गर्मियों के मौसम में फ्लोरल प्रिंट्स को हमेशा से ही सुकून देने वाला माना जाता है। फॉर्मल से लेकर ब्राइडल और कैजुअल तक फ्लोरल ट्रेंड हमेशा से ही भारतीय फैशन परंपरा का हिस्सा रहा है। कई वैराएटी और कलर्स वाले फ्लोरल डिजाइन्स हमारे वार्डोब में लंबे समय से मौजूद रहे हैं। चाहे वह सब्यसाची के पारंपरिक फ्लोरल प्रिंट्स हों, मनीष मल्होत्रा के सजावटी फ्लोरल लहंगे हों या फिर अनुश्री रेड्डी के आरामदायक ओवरसाइज्ड प्रिंट्स, भारतीय डिजाइनरों ने हमेशा ही कई तरह से फ्लोरल प्रिटंस के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। अगर आप कुछ ऐसा चाह रही हैं, जिसे अपने वार्डोब का हिस्सा बना सकें तो ये एक्ट्रेसेस आपके लिए इंस्पिरेशन साबित होंगी।
वरुण बहल के डिजाइन में चित्रागंदा सिंह
फ्लोरल के लिए वरुण बहल की चाह किसी से छिपी नहीं है और उनके डिजाइन किए हुए इस ड्रेस में सादगी के बावजूद बहुत खूबसूरत दिख रही हैं। हमें उनका ये अंदाज काफी भा रहा है। उनकी यह ड्रेस लहंगा और गाउन के बीच एक कड़ी का काम कर रही है। हालांकि चित्रांगदा रेड कार्पेट पर बहुत ज्यादा नजर नहीं आतीं, लेकिन उनके आउटफिट्स ऐसे जरूर होते हैं कि किसी का भी ध्यान उन पर बरबस चला जाता है। कुछ ऐसी ही बात उनके इस फ्लोरल व्हाइट गाउन में भी नजर आ रही है।
Read More: रोहित बाल से लेकर गौरव गुप्ता तक, Bollywood के दिग्गज डिजाइनरों की पहली पसंद हैं नेहा धूपिया
मनीष मल्होत्रा की ड्रेस में कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी की इंस्टाग्राम की फीड पर नजर डाली जाए तो आपको पता चल जाएगा कि कियारा कितनी फैशनपरस्त हैं। चाहे वह दुबई की शादियां हों, मुंबई के रेड कार्पेट ईवेंट्स हों या ग्रीस में बीच के किनारे रिलैक्स करने की बात हो, कियारा के summer-y prints हमेशा से ही अलग रहे हैं। मुंबई में एक ईवेंट में कियारा फिटिंग वाले इस सेक्सी ड्रेस में नजर आईं। आंखों को सुकून देने वाले इस क्रीम कलर के नेटेड ड्रेस में कियारा बहुत अलग लुक दे रही हैं।
हेमंत और नंदिता के ड्रेस में वाणी कपूर
अपनी ब्यूटिफुल लुक्स के कारण वाणी कपूर लंबे वक्त से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। चाहें वह उनके गोरे-गोरे गाल हों, गुलाबी होंठ हों या फिर स्मोकी आइज, वाणी के लुक्स की हमेशा ही तारीफ होती है। दिलचस्प बात यह है कि कुछ ऐसा ही परफेक्शन उनकी फैशन चॉइसेस में भी नजर आता है। अक्सर देखा गया है कि वह स्लीक और सिंपल टाइप की ड्रेस चुनती हैं और इसके बावजूद अपने लुक को सेक्सी बनाने में कामयाब रहती हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हेमंत और नंदिता की फ्लोरल शर्ट ड्रेसेस जल्द ही आपके वार्ड्रोब का हिस्सा भी बन जाएंगी।
Read More :शिल्पा से लेकर उर्वशी तक, बॉलीवुड की सारी एक्ट्रेसेस ने अपनाया है ये सेक्सी ट्रेंड
सब्यसाची के डिजाइन में नेहा धूपिया
साड़ियां गर्मियों में हमेशा से ही पसंद की जाती रही हैं और इसके बारे में हमें नेहा धूपिया से बेहतर भला कौन बता सकता है। हमने उन्हें पहले भी साड़ी वाले कई अवतारों में देखा है। कहने की जरूरत नहीं कि उनके सफेद साड़ी वाले इस शानदार लुक से जो भी महिलाएं प्रेरणा लेंगी, वे भीड़ में बिल्कुल अलग नजर आएंगी।
पंकज और निधि की ड्रेस में हंसिका मोटवानी
नीला रंग निश्चित रूप से परफेक्शन दर्शाता है और हंसिका से बेहतर तरीके से कोई यह बात बयां नहीं कर सकता। अगर आप अपनी समर पार्टी के लिए नई इंस्पिरेशन लेने का मन बना रही हैं तो आप पंकज और निधि के इस भारी-भरकम एंब्रॉएड्री वाली ड्रेस से प्रेरणा ले सकती हैं। अगर आप पूरी तरह से निश्चिंत भाव के साथ अपनी ड्रेसेस फ्लान्ट करती हैं तो यह ड्रेस आप पर काफी फबेगी। ट्रडीशनल ऑरेन्ज और येलो कलर्स से अलग हटकर आप ब्लू कलर आजमा सकती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों