शादी से पहले बैचलर पार्टी हर कोई करना चाहता है फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की। कुछ साल पहले तक बैचलर पार्टी का मतलब सिर्फ शादी से पहले लड़कों का अपने जिगरी दोस्तों के साथ पार्टी करने को समझा जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आजकल लड़कियां भी बैचलर पार्टी करती हैं और कई लड़कियां तो अपनी बेस्ट फ्रेंड्स के साथ डेस्टिनेशन बैचलर पार्टी करती हैं। भला करें भी क्यों नहीं, ज्यादातर देखा गया है कि शादी के बाद लड़कियों के घर बदलने के साथ-साथ जगह, शहर और देश भी बदल जाते हैं। ऐसे में अपने दोस्तों के साथ कुछ खास पल बिताने का मौका सिर्फ बैचलर पार्टी में मिलता है।
बैचलर पार्टी में आपके सिर्फ खास दोस्त होते हैं और बिना किसी टेंशन के आप उनके साथ बेस्ट टाइम इंस्पेंड कर पाती हैं।
यूं तो कई फिल्मों में आपने देखा होगा कि किस तरह से लड़का-लड़की अपने जिगरी दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी का लुफ्त उठाते हैं और अपनी बैचलर लाइफ को गुड बाय करते हैं। तो इसलिए अगर आप भी अपनी बैचलर पार्टी को यादगार और खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो अपने दोस्तों के साथ इन 5 जगहों पर जरूर जाएं।
नाइट पार्टी के लिए बेस्ट है ये डेस्टिनेशन
Image Courtesy: Pxhere
अगर आप नाइट पार्टी का शौक रखती हैं तो आप अपने फ्रेंड्स के साथ गोवा में बैचलर पार्टी कर सकती हैं। गोवा में आपको सस्ती बीयर, लाइव म्यूज़िक और नाइट पार्टी ये तमाम चीजें आपकी बैचलर पार्टी को और भी ज़्यादा यादगार बना देगी।
यहां जाकर बैचलर पार्टी सेलिब्रट करने का अलग ही अंदाज है। गोवा अपने खूबसूरत beaches के लिए बहुत फेमस है जो आपकी बैचलर पार्टी को यादगार बना सकते हैं।
Don't miss
गोवा में बैचलर पार्टी करना प्लान कर रही हैं तो underwater party करना ना भूलें।
Read More:अगर इन 5 जगहों पर की डेस्टिनेशन वेडिंग तो दुनिया देखती रह जाएगी
इस जगह पर की बैचलर पार्टी तो याद रहेगी जिंदगी भर
Image Courtesy: Pxhere
लद्दाख बहुत ही खूबसूरत जगह है और यहां के खूबसूरत नजारें आपकी बैचलर पार्टी को बना सकते हैं शानदार। यहां के ऊचे-ऊचे पर्वतों पर ट्रेकिंग करने का अपना अलग ही मजा है। मोज-मस्ती के अलावा अगर आप अपनी शादी के लिए शॅापिंग करना चाहते हैं तो यहां आपको बहुत सी अच्छी-अच्छी चीजे भी मिल जाएंगी।
Don't miss
अगर आप लद्दाख में अपनी बैचलर पार्टी प्लान कर रही हैं तो camp under the stars ट्राई करना ना भूलें।
बैचलर पार्टी के साथ-साथ हो सकती है शादी की शॉपिंग
Image Courtesy: Pxhere
अगर आपको अपनी बैचलर पार्टी किलों और खूबसूरत महलों के बीच सेलिब्रेट करनी है तो आप राजस्थान में जयपुर से लेकर जैसलमेर कहीं भी अपनी बैचलर पार्टी प्लान कर सकती हैं। यहां के विशाल किले और शाही होटल आपकी बैचलर पार्टी में चार चांद लगा देंगे और उसे आपके लिए यादगार बना देंगे।
Don't miss
अगर आपने राजस्थान के किसी भी शहर में बैचलर पार्टी करने का मन बना लिया है तो आप अपनी बैचलर पार्टी से कुछ दिन पहले यहां से अपनी शादी की शॉपिंग भी कर सकती हैं। आपको desert activities गलती से भी मिस नहीं करनी चाहिए।
इस जगह बैचलर पार्टी के साथ-साथ हो सकता है फोटोशूट
Image Courtesy: Pxhere
अगर आप अपनी बैचलर पार्टी को और भी ज्यादा यादगार बनाना चाहती हैं तो हिमाचल में शिमला से लेकर मनाली आपके लिए बेस्ट है। मनाली फ्रेंड्स के साथ मस्ती भरा टाइम इंस्पेंड करने के लिए बेस्ट लोकेशन है। एडवेंचर से भरी इस जगह पर आप ट्रैकिंग और पैरा ग्लाइडिंग भी ट्राई कर सकती हैं। यहां की खूबसूरती और हरियाली आपको अपनी तरपह attract करेगी।
Don't miss
यहां आप अपने फ्रेंड्स के साथ ट्रैकिंग और पैरा ग्लाइडिंग ट्राई करना ना भूलें और चाहे तो अपने फ्रेंड्स के साथ मस्ती भरा फोटोशूट भी करा सकती हैं।
यहां का लाइव म्यूज़िक आपकी बैचलर पार्टी को बनाएगा यादगार
Image Courtesy: Pxhere
इस शहर के बारे में आपने बहुत बार सुना होगा कि ये कभी सोता नहीं है। हां, आप सही समझ रही है, मुंबई बेस्ट लोकेशन है अपने जिगरी दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी करने के लिए।
Don't miss
अगर आप अपने फ्रेंड्स के साथ मुंबई में बैचलर पार्टी करने का प्लान कर रही हैं तो आप रात भर मस्ती मार सकती हैं। यहां कई पार्टी ऐसी होती हैं जो रात भर चलती हैं तो आप ऐसी पार्टी को गलती से भी मिस ना करें। अपने फ्रेंड्स के साथ party boat में Chill करना ना भूलें।Image Courtesy: Pxhere
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों