कश्मीर हो या फिर लद्दाख कम पैसों में ऐसे कराए प्री वेडिंग शूट

कश्मीर की वादियों में भला कौन अपने लाइफ पार्टनर के साथ फोटोशूट कराना नहीं चाहेगा लेकिन लाख रुपये का बजट प्री वेडिंग शूट के लिए बना पाना मुश्किल हो जाता है।

pre wedding shoot

कश्मीर की वादियों में भला कौन अपने लाइफ पार्टनर के साथ फोटोशूट कराना नहीं चाहेगा लेकिन लाख रुपये का बजट प्री वेडिंग शूट के लिए बना पाना मुश्किल हो जाता है। लद्दाख, कश्मीर, ऋषिकेश और राजस्थान ऐसी जगहें हैं जहां कि प्री वेडिंग शूट की फोटोज बहुत खूबसूरत लगती हैं। इन्हें देखने वाला अपनी नजर इन पर से हटा ही नहीं पाता है।

अगर आप भी डेस्टिनेशन प्री वेडिंग शूट करवाना चाहती हैं और वो भी कम बजट में तो इसके लिए आप इस एडवाइस को फॉलो कर सकती हैं। Picformers के प्रोफेशनल फोटोग्राफर गगन दीप का कहना है कि आजकल डेस्टिनेशन फोटोशूट का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है कि लेकिन कुछ लोग इसे ओवर बजट का मानकर इसके ऑप्शन की तरफ देखते तक नहीं हैं।

गगन दीप ने डेस्टिनेशन प्री वेडिंग शूट को लेकर ऐसी एडवाइस दी जिसके जरिए आप कम बजट में भी डेस्टिनेशन प्री वेडिंग शूट करा सकती हैं।

कम बजट में प्री वेडिंग शूट

आप अगर कम बजट में प्री वेडिंग शूट कराना चाहती हैं तो आप किसी भी प्रोफेशनल फोटोग्राफर से ऐसा पैकेज ले सकती हैं कि जिसमें वो कुछ कपल्स को डेस्टिनेशन प्री वेडिंग शूट में साथ ले जाते हैं और उनका शूट अलग-अलग टाइम पर करते हैं। इसके साथ ही गगन दीप ने बताया कि पहले अगर आपको डेस्टिनेशन वेडिंग शूट कराना होता था तो आपका खर्च 70 से 80 हजार तक आ जाता था लेकिन आजकल वो चार कपल्स को साथ में ले जाते हैं जिस कारण ट्रैवलिंग का खर्चा और लोकेशन पर शूट कराने का खर्चा डिवाइड हो जाता है। मतलब आप 40 से 50 हजार में कश्मीर और लद्दाख जैसी जगहों पर प्री वेडिंग शूट करा सकती हैं।

pre wedding shoot

लद्दाख प्री वेडिंग शूट

लद्दाख में प्री वेडिंग शूट के लिए कई ऐसी जगहें हैं जिन्हें अगर आप एक बार देख लें तो शायद ही आप यह नजारा कभी भूल पाएंगी। इन खूबसूरत जगहों पर उंचे-उंचे पहाड़, नीले साफ पानी की झीलें और भी कई खूबसूरत नजारें...कपल्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

Read more: ज्यादा फेमस नहीं हैं लेकिन लद्दाख की ये 5 जगहें देख कहीं खो जाएंगी आप

pre wedding shoot

राजस्थान प्री वेडिंग शूट

जब बात प्री वेडिंग फोटोशूट की हो रही है तो राजस्थान का नाम ना लिया जाए ये तो मुमकिन ही नहीं है। यहां स्थित खूबसूरत हवेलियां, मीलों दूर तक फैला रेगिस्तान,मीनारे, किले आदि आपके फोटो शूट को खूबसूरत बना देंगे।

Read more: राजस्थान में जयपुर ही नहीं उदयपुर की ये 5 जगहें हैं देखने लायक

inside

जम्मू-कश्मीर प्री वेडिंग शूट

जम्मू-कश्मीर प्री वेडिंग शूट के लिए काफी मशहूर जगह है, यहां बर्फबारी और बारिश के बाद कुदरती रूप से यह और भी मनमोहक जगह बन जाती है। हिमालय की गोद में बसा, जम्मू-कश्मीर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनिया भर में अपना एक खास मुकाम रखता है। हाउसवोट से भरी डल झील की अपनी ही एक खूबसूरती है। श्रीनगर के चि नार के पेड़ और कश्मीरी शाल और लालचौक वि श्वप्रसिनद्ध हैं। आप चाहें तो आप गुलमर्ग भी जा सकती हैं, ये एक खूबसूरत हिल स्टे शन है। फूलों के प्रदेश के नाम से मशहूर यह स्थाहन बारामूला जिले में स्थित है। यहां के नजारे बहुत ही सुन्दर और मनमोहक हैं, यहां चारो तरफ दूर दूर तक बर्फ ही बर्फ दिखाई देती है जो बहुत ही सुन्दर दिखती है ऐसा लगता है मानो किसी ने पूरे में रूई बिछाई हो।

pre wedding shoot

ऋषिकेश प्री वेडिंग शूट

आप ऋषिकेश को भी अपनी प्री वेडिंग शूट डेस्टिनेशन बना सकती हैं यहां के खूबसूरत नजारों के बीच फोटो बहुत सुंदर आती हैं। यहां लक्ष्मण झूला बहुत फेमस है और यहां पर किया गया शूट किसी भी कपल को हमेशा याद रहता है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP