herzindagi
How to protect wheat from pests

मानसून आने से पहले गेहूं के ड्रम में डालें 2 रुपये की यह सफेद चीज, घुन और फफूंद से होगा बचाव

How to store wheat in monsoon season: बरसात के मौसम में अक्सर खाने-पीने की चीजें बहुत जल्दी नमी पाकर सीलने और खराब होने लगती हैं। इस मौसम में हमें सबसे ज्यादा अनाज की देखभाल करनी पडती है। यदि मानसून सीजन में अनाज को सही तरीके से स्टोर नही किया गया तो वो तुरंत सड़ने लगता है। ऐसे में आज हम आपको गेहूं को खराब होने से बचाने का एक आसान और सस्ता जुगाड़ बताने जा रहे हैं। इस एक मामूली सी चीज को गेहूं के ड्रम में डालते ही यह सालों तक खराब नही होगा।         
Editorial
Updated:- 2025-08-05, 14:27 IST

Wheat storage hacks in monsoon: बारिश का मौसम एक गृहिणी के लिए कई तरह की दिक्कतें लेकर आता है। इस मौसम में हमें सबसे ज्यादा खाद्य पदार्थों की देखभाल करने की जरुरत होती है। ताकि उसको सड़ने, सीलन और फफूंद लगने से बचाया जा सके। आपने देखा होगा मानसून सीजन शुरू होते ही चावल, दाल और गेहूं जैसे अनाजों में कीड़े और फफूंद लगने लगती है। जिसके चलते हमें उनकी सफाई करनी पड़ती है और ज्यादा खराब होने पर उन्हें फेंकना भी पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में गेहूं को बारिश के मौसम में खराब होने का एक सस्ता और आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इसकी मदद से आप गेहूं को खराब होने से बचा सकती हैं। इससे आपके पैसे और मेहनत दोनों बच जाएंगे। यह सफेद चीज को गेहूं में डालते ही उसमें कीड़े, घुन और फफूंद लगने का डर बिल्कुल नही रहेगा। दरअसल, गेहूं बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा नमी पकड़ता है। ऐसे में हमें बहुत सही ढंग से इसे स्टोर करना पड़ता है। आइए जान लेते हैं क्या है वो सस्ता जुगाड़ जो आपके गेहूं खराब होने से बचाएगा।

गेहूं को मानसून में खराब होने से कैसे बचाएं?

wheat store tips

मानसून का मौसम कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। ऐसे में यदि आपको गेहूं के खराब और सीलने की चिंता सताने लगी है तो आप एक चीज की मदद से इन्हें सुरक्षित रख सकती हैं। इस चीज का नाम चूना है। जी हां आप मामूली सी इस सफेद चीज की मदद से अपने गेहूं को खराब होने से बचा सकती हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि बारिश के मौसम में गेहूं के अंदर घुन और फफूंद लगने लगती है। इस दिक्कत को दूर करने में चूना आपकी मदद कर सकता है। आइए जानें कैसे आपको इसे गेहूं में डालना होगा।

पहला तरीका

How to protect wheat from insects

  • इसके लिए आपको एक बड़ा ड्रम लेना है।
  • इस ड्रम में सबसे नीचे आप तले में चूने के टुकड़े फैला दें।
  • इसके बाद एक अख़बार का टुकड़ा बिछाएं ताकि सभी चूने के टुकड़ें ढक जाएं।
  • अब आपको पूरा ड्रम गेहूं से भर देना है।
  • सबसे ऊपर की ओर अखबार बिछा दें।
  • और आखिर में ड्रम का ढक्कन अच्छी तरह बंद कर दें।
  • चूना आपके गेहूं घुन और फफूंद लगने से बचाएगा।

ये भी पढ़ें: Tips To Store Wheat: गेंहू को स्टोर करते वक्त ध्यान रखें ये 5 बातें, घुन-कीड़ों से लेकर सीलन से भी होगा बचाव

दूसरा तरीका

  • इसके अलावा आप एक सूखा हुआ ड्रम लें।
  • साथ ही आपके गेहूं भी धूप में सूखे हुए होने चाहिए।
  • अब आपको सभी गेहूं को ड्रम में भर देना है।
  • इसके बाद चूने के टुकड़ों को बराबर भागों में तोड़ लें।
  • करीब 8-10 टुकड़ों को किसी पतले कपड़े में बांधे।
  • अब इन पोटली को गेहूं के बीच में अलग-अलग जगहों पर दबा दें।
  • आखिर में ड्रम का ढक्कन बंद कर दें।

ये भी पढ़ें: गेहूं, दाल और चावल को लंबे समय तक स्‍टोर करने के लिए ये टिप्‍स अपनाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/amazon

फफूंद 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
बारिश के मौसम में गेहूं में घुन और फफूंद लगने से कैसे बचाएं?
बारिश के मौसम में गेहूं में घुन और फफूंद लगने से बचाने के लिए उसमें लौंग के टुकड़े डाल दें।
गेहूं में क्या डालने से कीड़े नहीं लगते हैं?
गेहूं में लहसुन या प्याज को सुखाकर डाल देने से उसमें कई सालों तक कीड़ें नहीं लगते हैं।
सूखे आटे को लंबे समय तक कैसे सुरक्षित रखें?
सूखे आटे को ज्यादा लंबे समय तक खराब होने से बचाने के लिए आप उसको नमी वाली जगह नही रखें और किसी एयर टाइट डिब्बे में रखकर फ्रिज में स्टोर करें।
मानसून सीजन में गेहूं को कैसे स्टोर करें ताकि खराब न हो।
इसके लिए आप मार्केट से चूना लाकर उसको या तो कपड़े में बांधकर डालें या फिर गेहूं के ड्रम में नीचे की ओर फैला दें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।