अगस्त के पहले रविवार को हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस बार 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे पड़ रहा है। इस खास मौके पर हर कोई अपने दोस्तों को गिफ्ट देता है। लेकिन स्कूल बच्चों को गिफ्ट देने में बहुत परेशानी होती है। दरअसल, माता-पिता इन चीजों में खास इंट्रेस्ट नहीं लेते हैं, इसलिए वह उन्हें गिफ्ट खरीदने के लिए पैसे नहीं देते। अगर आपको भी अपने दोस्त को गिफ्ट देना है, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि क्या दिया जाए, तो यह आर्टिकल काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको घर में खराब पड़ी चीजों से गिफ्ट बनाने के कुछ टिप्स बताएंगे। आप इसे बिना खर्चे के घर पर ही तैयार कर सकते हैं।
हैंडमेड कार्ड
दोस्तों को गिफ्ट देने के लिए इससे अच्छा उपाय और कुछ नहीं हो सकता। ये सबसे आसान और सस्ती चीज हैं, जो आप अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं। इससे आप घर पर ही सजा सकते हैं। घर में पड़े खराब बटन, मोती, रंग-बिरंगी रस्सी और सूट में यूज होने वाले लेस और लटकन का इस्तेमाल करके भी आप इसे सजा सकते हैं।
इसे बनाना बेहद आसान होता है। आप इसमें अपने दोस्त के साथ बिताए हुए पलों को जिक्र कर सकते हैं। माता-पिता अगर बच्चों को पैसे नहीं दे सकते हैं, तो वह इसे बनाने में अपने बच्चों की मदद कर सकते हैं।
माचिस के डिब्बो से बनाएं गिफ्ट
अगर आपकी दोस्त को गुड़िया से खेलना पसंद है, तो आप उनके लिए खाली माचिस के डिब्बों से चीजें बना सकते हैं। माचिस के डिब्बों से गुड़िया के लिए चेयर, घर और टेबल तैयार किया जा सकता है। इन चीजों को आप फेविकोल और रंग-बिरंगे पेपर से सजाएं। जब यह बनकर तैयार हो जाए, तो इसे ऑनलाइन शॉपिंग में मिलने वाले डिब्बों में भरकर पैक कर दें। अब आप इसे गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। यकीन मानिए इसे देखकर आपकी दोस्त बेहद खुश हो जाएगी। ये गिफ्ट आइडिया आपके काम आएंगे।
इसे भी पढ़ें- Best Gifts For Friends: फ्रेंडशिप डे के मौके पर दोस्तों को तोहफे में दिए जा सकती हैं ये चीजें, कम बजट में मिलेगा बेस्ट गिफ्ट
घर पर ही तैयार करें ब्रेसलेट
अगर आपकी दोस्त को सजने सवरने का शौक है, तो आप घर पर ही उसके लिए ब्रेसलेट तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी मम्मी से कोई खराब सूट लेकर उसमें से मोतियां और लटकन निकाल लें। फिर इन्हें एक रस्सी और रबड़ में गूथ कर तैयार करें और अपने दोस्त को गिफ्ट करें।
इसे भी पढ़ें- Friendship Day Gifts: अपनी दोस्ती की नीव को करें और भी स्ट्रांग अपने दोस्त को ये गिफ्ट्स देकर
स्टोन बॉक्स तैयार करें
आप अपने दोस्तों को पत्थरों का बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं। रंग-बिरंगे और अलग डिजाइन वाले पत्थर को संभालकर रखना, कई बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद होता है। इसे वह कलेक्ट करना पसंद करते हैं। अगर आपके दोस्तों को भी ऐसी चीजें पसंद है, तो आप इसे खोज कर इकट्ठा कर लें और अपने दोस्त को गिफ्ट करें। अगर आपको पत्थर अलग नहीं मिलते हैं, तो आप एक कांच की बोतल में छोटे-छोटे पत्थरों को पेंट कलर से रंगकर बोतल में भर के गिफ्ट कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik,5-Minute Crafts Videos_youtube
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों