आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन काफी ज्यादा है। ऐसे में लोग अपनी शादी के लिए बेहद खास और खूबसूरत जगह चुनना चाहते हैं, ताकि उनकी शादी लाइफ टाइम के लिए एक यादगार मोमेंट हो सके। गर्मियों के मौसम में शादियों का मैनेजमेंट और भी चैलेंजिंग हो जाता है, क्योंकि गर्मी के मौसम में लोग मेहमानों को सुविधाएं नहीं दे पाते हैं। इसलिए अगर आप भी गर्मियों के मौसम में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान बना रही हैं, तो आप अपनी शादी के लिए इनमें से कोई भी खूबसूरत हिल स्टेशन चुन सकती हैं।
आज के आर्टिकल में हम आपको भारत के इन खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप अपनी शादी के लिए वेन्यू के रूप में चुन सकती हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं, इन हिल स्टेशन्स के बारे में-
गर्मियों के लिए शिमला बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है। ऐसे में आप अपनी डेस्टिनेशन के लिए। क्वीन ऑफ हिल्स को चुन सकती हैं। यहां पर कई ऐसे वेडिंग वेन्यूज हैं, जहां से पहाड़ों के खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। यहां के खूबसूरत पहाड़ और ठंडा मौसम आपके मेहमानों को भी बेहतर अनुभव देगा, जिसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे।
गंगा नदी के किनारे बसा ऋषिकेश गर्मियों में शादी के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन्स में से एक है। ऐसे में अगर आप धार्मिक रीति रिवाजों और फैमिली के साथ शादी इंजॉय करना चाहती हैं, तो आप ऋषिकेश जाने का मन बना सकती हैं। यहां गंगा नदी के किनारे कई खूबसूरत लोकेशन मौजूद हैं, जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेहद खास होती हैं।
इसे भी पढ़ें-करना चाहती हैं रॉयल वेडिंग तो बेस्ट हैं भारत के ये पैलेस, जानें इनकी ख़ासियत
मसूरी भी अन्य हिल स्टेशन की तरह अपनी सीनिक ब्यूटी के लिए जाना जाता है। यहां पर कई खूबसूरत रिजॉट हैं, जो कि बेहद लग्जीरियस हैं। अगर आप अपनी शादी के लिए एक लग्जरी लोकेशन चुनना चाहती हैं, तो ऐसे में मसूरी की खूबसूरत वादियां आपको एक खास एक्सपीरियंस देंगी।
अगर आप नॉर्थ इंडिया की जगह वेस्टर्न घाट्स के खूबसूरत लोकेशन पर वेडिंग प्लान कर रही हैं। तो ऐसे में आप महाबलेश्वर शहर को चुन सकती हैं। यहां पर कई खूबसूरत रिजॉर्ट हैं, जो कि बेहद लग्जीरियस और स्टाइलिश हैं। ऐसे में आप महाराष्ट्र के इस खूबसुरत हिल स्टेशन को अपनी शादी की डेस्टिनेशन के तौर पर चुन सकती है।
इसे भी पढ़ें-डेस्टिनेशन वेडिंग को बनाना चाहती हैं खास तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान
हिमालय की गोद में बसा गुलमर्ग बेहद खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन्स में से एक है। यहां का खूबसूरत ठंडा मौसम गर्मियों के लिए सबसे बेस्ट है, ऐसे में आप अपनी शादी के लिए गुलमर्ग को भी चुन सकती हैं। यहां की वादियां आपकी वेडिंग फोटोज को और भी खास बना देंगी।
तो ये थे डेस्टिनेशन वेडिंग लिए कुछ खास जगहें, जहां गर्मियों में जाना आपके लिए बेस्ट होगा। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- wedding wizz.com and google searches
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।