बारिश के समय अक्सर तेज बादल गरजने की आवाज आती है, जिसकी गड़गड़ाहट सुनकर कई लोग डर जाते हैं। इसके अलावा, कई बार बिजली गिरने से लोगों की मौत तक हो जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर बादलों के बीच यह घटना कैसे होती है? अगर नहीं, तो चलिए आज जानते हैं कि आसमान में बादलों के बीच गड़गड़ाहट क्यों होती है। साथ ही, बिजली कैसे बनती है यह भी जानेंगे।
बिजली कैसे बनती है?
पृथ्वी पर उपस्थित जल सूर्य की गर्मी से वाष्प के रूप में ऊपर की ओर उठता है और संघनित होकर बादलों के रूप में बदल जाता है। इन बादलों में पानी या हिम के बहुत महीन कण मौजूद होते हैं। हवा और पानी या हिमकणों के बीच घर्षण से ये कण आवेशित हो जाते हैं, जिससे बादलों के कुछ समूह धनात्मक आवेश वाले और कुछ ऋणात्मक आवेश वाले बन जाते हैं। इस तरह इनके आपस में टकराने पर तेज रोशनी की तरह लाखों वोल्ट की बिजली उत्पन्न होती है।
बादल क्यों गरजते हैं?
आसमान में जब बिजली पैदा होती है, तो बादलों के बीच जो जगह रहती है, वहां पर बिजली की धारा बहने लगती है, जिससे बिजली चमकते हुए दिखाई देती है। वहीं, इस दौरान बहुत अधिक मात्रा में गर्मी पैदा होती है, जिससे ये वायु फैलता है और इससे करोड़ों कण आपस में टकराते हैं। इसी कारण बादलों के बीच गड़गड़ाहट पैदा होती है, जिसे बादलों का गरजना कहते हैं।
इसे भी पढ़ें-Thunderstorm से खुद को सुरक्षित रखने के लिए रखें इन बातों का ध्यान
बिजली चमकने के बाद ही गड़गड़ाहट क्यों सुनाई देती है?
आपने देखा होगा कि बिजली की चमक और गड़गड़ाहट एक साथ नहीं होती है। बिजली की चमक पहले दिखती है और आवाज बाद में सुनाई देती है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि प्रकाश की गति ध्वनि से बहुत ज्यादा तेज होती है। दरअसल, प्रकाश की गति 30,0000 किलोमीटर प्रति सेकेंड होती है, जबकि ध्वनि की गति 332 मीटर प्रति सेकेंड होती है। यही कारण है कि बिजली का चमकना हमें पहले दिख जाता है, लेकिन इसकी आवाज बाद में सुनाई देती है।
इसे भी पढ़ें-बारिश के मौसम में घर से बाहर हैं या अंदर, जानें आसमान से बिजली गिरे तो क्या करना चाहिए?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों