हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी शादी ऐसी हो कि दुनिया वाले देखते रह जाएं। अगर आपकी भी अपनी शादी को लेकर कुछ ऐसी ही ख्वाहिश है तो फिर सोचना क्या। शादी का सीजन शुरू हो गया है कुछ लोग अपनी शादी की लोकेशन decide कर चुके हैं, जिनकी शादी अगले साल शुरुआत में होनी है वो शादी की डेस्टिनेशन को लेकर अभी सोच विचार कर रहे हैं।
अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग करने का प्लांन बना रही हैं तो आपको ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जिसके आसपास खूबसूरत नजारे हों और साथ ही वो डेस्टिनेशन आपके बजट में भी हो। आज हम आपको इंडिया की ऐसी ही 5 डेस्टिनेशन वेडिंग जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपकी शादी के पल बेहद ही यादगार बन जाएंगे।
Image Courtesy: Pxhere
डेस्टिनेशन वेडिंग का ड्रीम देखने वालों के लिए गोवा बेस्ट लोकेशन है, यहां हर साल काफी लोग डेस्टिनेशन वेडिंग का ड्रीम पूरा करते हैं। गोवा में beach wedding से लेकर sunset wedding तक के ऑप्शन मौजूद हैं। आप इनमें से कोई भी ऑप्शन अपने लिए चुन सकती हैं। अगर आपने भी गोवा को अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुन लिया है तो आप वेडिंग प्लातनर की मदद ले सकती हैं क्योंपकि beach wedding के लिए गोवा सरकार की अनुमति चाहिए होती है और इस काम को वेडिंग प्लाwनर आसान बना देते हैं।
Image Courtesy: Pxhere
राजा-महाराजाओं की भूमि राजस्थान आज भी खूबसूरती के मामले में सबसे आगे है। डेस्टिनेशन वेडिंग के हिसाब से जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, जयपुर, पुष्कर, माउंट आबू जैसी कई जगहें हैं जहां आप अपनी शादी के पल को यादगार बना सकती हैं।
Image Courtesy: Pxhere
कई बॉलीवुड और टीवी सितारों ने राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी।
Read More: प्री वेडिंग शूट को यादगार बनाएंगे दिल्ली के ये 5 फेमस प्लेस
Image Courtesy: Pxhere
केरल बहुत ही खूबसूरत है, यहां आपको डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए beaches से लेकर कई खूबसूरत resorts तक बेहतर ऑप्शन मिल जाएंगे। कई resorts तो वेडिंग प्लाननर की सुविधा भी देते हैं। यहां बहुत लोग डेस्टिनेशन वेडिंग करते हैं जिस कारण यहां शादी को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए कई नए तरीके अजमाए जाने लगे हैं जैसे एलीफेंट थीम वेडिंग। इसमें दूल्हाज हाथी पर सवार होकर शादी की लोकेशन तक पहुंचता है। यहां पर कई डेस्टिनेशन वेडिंग में खाना पत्तों पर भी परोसा जाता है।
Image Courtesy: Pxhere
डेस्टिनेशन वेडिंग वेन्यू के रूप में शिमला एक बेस्ट ऑप्शन साबित होगा। पहाड़ों और हरियाली के बीच में बसा ये हिल स्टेशन आपकी शादी के खूबसूरत पल को यादगार बना सकता है। वैसे आपको बता दें कि यहां आपको अच्छे होटल्स और अन्य सुविधाएं आसानी से मिल जाती हैं।
Image Courtesy: Pxhere
गुलमार्ग इस धरती पर जन्नत से कम नहीं है। यहां बर्फीली पहाड़ियों का नजारा बेहद ही खूबसूरत है और यहां शादी करने का भी अपना अलग ही मजा है। हालांकि यहां आपको मौसम जरूर कपकपाने वाला मिलेगा, लेकिन boat house, bonfire और नदियों के किनारे बने होटल्स आपकी शादी को बेहद ही रोमांटिक बना देंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।