Exclusive: 'मिर्जापुर' और 'अ सूटेबल ब्वॉय' में अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाली रसिका दुग्गल से खास बातचीत

रसिका दुग्गल ने 'मिर्जापुर' में तो आपका दिल जीत लिया होगा, लेकिन कास्टिंग के बाद उनके मन में क्या ख्याल आया था चलिए ये भी जान लेते हैं। 

Exclusive rasika dugal

इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का बोलबाला है और जमाना वेब सीरीज का चल रहा है। हमारी उंगलियों के एक क्लिक पर न जाने कितनी ही वेब सीरीज मौजूद हैं जिन्हें देखकर हम अपना टाइम पास कर सकते हैं, लेकिन उन सभी में से कुछ हमारी फेवरेट बन जाती हैं और उनके किरदार हमें खासतौर पर पसंद आते हैं। ऐसी ही एक सीरीज आई थी 'मिर्जापुर' जिसमें वैसे तो कई रोचक किरदार थे, लेकिन बीना त्रिपाठी का किरदार बहुत ही अलग था। बीना त्रिपाठी यानि रसिका दुग्गल ने अपने किरदार के साथ पूरा जस्टिस किया और अब वो 'मिर्जापुर' के नए सीजन और 'अ सूटेबल ब्वॉय' के साथ एक बार फिर से दिखने वाली छोटे पर्दे पर।

अपनी इन्हीं दोनों आने वाली सीरीज को लेकर रसिका दुग्गल ने हरजिंदगी की कंटेंट हेड मेघा मामगेन से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी सीरीज को लेकर कुछ बातें बताईं और ये भी शेयर किया कि कौन सा किरदार उनके ज्यादा करीब है। रसिका दुग्गल दिल्ली यूनिवर्सिटी से लेकर मायानगरी के गलियारों तक तो पहुंच गईं, लेकिन यहां के सफर में भी कुछ खट्टी-मीठी यादें उनके साथ जुड़ गईं। आइए जानते हैं हरजिंदगी के इस स्पेशल इंटरव्यू में क्या कहा रसिका ने।

अलग-अलग कैरेक्टर्स को एक्सप्लोर करने के बारे में रसिका दुग्गल का है या ख्याल-

रसिका दुग्गल ने अपने करियर में कई रोल्स निभाए हैं और उनके कैरेक्टर्स हमेशा लीग से हटकर रहे हैं। उनके बारे में रसिका कहती हैं कि, 'जब आप ऐसे कैरेक्टर्स मिलते हैं जिसके बारे में लोग नहीं जानते हों या आपने कभी उसको एक्सप्लोर नहीं किया हो तो चीज़ें ज्यादा इंट्रस्टिंग हो जाती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को और आपको खुद को ये नहीं पता होता है कि आपका ये साइड भी है। तब आपको ऐसा लगता है कि मेरा ये साइड शायद मेरी लाइफ जर्नी या कंडीशनिंग की वजह से उभर कर नहीं आया है। 'मिर्जापुर' सीरीज की बीना त्रिपाठी का किरदार कुछ ऐसा ही है जहां मुझे कुछ अलग लगा।'

suitable boy

इसे जरूर पढ़ें- अपने आप में एक हिल स्टेशन है मिर्जापुर, इन जगहों पर मिलेगा उत्तराखंड जैसा मजा

मिर्जापुर की बीना त्रिपाठी बनने से पहले रसिका के मन में आते थे ये ख्याल-

रसिका दुग्गल ने हरजिंदगी को बताया कि जब उनकी कास्टिंग बीना त्रिपाठी के रोल के लिए हो गई थी तब उनके मन में क्या ख्याल आते थे। रसिका कहती हैं कि, 'बीना त्रिपाठी का रोल ऐसा ही अलग रोल था जिसे लेकर मेरे मन में कई बार ये ख्याल आया था कि मैं तो इस रोल को आसानी से कर लूंगी, लेकिन जब ये रोल मुझे ऑफर हो गया तो मुझे लगा कि कहीं उन्होंने गलत कास्टिंग तो नहीं कर ली है। मैं जब भी ऑफिस जाती थी तो डायरेक्टर के पास जाने से पहले मुझे लगता था कि क्या मुझे कुछ अलग तरह से ड्रेसअप करना चाहिए।'

rasika duggal a suitable boy

रसिका की पर्सनालिटी के बहुत करीब हैं ये किरदार-

रसिका दुग्गल की पर्सनालिटी के बहुत करीब हैं वो किरदार जो उन्होंने 'दिल्ली क्राइम' और 'अ सूटेबल ब्वॉय' में निभाए हैं। 'दिल्ली क्राइम' में रसिका का किरदार था नीती सिंह का और 'अ सूटेबल ब्वॉय' में रसिका सविता के किरदार में नजर आने वाली हैं। रसिका इसके बारे में बताती हैं कि, 'नीती के किरदार के दौरान मैंने अपने उस साइड को जाना जिसके बारे में शायद मैं भूल गई थी। ये वो आइडियलिज्म था जो मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी के दिनों में समझती थी और मैं ये सोचती थी कि मैं अपनी लगन और काम से दुनिया बदल सकती हूं। मेरा वो साइड इस किरदार में वापस जाग गया।'

रसिका दुग्गल ने हमें पर्दे पर अपनी अदाकारी का जौहर कुछ इस तरह से दिखाया है कि उनका हर रूप असली सा लगता है। जिस किरदार को वो निभाती हैं ऐसा लगता है कि वो उसी के लिए बनी हैं और उसी किरदार को वो बहुत अच्छे से निभाती हैं। भले ही वो बीना त्रिपाठी हों या फिर नीति सिंह उनका अपने किरदार के प्रति लगाव दिखता है और यही कारण है कि उन्हें देखना हम इतना पसंद करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Exclusive: पाठक ने Herzindagi को भेजे सबूत, इस तरह दबंगई से लड़कर कर रही हैं हज़ारों लोगों की समस्या का समाधान

अब जल्द ही 'मिर्जापुर 2' और 'अ सूटेबल ब्वॉय' में रसिका दिखने वाली हैं। ये दोनों ही सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में 23 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही हैं। जहां 'मिर्जापुर' में पहले ही रसिका अपना बेस तैयार कर चुकी हैं वहीं दूसरी ओर 'अ सूटेबल ब्वॉय' में उन्हें देखना एक ताज़ी हवा के झोंके की तरह होगा। दोनों ही सीरीज में रसिका के साथ बहुत ही अनोखी स्टारकास्ट मौजूद है और हमें दोनों की सीरीज का बेसब्री से इंतजार है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP