Exclusive: वेब सीरीज 'फ्लेम्‍स' की इशिता और 'अ सूटेबल ब्वॉय' की लता, एक्‍ट्रेस तान्‍या मानिकतला से खास बातचीत

एक्‍ट्रेस तान्‍या मनिकतला से खास बातचीत में हम ने जाना कि चर्चित अपकमिंग वेब सीरीज 'अ सूटेबल ब्वॉय' में उनका किरदार कैसा है और उन्‍हें यह कैसे मिला। 

flames web series actress tanya maniktala hz exclusive interview

एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री में कलकारों की कमी नहीं है। यहां आपको एक से बढ़ कर एक कलाकार और उनका हुनर देखने को मिलेगा। मगर न्‍यूकमर्स पर हमेशा से ही सभी की नजरें अटक जाती हैं। खासतौर पर जब न्‍यूकमर एक्‍ट्रेस तान्‍या मानिकतला जैसा एक्स्ट्राऑर्डिनरी हो। हम बात कर रहे हैं फेमस वेब सीरीज 'फ्लेम्‍स' की क्‍यूट सी 'इशिता' के बारे में, जो जल्‍द ही हमें मशहूर डायरेक्टर मीरा नायर की ड्रामा सीरीज 'अ सुटेबल बॉय' में नजर आएंगी।

तान्‍या एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री में नई हैं, मगर उनके अभिनय का हुनर देख कर कोई भी उनकी तुलना किसी टॉप बॉलीवुड एक्‍ट्रेस से कर सकता है। अपनी पहली ही वेब सीरीज 'फ्लेम्‍स' में उन्‍होंने शानदार एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीत लिया था। खासतौर पर वेब सीरीज 'फ्लेम्‍स' में अपने किरदार को खूबसूरती से निभा कर तान्‍या ने यूथ्‍स के दिल में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है।

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्‍स पर 23 अक्‍टूबर से वेब सीरीज 'अ सुटेबल बॉय' शुरू होने वाली है। राइटर विक्रम सेठ के उपन्‍यास पर आधारित इस सीरीज में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस तब्‍बू और ईशान खट्टर के साथ तान्‍या मानिकतला भी मुख्‍य किरदार में हैं। इस सीरीज में 70 साल पुराने भारत की तस्‍वीर दर्शाई गई है, जो आज भी प्रासंगिक लगती है। इस तस्‍वीर में रंग भरने वालों में से एक 'लता मेहरा' भी है। तान्‍या ने इस वेब सीरीज में लता मेहरा का किरदार निभाया है। अपने इस किरदार के बारे में तान्‍या ने हरजिंदगी की कंटेंट हेड मेघा मामगेन से खास बातचीत की।

इसे जरूर पढ़ें: Exclusive: 'मिर्जापुर' और 'अ सूटेबल ब्वॉय' में अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाली रसिका दुग्गल से खास बातचीत

a suitable boy  actress tanya maniktala hz exclusive interview

लता का किरदार

वेब सीरीज 'अ सुटेबल बॉय' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इस ट्रेलर में तान्‍या 'लता मेहरा' के किरदार में बेहद नेचुरल और खूबसूरत नजर आ रही हैं। अपने इस किरदार के बारे में तान्‍या बताती हैं, 'मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझे कभी इस तरह का किरदार निभाने को मिलेगा। मैं असल जिंदगी में लता मेहरा के किरदार से काफी अलग हूं। मगर मैंने लता मेहरा को अंदर से महसूर किया और इस किरदार की मासूमियत और अंदाज को खुद में ढालने की कोशिश की।'

आपको बता दें कि इस सीरीज में लता मेहरा का किरदार एक ऐसी लड़की का है, जिसकी मां उसके लिए परफेक्‍ट लड़का तलाश रही है। इस दौरान लता को प्‍यार भी होता है, एक बार नहीं बल्कि दो बार। मगर लता की मां कभी धर्म का हवाला देते हुए तो कभी लड़के की पर्सनालिटी पर सवाल उठाते हुए लता की पसंद को ठुकरा देती है। इस पूरी सीरीज में लता मेहरा का किरदार जितनी मासूमियत में लिपटा हुआ है, उतना ही आज के दौर में भी प्रासंगिक नजर आ रहा है। तान्‍या के फ्रेश लुक और भोली सूरत से इस किरदार को और भी नयापन मिल गया है।

इसे जरूर पढ़ें: Netflix पर रिलीज़ हुई वुमन सेंट्रिक मूवी

a suitable boy web series actress tanya maniktala hz exclusive interview

कैसे मिली यह वेब सीरीज

क्षेत्र कोई भी हो न्‍यूकमर्स को एक फायदा जरूर मिलता है,वह यह कि उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं होता और पाने के लिए बहुत कुछ होता है। तान्‍या भी इस बात पर बहुत विश्‍वास रखती हैं। मगर अपने करियर के शुरुआती समय के बारे में वह बताती हैं, 'मै उतनी पिक्‍चर पर्फेक्‍ट नहीं हूं। इसलिए मुझे हमेशा किसी ऑडिशन के बारे में सोच कर या वहां जाकर ऐसा लगता था कि मेरा कुछ नहीं हो सकता क्‍योंकि मुझ से ज्‍यादा खूबसूरत चेहरे एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री में मौजूद हैं। मगर जब मुझे 'अ सुटेबल बॉय' का ऑफर मिला तो एक बात समझ में आ गई कि अगर कोई आपके अंदर की सच्‍चाई को समझ ले तो फिर इसके बाद आपको और कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। बस आपको किरदार को समझना है और अपना बेस्‍ट देना। मैने भी वही किया।'

गौरतलब है, वेब सीरीज 'अ सुटेबल बॉय' से पहले तान्‍या को वेब सीरीज 'फ्लेम्‍स' में भी देखा जा चुका है। यह वेब सीरीज एक लव स्‍टोरी पर बेस्‍ड थी और इसमें तान्‍या ने एक कॉलेज गर्ल की भूमिका निभाई थी, जिसे काफी पसंद किया गया था। अब दर्शकों को इंतजार है कि तान्‍या लता मेहरा के किरदार के साथ कितना इंसाफ करती हैं। हरजिंदगी की तरफ से हम तान्‍या को उनकी नई वेब सीरीज 'अ सुटेबल बॉय' के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP