प्री-वेडिंग फोटोशूट का कॉन्सेप्ट भले ही नया हो, लेकिन कपल्स के बीच इसका क्रेज देखते ही बनता है। यह एक ऐसा फोटोशूट होता है, जिसमें लड़का-लड़की एक फिल्मी सपनों की दुनिया के कपल्स होने का अहसास करते हैं। जब हम परदे पर कपल्स को रोमांस करते हुए देखते हैं तो मन करता है कि काश हमारा पार्टनर भी कुछ ऐसा ही करे, लेकिन वास्तविक दुनिया में ऐसा कुछ नहीं होता। प्री-वेडिंग फोटोशूट के जरिए आप अपनी इस इच्छा को भी पूरा कर सकती हैं। यह जीवनभर के लिए आपकी सबसे खास याद होती है। जब आप सालों बाद उस फोटोशूट को देखती हैं तो यकीनन चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल आती है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि प्री-वेडिंग फोटोशूट शादी से पहले किया जाता है और इसे खास बनाने में लोकेशन से लेकर आपका आउटफिट तक सब कुछ काफी मायने रखता है। अगर आप भी अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट को एकदम यूनिक तरीके से शूट करना चाहती हैं तो इन आईडियाज का सहारा ले सकती हैं-
इसे भी पढ़ें:कश्मीर हो या फिर लद्दाख कम पैसों में ऐसे कराए प्री वेडिंग शूट
रिक्रिएट बॉलीवुड स्टाइल
प्री-वेडिंग फोटोशूट को सबसे खास बनाने का तरीका है कि आप अपने अंदाज में किसी बेहतरीन बॉलीवुड मूवी के गाने या सीन्स को रिक्रिएट करें। जब वी मेट और दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे, जैसी फिल्मों का रोमांस आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है तो क्यों न उन्हीं को रिक्रिएट किया जाए। आप अपनी किसी भी पसंदीदा मूवी को रिक्रिएट कर सकती हैं। अगर आप ऐसा कर रही हैं तो आपके प्राप्स से लेकर आउटफिट सबकुछ वैसा ही होना चाहिए।
अंडरवाटर फोटोशूट
अगर आप दोनों को स्विमिंग आती है तो अंडरवाटर फोटोशूट करना एक बेहतरीन आईडिया है। इसके लिए आपको न तो अपने आउटफिट पर बहुत अधिक फोकस करना होगा और न ही प्रॉप्स पर। आपका रोमांस ही पानी में आग लगा देगा। अगर कभी आपने नोटिस किया हो तो अंडरवाटर शूट किए गए रोमांटिक सीन बेहद ही बेहतरीन लगते हैं। आप भी अपना प्री-वेडिंग फोटोशूट उसी स्टाइल में कर सकती हैं।
घर में फोटोशूट
अगर आप चाहती हैं कि आपके प्री-वेडिंग फोटोशूट में एक पर्सनल टच आए तो उसे घर पर भी किया जा सकता है। इस दौरान आप केजुअल ही पहनें और अपने खट्टे-मीठे पलों को कैमरे में कैद करें। अगर आप घर में प्री-वेडिंग फोटोशूट कर रही हैं तो थोड़ा नेचुरल ही रहने की कोशिश करें। आप मानें या न मानें, यह आपकी लाइफ के बेस्ट मूमेंट्स होंगे और फोटोशूट के जरिए आप इन्हें आसानी से हमेशा के लिए कैद करके रख पाएंगी।
इसे भी पढ़ें:प्री वेडिंग फोटोशूट से पहले ऐसे करें मेकअप
नाइट फोटोशूट
यह भी आपके प्री-वेडिंग फोटोशूट को यूनिक बनाने का एक बेहतरीन तरीका है। रात के समय आपको एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है। ऐसे में आप अपने घर की छत से लेकर समुद्र किनारे प्री-वेडिंग फोटोशूट कर सकती हैं। यह आपकी तस्वीरों को और भी अधिक खास बना देगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों