herzindagi
how to keep your pets happy and healthy this monsoon know the expert tips

मानसून में अपने पालतू जानवरों को फिट और खुश कैसे रखें? जानिए उनकी देखभाल के लिए एक्सपर्ट के सुझाव

गर्मी के बाद जब मानसून आता है, तो हम सबको हरियाली और ठंडक अच्छी लगती है। लेकिन, यह बरसात का मौसम आपके प्यारे पालतू जानवरों के लिए हमेशा खुशनुमा नहीं होता। बारिश में नमी और पानी के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए, यह बहुत जरूरी है कि मानसून में आप अपने पेट्स का खास ध्यान रखें और उनकी सही तरीके से देखभाल करें। 
Editorial
Updated:- 2025-06-04, 11:41 IST

मानसून का मौसम केवल गर्मी से राहत लेकर नहीं आता है, बल्कि चारों तरफ हरियाली और ठंडक भी भर देता है। लेकिन, हमारे पालतू जानवर जैसे कुत्ते और बिल्लियों के लिए यह मौसम थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। दरअसल बारिश के दिनों में हवा में नमी बढ़ जाती है, रास्ते में कीचड़ भरा होता है और कीड़े-मकोड़े ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं। इसके अलावा, बारिश के मौसम में बादल काफी गरजते और बरसते हैं, जो कुछ पालतू जानवरों के लिए डर और स्ट्रेस का कारण भी बन सकते हैं। ऐसे में अगर पेट्स की सही से देखभाल न की जाए, तो उनकी सेहत और मूड पर बुरा असर पड़ सकता है। लेकिन थोड़ी सी देखभाल से आप अपने पालतू जानवरों के लिए मानसून के मौसम को खुशनुमा और मजेदार बना सकते हैं। 

बारिश के मौसम में पालतू जानवरों की देखभाल 

Monsoon Pet Care

Heal Your Paws की चीफ कस्टमर ऑफिसर और हेड सायकोलॉजिस्ट नंदिता सिक्का बताती हैं कि अगर मानसून में पालतू जानवरों की सही से देखभाल की जाए, तो यह सुहावना मौसम उनके लिए भी सुकून भरा और सुरक्षित बन सकता है। यहां कुछ आसान और जरूरी सुझाव दिए गए हैं, जिनको अपनाकर आप अपने डॉगी या कैटी को मानूसन में हेल्दी रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- घर में पालतू जानवर तो ये हैक्स आएंगे आपके बेहद काम

हर वॉक के बाद पैरों की सफाई करें

मानसून में जब आप अपन पेट्स को बाहर घुमाने लेकर जाएं, तो उसके पंजों को घर वापस आकर अच्छे से वॉश करें और फिर सुखाएं। इससे मिट्टी, नमी और बैक्टीरिया फैलने का डर कम रहता है और इन्फेक्शन का खतरा भी कम हो जाता है। 

बिस्तर हमेशा सूखा और आरामदायक रखें

बरसात के सीजन में पेट्स का बिस्तर हमेशा सूखा और आरामदायक रखें, क्योंकि नमी की वजह से उन्हें एलर्जी या इन्फेक्शन होने का डर बना रहता है। इसलिए उनके बैठने और सोने की जगह को हमेशा पूरी तरह से सूखा रखें 

सही ग्रूमिंग से बचाएं टिक्स और खुजली

मानसून के दौरान पालतू जानवरों को टिक्स यानी चिपकने वाले कीड़े बहुत परेशान कर सकते हैं। इन्हें दूर रखने के लिए रोजाना उन्हें नहलाएं और डॉक्टर के सुझाए गए  एंटी-फंगल शैम्पू इस्तेमाल करें।

नारियल तेल से करें हल्की मालिश

बारिश के मौसम में  हफ्ते में कम से कम एक बार नारियल तेल से अपने पालतू जानवरों के पंजों और कानों के पास की मालिश करें। 

प्यार और धैर्य से नहलाएं

हो सकता है बारिश के सीजन में आपका पेट्स नहाने में आनकानी करें, लेकिन आपको प्यार और धीरजे के साथ समय निकालकर उन्हें नहलाना होगा।

इसे भी पढ़ें- क्या आपके घर में भी है पालतू जानवर? ट्रेनिंग देने के लिए आजमाएं ये आसान तरीके

खेल, ट्रेनिंग और एक्टिविटी जरूरी है

Expert-Quote (13)

बारिश के कारण पेट्स बाहर ज्यादा नहीं जा पाते हैं, लेकिन आपको घर के अंदर ही उन्हें एक्टिव रखने के लिए गेम्स खिलाने चाहिए।  आप उनके साथ घर के अंदर ही टग-ऑफ-वॉर, फेच जैसे खेल खेल सकते हैं। आप फर्नीचर का इस्तेमाल करके छोटे-मोटे ऑब्सटेकल कोर्स भी बना सकते हैं। 

उनके बर्ताव पर ध्यान दें

आपके पालतू जानवर आपको बोलकर तो अपनी परेशानी नहीं बता सकते हैं। इसलिए आपको उनके खाने की आदतों और बर्ताव को देखकर समझना होगा। मानसून के दौरान आपको अपने पालतू जानवरों का थोड़ा ज्याद ध्यान रखने की जरूरत है ताकि वह खुश और सेहतमंद बन रहें। आजकल मार्केट में पालतू जानवरों के लिए रेनकोट, पंजे के लिए तौलिए आने लगे हैं। इन सभी चीजों का इस्तेमाल करके आप अपने पालतू जानवर के बारिश के मौसम में खास बना सकते हैं।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।