बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्रीज के अलावा अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी बहुत ही ज्यादा एक्टिव हो गए हैं और यहां जो कंटेंट बनाया जा रहा है वहां महिलाओं का रोल बिलकुल ही अलग है और नयापन देखने को मिल रहा है। इस नए रूप में इंडस्ट्री की अलग-अलग एक्ट्रेसेस बहुत ही बेहतरीन किरदार निभा रही हैं और अब महिलाएं सिर्फ ग्लैमर या फिर हीरो का लव इंट्रेस्ट बनने के लिए ही फिल्मों में नहीं है। इसी विषय पर चर्चा करने के लिए हरजिंदगी की कंटेंट हेड मेघा मामगेन के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में अलग-अलग स्ट्रॉन्ग वुमेन का रोल निभा रहीं एक्ट्रेसेस ने बात की।
इस राउंडटेबल में रसिका दुग्गल, शहाना गोस्वामी, अक्शा पर्दासनी, अदिति पोहनकर और तान्या मनिकतला शामिल हुईं। इन सभी एक्ट्रेसेस ने स्टीरियोटाइप रोल्स नहीं बल्कि कुछ अलग करने की कोशिश की है और इन सभी के किरदार असल जिंदगी के किरदारों से जुड़े महसूस होते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इन सभी ने क्या कहा इस राउंड टेबल में।
सबसे पहला सवाल जो इन एक्ट्रेसेस से पूछा गया था वो ये था कि जिस तरह से आज का माहौल है उसमें क्या आप फीमेल कैरेक्टर्स में बदलाव देखती हैं। इसपर शहाना गोस्वामी का कहना था कि बदलाव मेल कन्ज्यूमर में भी बदलाव आया है। पर यहीं रसिका दुग्गल का कहना था कि, 'कई बार किसी सीरीज को देखकर ऐसा लगता है कि राइटर को बोला गया है कि महिला को अग्रेसिव बनाओ वर्ना वो लगेगी नहीं कि स्ट्रॉन्ग है, ऐसा कई बार घरों में भी होता है जहां वर्किंग वुमन को कहा जाता है कि अगर अग्रेसिव नहीं बनोगी तो पीछे रह जाओगी।'
इसे जरूर पढ़ें- Exclusive: 'मिर्जापुर' और 'अ सूटेबल ब्वॉय' में अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाली रसिका दुग्गल से खास बातचीत
हरजिंदगी की कंटेंट हेड मेघा मामगेन ने इस राउंडटेबल में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल पूछा कि क्या राइटर्स पर ये बर्डन होता है कि उन्हें सब कुछ सही ही करना है और इसकी वजह से उनकी क्रिएटिविटी पर भी असर पड़ता है। इसपर अक्शा पर्दासनी का कहना है कि, 'एक लंबे समय तक राइटर्स, कंटेंट क्रिएटर्स, ऑडियंस मेल प्रोटैगनिस्ट वाली शो और फिल्में देखती रही है ऐसे में नैरेटिव बदला गया है कि मेल प्रोटैगनिस्ट को सामने किया जाए। कभी-कभी राइटर्स को ऐसा लगता भी है कि महिलाओं को आगे करना चाहिए तब भी वो बदलते हैं ताकि मेल को आगे बढ़ाया जाए।' इसपर रसिका का कहना है कि, 'कई बार हमारी रेफरेंसेस भी इतनी सेक्शुअलाइज की गई है कि हमारे लिए मुश्किल हो गया है। कई बार ऑन पेपर चीज़ें बहुत अच्छी होती हैं और वो असल में दिखने में बहुत अलग हो जाती हैं।'
नेटफ्लिक्स की सीरीज 'SHE' में अदिति ने एक ऐसा ही किरदार निभाया था जिसमें वो पुलिस ऑफिसर भी थीं और उन्हें सेक्शुअलाइज भी किया गया था ये उनके लिए कितना मुश्किल था ये बात उन्होंने बताई अदिति का कहना था कि, 'ये यकीनन बहुत चैलेंजिंग रोल था। इम्तियाज अलि के साथ ने काफी मदद की, इस कैरेक्टर को गलियों में घूमना था, किसी के लिए परेशान होना था और उसे कहीं न कहीं सप्रेस फील हो रहा था। हमें सिखाया ही ये जाता है कि लड़कियों को कैसे चलना, उठना बैठना चाहिए ताकि वो सप्रेस रहें, लेकिन लड़कों के लिए ये नहीं है।'
इसी तरह से रसिका दुग्गल और तान्या मनिकतला ने भी अपने-अपने किरदारों के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने जिस तरह का रोल निभाया है और जैसा सब वो करती आ रही हैं वो उनके लिए कितना अहम था और कैसे उन्होंने इसके लिए तैयारी की।
तान्या, शहाना और रसिका तीनों ही 'अ सूटेबल ब्वॉय' में साथ दिखने वाली हैं और इसमें बहुत से स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर्स मौजूद हैं।
पुराने जमाने की महिला कैरेक्टर्स जैसे 'मदर इंडिया' को हमेशा हिरोइन होना पड़ता था जहां वो सारी मुश्किलें सहकर भी आगे बढ़ती थीं, लेकिन आज के कैरेक्टर्स बदल गए हैं और इन कैरेक्टर्स के बारे में क्या कहा जा सकता है। इसपर शहाना गोस्वामी का कहना था कि, 'ये सिर्फ महिलाओं के साथ नहीं पुरुषों के साथ भी हुआ है। जो बदला है वो ये कि स्टोरीटेलिंग में कुछ अलग लाने की जरूरत महसूस हुई। ये सभी कैरेक्टर्स के साथ है। अब पुरुषों के भी ऐसे कैरेक्टर्स दिखाए जा रहे हैं जो सिर्फ हीरो ही नहीं है।'
इसे जरूर पढ़ें- मिसमालिनी और मंजुलिका अग्रवाल, मां-बेटी ने समाज से ज्यादा एक दूसरे पर भरोसा कर बनाया अनोखा रिश्ता
मेघा मामगेन ने बहुत ही अच्छा सवाल किया कि क्या अलग-अलग किरदारों की जरूरत ने लोगों के लिए दरवाज़े खोल दिए हैं? इसपर अदिति का कहना था कि, 'अब स्क्रिप्ट ही सबसे बड़ी है। अब कोई ये नहीं कहता कि तुम पतली हो, मोटी हो, बाल छोटे हैं तो तुम हिरोइन नहीं बन सकती हो।'
तान्या का भी यही कहना था कि अब कोई पिक्चर परफेक्ट नहीं दिखते हैं तो फिर ऐसी लाइफ दिखाने का क्या मतलब है कि आप परफेक्ट हो। इसी पर आश्का का कहना था कि समय के साथ-साथ पिक्चर परफेक्ट दिखने और किरदारों के होने की जरूरत कम हो गई है। अब लोग परफेक्शन नहीं लाइफ देखना चाहते हैं।
'मोहरा' की रवीना हो या फिर 'वीरे दी वेडिंग' की लड़कियों का प्रोफेशन क्या है उसपर इतना ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्टोरीटेलिंग में ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है और महिलाओं के काम पर भी ध्यान दिया गया है। इस बारे में भी इस राउंड टेबल में बात की गई है।
इस पूरी चर्चा में फीमेल सेंट्रिक कैरेक्टर्स और उनके बदलाव के बारे में बात हुई और अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म की नई कहानियों को देखकर अच्छा महसूस करती हैं तो ये पूरा वीडियो आपको बहुत पसंद आएगा।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।