हर लड़की के लिए प्री वेडिंग फोटोशूट काफी खास होता है। लड़कियों के लिए उनकी शादी की पिक्चर्स से भी स्पेशल ये प्री वेडिंग फोटोशूट की पिक्चर्स होती हैं। लेकिन ये पिक्चर्स तभी अच्छी आएंगी जब आप अच्छी दिखेंगी। अगर आप अपनी प्री वेडिंग पिक्चर्स में और भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो जानिए कि आपको प्री वेडिंग फोटोशूट से पहले किस तरह का मेकअप करना चाहिए।
प्री वेडिंग फोटोशूट वाला मेकअप
सबसे पहले लगाएं प्राइमर- एच डी क्वालिटी के वीडियो में अगर आपके चेहरे पर एक भी दाग या पिंपल या काले घेरे हों तो वो अलग से हाइलाइट हो जाते हैं यानि आपकी त्वचा के दाग धब्बे आपकी प्री वेडिंग फोटो बिगाड़ सकते हैं। इसलिए मेकअप करने से पहले आपको प्राइमर अपनी स्किन पर जरुर लगाना चाहिए। ये आपके चेहरे की त्वचा को एक बराबर कर देगा जिससे आपकी पिक्चर्स अच्छी आएंगी।
मेट मेकअप ही करें- हालांकि लड़कियां ये सोचती हैं कि शिमर और शाइन मेकअप में वो ज्यादा खूबसूरत देखेंगी वैसे ऐसा होता ही है लेकिन कैमरा के फ्लैश की वजह से ऐसा मेकअप आपकी तस्वीरों को बिगाड़ देता है। इसलिए आप अगर प्री वेडिंग फोटोशूट करवाने जा रही हैं तो सिर्फ मेट मेकअप ही करें इसमें आपकी तस्वीरें नेच्यूलर और अच्छी आएंगी।
Image Courtesy: Pxhere.com
कॉनट्योर करें– कैमरा के आगे कॉन्टयोर किए हुए चेहरे की पिक्चर्स किसी हीरोइन से कम नहीं आती। कॉन्ट्योर आपके चेहरे के फीचर्स जैसे नाक, चीक बोन्स, जॉलाइन सबको इस तरह से हाइलाइट करता है कि आपका चेहरे इसमें पतला और चेहरे के फिचर्स शार्प नज़र आते हैं।
Image Courtesy: Pxhere.com
मेकअप की परत ना बनाएं- कुछ लड़कियां बेस्ट मेकअप करने के बारे में जब सोचती हैं तो वो चेहरे पर बिना सोचे समझे प्राइमर, फाउंडेशन, पाउडर, ब्लश सब लगा लेती हैं इतना ही नहीं कॉन्ट्योर करने के बारे में तो ज्यादातर लड़कियों को पता भी नहीं होता इसलिए उनके चेहरे पर मेकअप की हर परत अलग से नज़र आती है। जिस वजह से उनकी प्री वेडिंग पिक्चर्स बिगड़ जाती हैं। तो आप मेकअप ऐसा ही करें जिसमें आपका चेहरा नेच्यूरली ब्यूटीफुल लगे।
फोटोशूट से पहले सेल्फी क्लिक करें- अच्छे फोन के कैमरा से भी जब आप पिक्चर्स क्लिक करेंगी तो आपको ये समझ आ जाएगा कि आपका मेकअप कितना परफेक्ट है। अलग-अलग एंगल से सेल्फी क्लिक करके आप अपने मेकअप को पूरी तरह से चेक करने के बाद भी प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए जाएं इससे आपको पता भी होगा कि आपका मेकअप कितना सही हुआ है और कौन सा एंगल कैमरा में ज्यादा अच्छा आएगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों