Safety tips for stray dogs rainy season: मानसून का मौसम एक तरफ ठंडक और सुकून लाता है, तो दूसरी तरफ कई अनचाही परेशानियां भी खड़ी कर देता है। इन्हीं में से एक गली के कुत्तों का अचानक आतंक बढ़ना भी है। मानसून और बारिश के मौसम में कु्त्तों का चिढ़चिढ़ा, गुस्सैल, गाड़ियों और बाइकों के पीछे दौड़ना भी शामिल है। साथ ही बारिश के मौसम में गली के कुत्तों के काटने के मामले भी बढ़ जाते हैं।
गली के अवारा कुत्ते हमें सुबह-शाम आते और जाते देखते हैं। कई बार तो पूंछ हिलाते हुए पास भी आ जाते हैं। लेकिन, फिर जैसे ही बारिश का मौसम आता है तो वही प्यार से देखने और पूंछ हिलाने वाले कुत्तों की आंखों में गुस्सा नजर आने लगता है। कई बार गली के कुत्ते बाइक और स्कूटी भौंकते हुए भागते हैं, जिसकी वजह से ड्राइव वाला भी डर जाता है। ऐसे में एक्सीडेंट की संभावना भी बढ़ जाती है। तो कभी बच्चों से लेकर बूढ़ों पर अचानक ही कुत्ते अटैक कर देते हैं और डॉगबाइट कर लेते हैं। लेकिन, हमारा आज का यह सवाल है कि आखिर क्यों मानसून में कुत्तों का आतंक बढ़ जाता है। आइए, इस सवाल का जवाब और सेफ्टी टिप्स यहां जानते हैं।
बारिश में कुत्तों के काटने और गुस्सा होने के पीछे की वजह मौसम, मीटिंग सीजन से लेकर एज यानी उम्र भी वजह हो सकती है। आइए, यहां जानते हैं कि क्यों मानसून में कुत्तों का आतंक बढ़ने के पीछे क्या-क्या वजह हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: पालतू कुत्ते को नहलाने के बाद भी आ रही है तेज बदबू? ये तरीके आ सकते हैं काम
इसे भी पढ़ें: मानसून में अपने पालतू जानवरों को फिट और खुश कैसे रखें? जानिए उनकी देखभाल के लिए एक्सपर्ट के सुझाव
कोई कुत्ता गलती से काट लेता है तो रेबीज का इंफेक्शन हो सकता है। वहीं, अगर कुत्ता काट ले तो सबसे पहले घाव को पानी और एंटीसेप्टिक लिक्विड से साफ करें, जिससे इंफेक्शन का खतरा कम हो सकता है। वहीं, इसके बाद तुरंत ही डॉकटर मिले।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।