Netflix पर वुमन सेंट्रिक मूवी डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे रिलीज़ हो गई है। इस मूवी का रिव्‍यू जानने के लिए इस वीडियो को जरूर देखें।
Updated:- 2020-09-19, 13:16 IST
वुमन सेंट्रिक मूवीज की बात करें तो नेटफ्लिक्स में फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' रिलीज हो गई है जिसमें भूमि पेडणेकर और कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल में हैं। 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' के बाद अलंकृता श्रीवास्तव 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' लेकर आई हैं। लिपस्टिक अंडर माय बुर्का के ज़रिए अलंकृता ने महिला सशक्तिकरण का एक मजबूत संदेश दिया था। डॉली किट्टी ऐसे ही संदेशों का विस्तारीकरण है, लेकिन कहानी कहने का अंदाज इस बार काफी हल्का है। आइए इस वीडियो के माध्यम से इस मूवी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।