herzindagi
main boho print

इन गर्मियों में बोहेमियन स्टाइल वाली ड्रेसेस से पाएं क्लासी और ग्लैमरस लुक

गर्मियों में बोहेमियन ड्रेसेस न सिर्फ सुकून देती हैं, बल्कि आपको स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक भी देती हैं, जिससे आप नजर आती हैं सबसे अलग।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2019-05-14, 19:41 IST

गर्मियों में भारी-भरकम और सिंथेटिक कपड़ों के बजाय फ्रेशनेस का अहसास दिलाने वाले कपड़े ज्यादा पसंद आते हैं। इस सीजन में अगर आप खुद को एक नया लुक देना चाहती हैं तो बेहतरीन शेड्स और प्रिंट वाली बोहेमियन ड्रेस पहन सकती हैं। इस ड्रेसेस को पहनकर आपकी शख्सीयत पूरी तरह बदली हुई नजर आएगी। 

गर्मियों में कूल-कूल फील देने वाले कपड़े पहनकर जितना सुकून मिलता है, उतना किसी और चीज से नहीं मिलता। ऐसे में नई चीजें ट्राई करने के साथ आप ऐसे ट्रेंड्स को भी फॉलो कर सकते हैं, जो पहले से ही काफी पॉपुलर हैं। और इसी में से एक ट्रेंड है बोहेमियन ड्रेसेस पहनने का। लाइट कलर्स, स्ट्रॉन्ग इंप्रेशन्स, स्टाइलिश लुक देने वाले बोहेमियन ड्रेसेस हमेशा से ही गर्मियों में पसंद की जाती रही हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: सोनम कपूर का दुबई वाला लुक देखती रह जाएंगी आप

चाहे आप समंदर किनारे सैर कर रही हों, घर पर किसी सोशल गैदरिंग में हों या फिर अपने पार्टनर के साथ खुशगवार लम्हे गुजार रही हों, हर तरह की सेटिंग में आप इन ड्रेसेस से सेंट्रर ऑफ अट्रैक्शन बनी रह सकती हैं। आइए जानें कि बोहेमियन लुक में आप कैसे दिख सकती हैं बेमिसाल-

पेसले डिजाइन

paisley boho print

पेसले बोहो-डिजाइन में कंटेंपरेरी कलर्स अलग ही तरह से उभरकर सामने आते हैं। पैसले डिजाइन वाली स्मॉक ड्रेसेस, एथनिक कुर्ती तपते मौसम में राहत देने के साथ साथ काफी अपील करती भी नजर आती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: लंदन से बहन के साथ लौटी कैटरीना कैफ का स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक देखिये

टार्टन प्लेड 

टार्टन प्लेड प्रिंट वाली ड्रेस आपको एक केयरफ्री लुक देती हैं और आपकी पर्सनेलिटी को काफी खुशनुमा बना देती हैं। इस ड्रेस में स्क्वायर बॉक्स पैटर्न आपको काफी स्मार्ट लुक देता है। 

 

एनिमल प्रिंट

in boho print

गर्मियों के टॉप ट्रेंड्स में से एक हैं एनिमल प्रिंट वाली बोहेमियन ड्रेसेस, जिनकी पेयरिंग बोहेमियन शूज और हेम स्कर्ट के साथ के साथ की जा सकती है। स्पॉटेड और डॉटेड एनिमल प्रिंट वाले हॉट पिंक और ब्राइट येलो कलर्स आपके दिन को और खुशगवार बना सकते हैं।

डिट्जी प्रिंट्स

जहां फ्लोरल प्रिंट्स बड़े-बड़े होते हैं, वहीं डिट्जी प्रिंट्स छोटे और ज्योमेट्रिक शेप वाले होते हैं, जिनसे आपका समर वार्ड्रोब काफी लाइट और लाइवली हो सकता है। एक अच्छी बात ये है कि इसका कैजुअल पैटर्न आपके कैजुअल लुक में निखार लाएगा। इसे आप बोहेमियन ड्रेप स्टाइल स्कर्ट या लूज टॉप के साथ पहन सकती हैं। इससे पहनकर आपको स्प्रिंग सीजन जैसी मस्ती का अहसास होगा। 

इररेगुलर स्ट्राइप्स

in boho print

फंकी स्टाइल और आई कैचिंग कलर्स इररेगुलर स्ट्राइप्स को काफी आकर्षक बना देते हैं। इसमें ट्रांसफ्यूज्ड बीज, ब्राउन और डस्की ऑरेंज कलर वाले शेड्स आपकी शख्सीयत को और दमदार बना देंगे। 

फ्लोरल प्रिंट्स

in boho print

सदाबहार फ्लोरल प्रिंट्स समर्स में सबसे ज्यादा पहने जाते हैं। फ्लोरल प्रिंट मैक्सी और मिनी ड्रेसेस आपके कैजुअल लुक को और एनहांस कर सकते हैं। पहनने में कंफर्टेबल और खुशमिजाज फ्लोरल प्रिंट वाला लुक इस समर्स में आपका स्टाइल स्टेटमेंट बन सकता है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।