40 साल की हो चुकी विद्या बालन ने इस साल अपने 40th बर्थ डे को रेट्रो स्टाइल में सेलिब्रेट किया। 'फॉर्टी एट नॉटी' यूं ही नहीं कहा जाता। विद्या बालन को इस बर्थ डे पार्टी में एक सरप्राइज़ मिला उनके पति और उनके फिल्मी पति दोनों एक ही रेट्रो लुक में नज़र आए। सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी करने के बाद विद्या बालन ज्यादा फिल्में तो नहीं करती लेकिन फिर भी उनकी फिल्में हर लिहाज़ से हटकर होती हैं फिर चाहें हम बात करें डर्टी पिक्चर की या फिर तु्म्हारी सुल्लू की विद्या बालन हमेशा की चैलेंजिंग रोल करती हैं और पर्दे पर उसे जिस खूबसूरती से निभाती हैं वो वाकई काबिले तारीफ होता है।
बॉलीवुड की डर्टी गर्ल विद्या बालन ने अपनी बर्थ डे पार्टी में zara ब्रांड जम्पसूट पहना। इस जम्पसूट को विद्या बालन ने फैशन डिज़ाइनर रोहित गांधी और राहुल खन्ना के केप से स्टाइल किया। कर्ली हेयर और ग्लैमरस मेकअप में विद्या बालन परफेक्ट बर्थ डे गर्ल लग रही थी। जिस तरह से उनकी पार्टी का थीम रेट्रो था उसी हिसाब से विद्या बालन ने अपना लुक भी रेट्रो ही रखा था। यूं तो विद्या बालन हमेशा है साड़ी और इंडियन आउटफिट में ही नज़र आती हैं लेकिन उनका ये बर्थ डे लुक उनके फैंस के लिए भी उनकी तरफ से तोहफा ही था।
View this post on Instagram
विद्या बालन ने अपने फैंस को बर्थ डे के दिन न्यू ईयर भी विश किया। ये तो सब जानते हैं कि बॉलीवुड की सुल्लू विद्या बालन का बर्थ डे 1 जनवरी यानि न्यू ईयर के दिन होता है इसलिए हर साल विद्या बालन अपने बर्थ डे को जरुर सेलिब्रेट करती हैं।
सिद्धार्थ ने ब्लैक शर्ट के साथ व्हाइट सूट पहना था जो उन्हें एकदम रेट्रो लुक दे रहा था। विद्या बालन की ये रेट्रो थीम बर्थ डे पार्टी उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ने उनके लिए प्लान की थी। सिद्धार्थ और विद्यान बालन की शादी बेहद सिंपल और ट्रेडिशनल साउथ इंडियन रीति-रिवाज़ से हुई थी और शादी के बाद विद्या बालन अपने घर पर फिल्म के सेट से ज्यादा समय बिता रही हैं।
View this post on Instagram
विद्या बालन की पूरी फैमिली रेट्रो लुक में उनकी बर्थ डे पार्टी में पहुंची। विद्या ने अपनी पूरी फैमिली के साथ मीडिया में पिक्चर्स भी क्लिक करवाए और उनके साथ कैमरा के सामने मस्ती करती हुई भी नज़र आयी। विद्या बालन का हर अंदाज़ ही खास है लेकिन उनका ये उ ला ला ला बर्थ डे तो बहुत ही मस्त था।
फिल्म तुम्हारी सुल्लू में एक्टर मानव कॉल ने विद्या बालन के पति का रोल प्ले किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और तब से मानव कॉल भी विद्या बालन के बेहद करीबी दोस्त बन गये। यही वजह थी कि विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ने अपनी फैमिली पार्टी में उन्हें भी इन्वाइट किया। विद्या बालन के पति ने ना सिर्फ उनके फिल्मी पति मानव कॉल को इन्वाइट किया बल्कि उनकी तरह सेम टू सेम रेट्रो लुक भी कैरी किया। अब ये पार्टी रेट्रो लुक की वजह से कितनी मस्ती भरी रही होगी आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकती हैं। वैसे विद्या बालन के देवर एक्टर आदित्या रॉय कपूर मैरुन कलर के वेलवेट सूट में दिखे और उनका ये रेट्रो लुक भी काफी स्टाइलिश था।
साल 2017 में ये विद्या बालन की लास्ट फिल्म तुम्हारी सुल्लू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी। इसके बाद पिछले साल को विद्या बालन सिल्वर स्क्रीन पर नज़र नहीं आयी लेकिन नए साल में उनकी दो नयी फिल्मे जरुर रीलिज़ होने वाली हैं। इस साल विद्या बालन तेल्गू फिल्म में भी डेब्यू कर रही हैं। नंदमुरी अपने पिता एनटी रामा राव की बायोपिक बना रहे हैं जिसमें विद्या बालन उनकी पत्नी का रोल प्ले करेंगी। इस तेल्गू फिल्म में विद्या बालन भासवातारकम के रोल में होंगी जो एक्टर और चीफ मिनिस्टर रह चुके एनटी रामाराव की पत्नी हैं।इसके अलावा इस साल विद्या बालन सागारिका घोष की बुक इन्दिरा- इंडियाज़ मोस्ट पॉवलफुल प्राइम मिनिस्टर पर बन रही फिल्म में भी अपना ड्रीम रोल प्ले करेंगी। तो इस साल विद्या बालन के फैंस उन्हें दो अलग-अलग किरदारों में जरुर देख पाएंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।