों में हाथ डाले देखा गया था। साथ में दोनों ही बेहद अच्‍छे नजर आ रहे थे। इस पार्टी में श्‍लोका मेहता की बटरफ्लई हील्‍स काफी वायरल हुई थीं। यह हील्‍स साफिया वेबस्‍टर्स की थीं और इसकी कीमत 50 हजार रुपए थी। 

 

3 फैशन गोल्‍स

आकाश और श्‍लोका इस 1 वर्ष के दौरान रिश्‍तों को बहुत ही खूबसूरती से निभाया है। इसके साथ ही उन्‍होंने कपल फैशन गोल्‍ड को भी बखूबी दिखाया है। इस तस्‍वीर में आकाश और श्‍लोका अंबानी ईशा अंबानी की पार्टी में शामिल होने पहुंचे हैं। दोनों ही एक दूसरे को कॉम्‍प्‍लीमेंट करते हुए लुक में हैं। इस पार्टी में श्‍लोक अंबानी का स्‍टीरियो बॉक्‍स बैग काफी पॉपुलर हुआ था। 

 

4 गणेश उत्‍सव

अंबानी हाउस हर तीज त्‍योहार को ग्रैंड लेवल पर मनाता है। मगर, वर्ष 2019 ज्‍यादा ही खास था। इस वर्ष उनके परिवार में श्‍लोका मेहता और आनंद पीरामल भी जुड़ गए थे। श्‍लोका मेहता ने शादी के बाद आकाश के साथ अपना पहला गणेश उत्‍सव काफी धूमधाम से मनाया था। 

 

5 इन हाउस मीट्स

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की 42वीं एनुअल जनरल मीटिंग में आकाश और श्‍लोका दोनों ही साथ नजर आए थे। श्‍लोका मेहता ने अंबानी ग्रुप ज्‍वॉइन किया है या नहीं यह तो कहना मुश्किल है मगर वह अंबानी ग्रुप के हर ईवेंट में नजर आती हैं। 

 

6 सेलिब्रेशन

वर्ष 2019 मे आईपीएल फाइनल मैच में जब नीता अंबानी की टीम ‘मुंबई इंडियंस’ जीती तब श्‍लोका मेहता और आकाश अंबानी को साथ में ग्राउंड पर देखा गया और बाद में श्‍लोका मेहता और आकाश अंबानी ने टीम की जीत की खुशी में खूब डांस भी किया था। 

 

7 वर्ल्‍ड कप

वर्ल्‍ड कप के दौरान आकाश और श्‍लोका साथ में इंडिया का सेमी फाइनल मैच देखने इंग्‍लैंड भी गए थे। हालाकि इस मैच में भारत की हार हुई थी। आपको बता दें कि श्‍लोका मेहता को स्‍पोर्ट्स में बहुत शौक है। 

 

8 दिवाली पार्टी

श्‍लोका मेहता और आकाश अंबानी की शादी के बाद पहली दिवाली पार्टी में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी में अपने घर एंटीलिया में आलीशान पार्टी रखती थी। इस पार्टी में आकाश और श्‍लोका मेहता एक साथ हाथों में हाथ डाले पहुंचे थे। 

 

9 अरमान जैन वेडिंग फंक्‍शन

कुछ दिन पहले ही करीना कपूर और करिश्‍मा कपूर के कजिन भाई अरमान जैन की शादी में पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ था। यहां भी आकाश और श्‍लोका साथ में नजर आए। तस्‍वीर क्लिक करवाने से लेकर शादी में एंज्‍वॉय करने तक आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता साथ ही नजर आए। इस वेडिंग फंक्‍शन में श्‍श्‍लोका मेहता का लेहंगा विदआउट दुपट्टा फैशन काफी ट्रेंड हुआ था। 

 
Akash Shloka Wedding Shloka Mehta Shloka Ambani Akash Ambani Nita Ambani