बॉलीवुड इंडस्ट्री में मौजूद एक्ट्रेसेस के स्टाइल की बात करें तो कंगना, दीपिका, सोनम, कैटरीना और अनुष्का के नाम ही जुबान पर आते हैं, मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि इन सबके अलावा बॉलीवुड में एक और एक्ट्रेस मौजूद है जो स्टाइल और ब्यूटी के मामले में सभी को टक्कर दे रही है। भले ही इस एक्ट्रेस को चुनिंदा मूवीज पर देखा गया हो मगर रेड कार्पेट ईवेंट्स में इसकी मौजूदगी हर जगह दिखाई देती है। कहा जा सकता है कि बॉलीवुड में यह मोहतरमा एक्टिंग में ही नहीं बल्कि ब्यूटी और स्टाइल में भी उभरता हुआ सितारा हैं। इनका नाम है वानी कपूर। जी हां, फिल्म बेफिक्रे से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली वानी एक्टिंग के साथ ही फैशन का भी अच्छा सेंस रखती हैं। अगर आपको हमारी बातों पर विश्वस नहीं हो रहा तो आप उनके इंस्टाग्राम एकाउंट को एक बार चेक कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: गोरी-गोरी रेशमी त्वचा के लिए यामी गौतम अपनाती हैं ये ब्यूटी टिप्स
बेफिक्रे एक्ट्रेस वानी कपूर को बहुत अच्छी तरह पता है कि खुद को एट्रैक्टिव कैसे दिखाना है। उनका साधारण सा मेकअप और मिड लेंथ हेयर डो उन्हें परफेक्ट समर चिक लुक देता है। जाहिर है आप भी गर्मियों के मौसम में मल्टी लेयर्ड मेकअप और भारीभरकम हेयरस्टाइल को पसंद नहीं करती होंगी, मगर आप समर सीजन में भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो वानी कपुर के समर चिक लुक को एक बार जरूर ट्रए करें। चलिए इसमें हम आपकी थोड़ी हेल्प करते हैं और आपको समर सीजन के ओकेजन वाइस कैसे तैयार होना है उसकी ट्रिक बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बढ़ती उम्र को थामने के लिए रोजाना ये 4 योगासन करें
ओकेजन कोई भी हो, महिलाएं सजें संवरें नहीं ऐसा तो होही नहीं सकता। भले ही वे फुल मेकअप न करें मगर लिपस्टिक लगाना तो कभी नहीं भूलती हैं। मगर बात जब गर्मियों के मौसम की हो तो रेड, ऑरेंज जैसे गॉडी लिप कलर्स किसी को पसंद नहीं आते। ऐसे में वानी कपूर की तरह आप भी इस समर सीजन बेरी कलर यूज करके देखें। यकीन मानिए, यह रंग किसी भी आउटफिट, किसी भी ओकेजन और किसी भी स्किन टोन पर खिल कर आता है। आपके बाल बताते हैं आपकी पर्सनेलिटी
जरूरी नहीं कि हर बार लिपस्टिक ही आपको पसंद आए। कुछ ओकेजन और ड्रेस ऐसे होते हैं जिन पर लिपस्टिक का कोई भी शेड अच्छा नहीं लगता। ऐसे मौको पर भी स्टाइलिश दिखना कोई वानी कपूर से सीखे। वानी ऐसे मौकों पर न्यूड लिप शेड्स यूज करना पसंद करती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि यह गॉडी लुक नहीं देते और किसी भी आउटफिट के साथ मैच हो जाते हैं। हां, इसका स्टैंडर्ड लुक देखना है तो आपको इन्हें ब्लैक के साथ ट्राए करना चाहिए। आप ब्लैक के साथ ग्लॉसी न्यूड लिप शेड ट्राए कर सकती हैं। अगर आपको इसमें कलर ऑप्शन चाहिए तो इसमें बहुत सारे कलर शेड मौजूद हैं। ऑयली त्वचा वालों के लिए बड़े काम की हैं शहनाज हुसैन की ये 5 स्किन केयर टिप्स
समर सीजन यानी लाइट कलर्स का मौसम और इस मौसम में पिंक से अच्छा ऑप्शन कुछ नहीं हो सकता। खासतौर पर अगर आपको चहरे पर ब्लशर यूज करना है तो पिंक सबसे अच्छा विकल्प है। ब्लशर में पिंक के कई शेड उपलब्ध होते हैं। इसके साथ आप स्मोकी आई और विंगेड आइलाइनर को ट्राए कर सकती हैं। तो, अगली बार आपको दोस्तों के साथ आउटिंग पर जाना होता तो वानी कपूर के इस समर लुक को जरूर ट्राए करें।
मेकअप के कोई सेट रूल्स नहीं होते हैं मगर आप अगर वीटिश स्किन टोन की हैं तो वानी कपूर का स्टाइल आप पर खूब फबेगा। आपको कभी भी इस सीजन में डार्क ओर डीप ह्यू कलर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए साथ ही आपको अपने बालों के साथ ज्यादा एक्सपेरीमेंट करने की जरूरत नहीं है। आप अपने बालों को एक सिंपल स्टाइल दें कर भी खूबसूरत दिख सकती हैं। ‘अपर लिप्स’ के बाल हटाने के 5 आसान घरेलू उपाय
स्मोकी आइज का फैशन एवरग्रीन है। आपको किसी भी ओकेजन में जाना हो समय कोई भी हो स्मोकी आइज का आइडिया हिट है। स्मोकी आई, के लिए आप डिफ्रेंट कलर्स ऑप्शन को ट्राए कर सकती हैं। जैसे रेड, ग्रीन, ब्लू मगर आपको बता दें कि ब्लैक स्मोकी आइज के आगे सभी कुछ फेल है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।